दोस्तों आज हम एक powerful संदेश पर चर्चा करेंगे जिसका नाम है, धर्मी का मुंह तो जीवन का सोता है | Motivational hindi msg आइये देखें कैसे.
धर्मी का मुंह तो जीवन का सोता है | Motivational hindi msg

धर्मी का मुंह तो जीवन का सोता है…यह वचन बाइबिल के (नीतिवचन 10:11) से लिया गया है.
मुंह से निकलने वाले शब्दों में अर्थात हमारी जुबान में बड़ी सामर्थ्य है बाइबिल के अनुसार, जीभ के वश में मृत्यु और जीवन दोनों होते हैं, और जो उसे काम में लाना जानता है वह उसका फल भोगेगा. (नीतिवचन 18:21)
परमेश्वर ने धर्मी जनों के मुंह में ऐसी ही सामर्थ्य दी है. क्योंकि लिखा है धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है. (याकूब 5:16)
धर्मी कौन है ?
पवित्रशास्त्र के अनुसार हम जिन्होंने प्रभु यीशु पर विश्वास किया है और उसे अपना उद्धारकर्ता करके ग्रहण किया है वो धर्मी ठहरते हैं.
उसने हमारे जाने अनजाने सारे पापों के लिए स्वयं को क्रूस पर बलिदान दिया. जिससे हर विश्वास करने वाले धर्मी ठहर सकें.
इसलिए हम अपने कर्मों से धर्मी नहीं हुए बल्कि प्रभु के निर्दोष बलिदान के कारण धर्मी ठहरे हैं. (गलतियों 2:16)
यीशु मसीह ने मरे हुए लाजर को कहा, लाजर बाहर आ (यूहन्ना 11:43)
यीशु मसीह ने अपने मुंह के शब्दों की सामर्थ का इस्तेमाल किया और चार दिनों से मरे हुए लाजर की कब्र के पास जाकर अपने चेलों और लोगों के सामने बड़े शब्द से पुकारकर कहा, लाजर बाहर आ….
और जो मर गया था, वह कफन से हाथ पांव बन्धे हुए निकल आया और उसका मुंह अंगोछे से लिपटा हुआ तें यीशु ने उन से कहा,
उसे खोलकर जाने दो. यह घटना बताती है कि परमेश्वर की सामर्थ में विश्वास के साथ बोलने में मृत्यु में भी जीवन आ सकता है.
इस सिद्धांत को सेना के सूबेदार ने भी समझा था (मत्ती 8:8)
सूबेदार का एक सैनिक जब बहुत बीमार था तो उस सूबेदार ने जाकर प्रभु से विनती की, कि उसके बीमार सैनिक को चंगाई मिल जाए
जब प्रभु यीशु उसके साथ चलने को तैयार हुए तब उसने कहा प्रभु आप केवल अपने मुंह से चंगाई कह दीजिये और मेरा दास सैनिक चंगा हो जाएगा.
यह बात सुनकर प्रभु यीशु बहुत ही खुश और आश्चर्य चकित हो गए कि इस सूबेदार ने इस सिद्धांत को समझ लिया है.
इस सिद्धांत को संत पतरस ने इस्तेमाल किया (प्रेरित 3:1-8)
पतरस और यूहन्ना दोनों आराधना करने के लिए आराधनालय की ओर जा रहे थे और उसके फाटक जिसका नाम था सुन्दर द्वार
जहाँ लोग एक जन्म के लंगड़े को लाकर बैठा दिया करते थे ताकि वह लोगों से भीख मांगकर अपना जीवन यापन करे.
जब यह लंगड़ा व्यक्ति यूहन्ना और पतरस की ओर बड़ी चाह से देख रहा था उसी समय पतरस ने इस सिद्धांत को इस्तेमाल करते
हुए बड़े विश्वास से कहा सोना चांदी तो मेरे पास नहीं है लेकिन मैं तुझे प्रभु यीशु मसीह के नाम से कहता हूँ…
उठ और खड़े हो जा उसी समय चमत्कार हुआ और उसके पैरो और टखनो में बल आ गया…
और वह अपने पैरों पर खड़ा होकर और उछलते कूदते हुए परमेश्वर की महिमा करने लगा.
यह बताता है जब हम प्रभु यीशु मसीह के नाम से बोलते हैं तब उसमें परमेश्वर का अधिकार और सामर्थ्य होता है.
इसी सिद्धांत को संत पौलुस ने भी इस्तेमाल किया (प्रेरित 14:10)
लुस्त्रा नगर में एक जन्म से लंगड़ा व्यक्ति था, संत पौलुस जब उपदेश दे रहे थे तब उस समय वह लंगड़ा व्यक्ति भी सुन रहा था
और तब पौलुस ने उसकी ओर टकटकी लगाकर देखा और विश्वास के साथ ऊंचे शब्द से कहा,
अपने पांवों के बल सीधा खड़ा हो: तब वह उछलकर चलने फिरने लगा.
इस सिद्धांत को हम कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ? (मत्ती 12:34)
प्रभु यीशु मसीह ने कहा, जो मन में भरा है, वही मुंह पर आता है. (मत्ती 12:34)
यदि हम अपने मन को वचनों से भर लेते हैं तो हमारे मुंह से परमेश्वर के वचन ही निकलेंगे.
और विश्वास भी परमेश्वर के वचन को सुनने से ही आता है. जब हम परमेश्वर के वचन को बहुत पढ़ते हैं तो वचन में जड़ पकड़ने लगते हैं.
और इस रीती से परमेश्वर का वचन हमारे शब्दों को भी पवित्र और सामर्थी बनाने लगता है.
विश्वास से बोलें, भय से नहीं (2 कुरु. 3:14)
इसलिये कि हम में वही विश्वास की आत्मा है, (जिस के विषय मे लिखा है, कि मैं ने विश्वास किया, इसलिये मैं बोला) सो हम भी विश्वास करते हैं, इसीलिये बोलते हैं.
यीशु मसीह के नाम से प्रार्थना और विश्वास के साथ बोलें (यूहन्ना 14:14)
यीशु मसीह ने कहा, यदि तुम मुझ से मेरे नाम से कुछ मांगोगे, तो मैं उसे करूंगा, अवश्य चमत्कार होंगे.
प्रिय मित्रों हम प्रभु यीशु मसीह में विश्वास के कारण नई सृष्टि हैं और परमेश्वर चाहते हैं कि वे हमें इस्तेमाल करें ताकि इस बीमार और दुष्टात्मा से ग्रसित संसार को हमारे द्वारा चंगाई प्राप्त हो…
जब हम प्रार्थना कर रहे हैं प्रभु मुझे इस्तेमाल कर उसी समय प्रभु यीशु मसीह भी कह रहे हैं…
मैंने तुम्हें सारा अधिकार दे दिया है और आकाश के निचे और धरती पर केवल एक मात्र नाम जो उद्धार देता है वह नाम तुम्हें दिया है तुम मेरे नाम को इस्तेमाल करो….
चमत्कार क्यों नहीं होगा….
इन्हें भी पढ़ें
sermon :- मैं एक चमत्कार हूँ और चमत्कार करने के लिए बुलाया गया हूँ
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
धर्मी का मुंह तो जीवन का सोता है | Motivational hindi msg जैसे powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद