दोस्तों आज हम बेहद महत्वपूर्ण विषय पर बात करेंगे जिसका शीर्षक है असंभव कुछ भी नहीं | Everything is Possible With God तो आइये शुरू करते हैं.
असंभव कुछ भी नहीं | Everything is Possible With God

मैं कुछ दिनों से थोड़ा परेशान सा था तभी मुझे यह संदेश मेरे मन में उत्साह को भर दिया विश्वास करता हूँ यह संदेश आपके लिए उत्साह का कारण बनेगा.
बहुत बार हमारे जीवन में ऐसे समय आते हैं जब समस्या हमारे सामने पहाड़ बन कर खड़ी हो जाती है
और ऐसा लगता है इसे पार करना असम्भव है या ये समस्या कभी भी हमारे जीवन से टल नहीं सकती.
और समस्या हमारे ऊपर इतनी ज्यादा हावी हो जाती है कि हम अपनी सामर्थ्य को भूल जाते हैं और उसी समस्या के साथ जीना सीखने लगते हैं.
दोस्तों यदि हम आज वर्तमान को देखें तो हम एक ऐसे युग में रह रहें हैं जिसकी कल्पना भी कुछ सौ वर्षों पहले के लोग कर ही नहीं सकते थे.
वो सोच भी नहीं सकते थे कि ऐसे भी दिन होंगे जब चिट्ठी लिखने का ज़माना खत्म हो जाएगा और व्हाटएप और ईमेल का ज़माना आएगा जहाँ पल भर में अपने दस्तावेज और संदेश पहुंचाए जाएगें.
एक देश में लोग कैमरे के सामने खड़े होकर पूरी दुनिया से उसी समय बाते कर लेंगे. लेकिन आज यह सब कुछ सम्भव है.
जिस मनुष्य ने इन सभी बातों को सम्भव कर दिखाया उसे बनाने वाला परमेश्वर कितना ज्यादा न बुद्धिमान होगा.
उसके लिए क्या कोई कार्य कठिन हो सकता है. वो कहता है तू मुझसे प्रार्थना कर और मैं तुझसे जवाब दूंगा और ऐसी कठिन और रहस्यमयी बातें बताऊंगा जो तू अभी समझ नहीं सकता. (यिर्मयाह 33:3)
जकर्याह और इलिशिबा की कहानी
आज से लगभग दो हजार वर्ष पहले इस्राएल देश में एक दम्पति थे जो परमेश्वर का भय मानते थे और परमेश्वर की दृष्टि में धर्मी लोग थे.
पति का नाम था जकर्याह और पत्नी का नाम इलिशिबा दोनों बूढें थे लेकिन उनके कोई भी सन्तान नहीं थी.
लेकिन तौभी वे लगातार परमेश्वर के भवन में जाकर आराधना करते थे.
उन्होंने अपनी जवानी से परमेश्वर से एक ही प्रार्थना की थी सन्तान की लेकिन बहुत समय बीत जाने पर वे शायद भूल गए और बिना सन्तान के रहना सीख गए. वे आपस में एक दूसरे का सहारा थे.
परमेश्वर प्रार्थना को सुनते और उत्तर भी देते हैं. | असंभव कुछ भी नहीं
लेकिन एक दिन परमेश्वर उनके पास एक स्वर्गदूत को भेजते हैं और वह स्वर्गदूत आकर जकर्याह से आराधनालय के अन्दर ही बातें करने लगता है
कि परमेश्वर ने तेरी प्रार्थना सुन ली है और तेरी पत्नी इलीशिबा को एक पुत्र उत्पन्न होगा और उसका नाम यूहन्ना रखना.
क्योंकि वह बहुत महान और सामर्थी होगा. स्वर्गदूत की इस बात को सुनकर जकर्याह को विश्वास नहीं हुआ क्या ऐसा भी कुछ हो सकता है.
उसके इस अविश्वास के कारण स्वर्गदूत ने कहा अब जब तक वो पुत्र नहीं उत्पन्न होगा तब तक तू मौन रहेगा अर्थात कुछ बोल न सकेगा.
दोस्तों यह घटना हमें प्रेरणा देती है यदि हमारे जीवन में प्रार्थना का उत्तर मिलने में देर हो रही है इसका अर्थ है कुछ महान और सामर्थी होने वाला है.
हो सकता है हमारी दृष्टि में बहुत देर हो रही है या बहुत कठिन प्रतीत हो रहा है. सब कुछ ठहरा ठहरा सा लग रहा है.
कुछ उन्नति नहीं कुछ बरकत नहीं सभी जगह से नजरअंदाज किया जा रहा है लेकिन अपना धीरज मत खोएं.
विश्वास बनाए रखें किसी ने क्या खूब कहा है कोशिश करते रहें हल निकलेगा आज नहीं तो कल निकलेगा…
जकर्याह की पत्नी इलीशिबा की एक रिश्तेदार मरियम जो अभी जवान ही थी लेकिन उसका विवाह नहीं हुआ था
उसे भी स्वर्गदूत ने दर्शन देकर कहा था वो भी गर्भवती होगी और एक पुत्र जनेगी यह किसी मनुष्य के कारण नहीं
बल्कि परमेश्वर की पवित्रआत्मा के कारण होगा और वह पुत्र प्रभु यीशु मसीह दुनिया का उद्धारकर्ता होगा.
जब मरियम और इलीशिबा दोनों आपस में मिले तो दोनों आनंद से भर गए. ये बात हमें उत्साहित करती है जब हमारे जीवन में
एक से दर्शन के लोग मिलते हैं तो फिर उम्र मायने नहीं रखती हम उत्साह से भर जाते हैं.
दोनों ने मिलकर परमेश्वर की स्तुति की…
निष्कर्ष | Conclusion
दोस्तों हो सकता है आप भी अपने जीवन में प्रार्थना कर रहे हों एक बदलाव की एक परिवर्तन की.
आप सोचते होंगे कि बहुत दिन हो गए मैं इस प्रकार नहीं जीना चाहता.
तो मैं आपको उत्साहित करना चाहता हूँ विश्वास करें जब परमेश्वर बोलता है तब असम्भव भी सम्भव हो जाता है.
उसके लिए कुछ भी असम्भव नहीं. परमेश्वर की घड़ी हमारी घड़ी से अलग चलती है लेकिन हाँ वो कभी लेट नहीं होती.
आप भी जल्द ही जकर्याह की भाँती सुनने जा रहे हैं तुम्हारी प्रार्थना सुन ली गई है.
जैसे परमेश्वर ने बूढ़ी और बाँझ इलीशिबा के जीवन को खुशियों से भर दिया उसी प्रकार वह आपके जीवन को भी हरा भरा करने जा रहे हैं.
चाहे आपका स्वास्थ्य की समस्या हो या टूटे सपने परमेश्वर सब कुछ पुनर्स्थापित करने जा रहे हैं.
उसका वायदा है वो आपको कभी नहीं छोड़ेगा और कभी नहीं त्यागेगा.
इन्हें भी पढ़ें
विश्वास करने वालों के ये चिन्ह होंगे…
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
असंभव कुछ भी नहीं | Everything is Possible With God जैसे powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..
हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद