दोस्तों आज हम बात करेंगे मसीही आत्मजागृति या बेदारी क्या है | What is Christian Revival बाइबिल के अनुसार तो आइये शुरू करते हैं.
मसीही आत्मजागृति या बेदारी क्या है | What is Christian Revival
मसीही आत्मजागृति में, परमेश्वर खाली कलीसियाओं को भरने के विषय में चिंतित नहीं, बल्कि खाली ह्रदयों को भरने में अधिक चिंतित है.
लियोनार्ड रेवेनहिल
मसीही आत्मजागृति या बेदारी क्या है ?
मसीही आत्मजागृति किसी प्रकार की मीटिंग या सभा नहीं है जैसा कि बड़े बड़े बैनर में लिखा जाता है. बल्कि आत्म जागृति किसी व्यक्ति या व्यक्ति के समूह के हृदय का परिवर्तन है.
जब कोई व्यक्ति अपना मन फिराता है और पूरी रीती से प्रभु से प्रेम करने लगता है उस अवस्था को मसीही आत्मजागृति कहा जाता है.
और ऐसे बदले हुए परिवर्तित व्यक्ति के द्वारा परमेश्वर न केवल उसका परिवार बल्कि उसका समाज और देश और अनेक देशों को बदल सकता है. वो व्यक्ति परमेश्वर के लिए उपयोगी पात्र बन जाता है.
मसीही आत्मजागृति कैसे आती है
आत्मजागृति प्रार्थना के द्वारा आती है लेकिन साधारण प्रार्थना के द्वारा नहीं अति ज्वलंतशील प्रार्थना के द्वारा.
मतलब जब कोई व्यक्ति प्रभु से और उसके वचन से अपनी जान से ज्यादा प्यार करता है और टूट कर प्रार्थना करता है.
उसकी प्रार्थना सुनी जाती है. और तब वहां एक परिवर्तन होने लगता है. यह परिवर्तन पहले अंदरूनी या भीतरी होता है फिर बाहरी होता है, और फिर वो परिवर्तन भी को दिखाई देने लगता है.
मसीही आत्मजागृति के बाइबिल में उदाहरण
हम योना नबी की पुस्तक में देखते हैं, कि किस प्रकार जब योना नबी के द्वारा परमेश्वर ने नीनवे देश में संदेश भेजा कि वो पूरा देश कुछ ही समय में नाश होने वाला है क्योंकि उनका पाप बहुत बढ़ गया था.
तब यह बात वहां के राजा तक पहुंची और पूरे देश ने मिलकर अपने पापों से पश्चाताप किया और क्या बड़े क्या छोटे सभी लोगों ने उपवास करके लगातार रो रोकर प्रार्थना की तब परमेश्वर का क्रोध उस देश से शांत हो गया
और वह पूरा का पूरा देश नाश होने से बच गया. यह जीवन और मृत्यु की प्रार्थना थी यह एक आत्मजागृति की प्रार्थना थी.
(2 राजा 4:1-17) में हम एक घटना को पाते हैं कि एक परमेश्वर के दास एवं भविष्यवक्ता की मृत्यु के पश्चात उसकी पत्नी जिसके दो पुत्र थे.
वो विधवा बहुत ही परेशान थी क्योंकि उसके ऊपर कर्ज था और जिन्होंने कर्ज दिया था वो कर्ज के बदले उसके दोनों पुत्रों को अपने नौकर (दास) बनाने के लिए ले जाने वाले थे.
इस पर यह भविष्यवक्ता की विधवा परमेश्वर के दास एलिशा के पास आती है और विनती करती है. हमें भी जब समस्या हो तो परमेश्वर के पास या उनके दासों के पास सलाह लेने हेतु जाना चाहिए.
वो विनती करती है टूट कर प्रार्थना करती है. यह प्रार्थना एक ज्वलंतशील (Burning 🔥 desire ) वाली प्रार्थना थी.
ऐसे समय में जब हमसे कुछ हो नहीं सकता और कोई सहायता हमें नजर नहीं आती ऐसी प्रार्थना एक जागृति को लेकर आती हैं.
परमेश्वर टूटे हुए ह्रदय को तुच्छ नहीं जानता. तब परमेश्वर का दास एलिशा उससे पूछता है, बता तेरे पास क्या है?
वह कहती है मेरे घर में हांडी में थोडा तेल को छोड़कर कुछ भी नहीं है.
तब एलिशा कहता है जा जाकर आस पास से पड़ोसियों से जितने चाहे उतने खाली बर्तन लेकर आ, और हाँ थोड़े बर्तन मत लाना…. और दरवाजा बंद करके उन खाली बर्तनों में तेल को उंडेल.
जब हम बेदारी के लिए प्रार्थना करें तो हमारी भी यही मनसा होनी चाहिए, हमें थोड़े में संतुष्ट नहीं होना चाहिए. परमेश्वर से बड़ी बातों की मांग करनी चाहिए.
जिस प्रकार परमेश्वर के दास जॉन नोक्स ने प्रार्थना की थी हे परमेश्वर मुझे स्कॉटलैंड दे दे नहीं तो मेरे प्राण ले ले. ऐसी ज्वलंतशील प्रार्थनाएं बेदारी को लेकर आती हैं.
उसी प्रकार इस विधवा ने भी रो रोकर अपने बच्चों को बचाने के लिए प्रार्थना की होगी और वह जब अपने कमरे में जाकर रो रोकर प्रार्थना के साथ उस तेल को उंडेल रही थी
तब चमत्कार हुआ और वो तेल बढ़ने लगा और देखते ही देखते सभी खाली बर्तन भर गए. और जब उसने देखा की अब कोई भी बर्तन खाली नहीं बचा तब तेल बढ़ना रुक गया.
शायद उसके पास और भी बर्तन होते तो वो भी भर जाते. परमेश्वर प्रदान करने में कमी नहीं करता लेकिन हमारी प्रार्थना ही अनेक बार बहुत छोटी होती है.
और हम थोड़े में ही संतुष्ट हो जाते हैं, और भर जाते हैं. प्रभु कहता है तू मेरे पास आ और मुझसे पी तब तू जीवनजल का एक सोता बन जाएगा
और ऐसा सोता जो अनंतकाल तक प्यासा न होगा. क्या हम राजा दाउद के समान कह सकते हैं मेरा कटोरा उमड़ रहा है.
निष्कर्ष | Conclusion
क्या हमारी प्रार्थनाएँ ऐसी हैं जो बेदारी को या आत्म जागृति को लेकर आती है. आइये हम अपने आप को जांचे और अपनी आत्मजागृति के लिए बड़ी प्यास के साथ प्रार्थना करें.
हम बहुत जल्द एक ऑनलाइन बाइबिल अध्ययन शुरू कर रहे हैं जिसके लिए आप इस लिंक 👉 व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.
इन्हें भी पढ़े
हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं
प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे
आप अपना दसवांश या सेवा हेतु भेंट इस बार कोड के जरिये प्रदान कर सकते हैं प्रभु आपको सुसमाचार प्रचार हेतु सहायता के लिए बहुत आशीष दे.
कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं मसीही आत्मजागृति या बेदारी क्या है | What is Christian Revival लेख आपको कैसा लगा. आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..