क्या आश्चर्यकर्म आज भी होते हैं | Miracles of God

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम विशेष विषय पर चर्चा करेंगे कि क्या आश्चर्यकर्म आज भी होते हैं | Miracles of God इसके लिए बाइबिल के कुछ पदों को हम पढेंगे. तो आइये शुरू करते हैं.

क्या आश्चर्यकर्म आज भी होते हैं | Miracles of God

क्या-आश्चर्यकर्म-आज-भी-होते-हैं

मैंने आर स्टेनली की पुस्तक को पढ़ा और प्रोत्साहित होकर इस विषय पर लिखना चाहा.

कि आज आश्चर्य कर्म क्यों नहीं हो रहे या बहुत कम हो रहे हैं. क्योंकि आज हमें इसके बिना जीना सीख लिया है.

एक बार फरीसियों के सरदार निकुदुमुस ने आकर यीशु मसीह से कहा था जिन चिन्हों को तू दिखाता है यदि परमेश्वर उसके साथ न हो तो नहीं दिखा सकता. (यूहन्ना 3:2)

इस बात से ज्ञात होता है प्राचीन काल में लोगों को के जीवन में परमेश्वर के साथ होने के कारण चमत्कार होते थे.

इस्राएल राष्ट्र का निर्माण भी चिन्ह चमत्कार के दौरान हुआ है. चालीस वर्षो तक परमेश्वर प्रतिदिन उनके जीवन में चमत्कार करते थे. हर रोज.

लेकिन जब वे परमेश्वर से दूर हुए तो चमत्कार देखने को भी नहीं मिलते थे.

चमत्कार से परमेश्वर की महिमा होती है.

– काना नगर में यीशु ने पहला चमत्कार करके अपनी महिमा प्रगट की. (यूहन्ना 2:11)

– जब संत पौलुस ने चमत्कार किया तो यीशु की महिमा हुई और बढाई हुई. (प्रेरित 19:17)

– यीशु मसीह का नाम ही अद्भुत युक्ति करने वाला है. (यशायाह 9:6)

प्रभु यीशु ने चिन्ह और चमत्कारों के साथ ही धरती में सेवा की इसलिए जब यूहन्ना बप्तिस्मा दाता ने पूछा क्या तू ही वो मसीहा है.

तो यीशु ने उत्तर दिया था अंधे देखते हैं, लंगड़े चलते हैं, कोढ़ी शुद्ध किए जाते हैं और बहिरे सुनते हैं और मुर्दे जिलाए जाते हैं. (मत्ती 11:5)

और वही सामर्थी प्रभु यीशु कल आज और युगानुयुग एक सा है. (इब्रानियों 13:8)

वही सामर्थी काम वो आज भी हमारे द्वारा कर सकते हैं और करेगे भी. क्योंकि उन्होंने ही स्वयं प्रतिज्ञा की है मैं तुमसे सच सच कहता हूँ

कि जो मुझ पर विश्वास करता है ये काम जो मैं करता हूँ वह भी करेगा बल्कि इससे भी बड़े बड़े काम करेगा. (यूहन्ना 14:12)

विश्वास ही एकमात्र कुंजी है

क्योंकि वे जो अपने परमेश्वर का ज्ञान रखेंगे वे हियाव बांधकर बड़े बड़े काम करेंगे (दानिएल 11:32)

वह तो ऐसे बड़े कर्म करता है जिसकी थाह नहीं मिलती और इतने आश्चर्य करता है जो गिने नहीं जा सकते. (अय्यूब 9:10)

हे परमेश्वर तेरी गति पवित्रता की है, कौन सा देवता परमेश्वर के तुली बड़ा है? अद्भुत काम करने वाला परमेश्वर तू ही है. तूने देश देश के लोगों पर अपनी शक्ति प्रगट की है.

भजन 136:4 उसको छोड़कर कोई बड़े बड़े आश्चर्यकर्म नहीं करता. परमेश्वर के लिए सब बातें सम्भव हैं.

परमेश्वर ने कलीसिया में अलग अलग व्यक्ति नियुक्त किये हैं जैसे प्रेरित, भविष्यवक्ता, शिक्षक, सामर्थ के काम करने वाले

चंगा करने वाले, उपकार करने वाले, प्रबंध करने वाले, और नाना प्रकार की भाषा बोलने वाले. (1 कुरु. 12)

आज चमत्कार पाने और करने के लिए क्या करें

तुम अपने आप को पवित्र करो, क्योंकि कल के दिन यहोवा तुम्हारे मध्य में आश्चर्यकर्म करेगा. ( यहोशु 3:5)

उपवास और प्रार्थना में लीन होकर ही यह काम हो सकते हैं. बिना उपवास और प्रार्थना के यह आत्मा नहीं निकलेगी. (मत्ती 17:20)

प्रेरितों ने प्रार्थना की…. अब हे प्रभु उनकी धमकियों को देख और अपने दासों को यह वरदान दे की

तेरा वचन बड़े हियाव से सुनाएं चंगा करने के लिए तू अपना हाथ बढ़ा कि चिन्ह और अद्भुत काम तेरे पवित्र सेवक यीशु के नाम से किये जाएं…

जब वे प्रार्थना कर चुके तो वह स्थान जहाँ वे इकट्टे थे हिल गया और वे सब पवित्र आत्मा से परिपूर्ण हो गए और परमेश्वर का वचन हियाव से सुनाते रहे.

वे बहुत दिन तक वहां रहे, और प्रभु के भरोसे पर हियाव से बातें करते थे. और वह उनके हाथों से चिन्ह और अद्भुत काम करवाकर अपने अनुग्रह के वचन पर गवाही देता था. (प्रेरित 14:3)

और उन्होंने निकलकर हर जगह प्रचार किया और प्रभु उनके साथ काम करता रहा, और उन चिन्हों के द्वारा जो साथ साथ होते थे वचन को दृढ करता रहा आमीन. (मरकुस 16:20)

The signs of a true Apostle

प्रेरित के लक्ष्ण भी तुम्हारे बिच सब प्रकार के धीरज सहित चिन्हों और अद्भुत कामों और सामर्थ के कामों से दिखाए गए. (2 कुरु. 12:12)

और सब लोगों में भय छा गया और बहुत से अद्भुत काम और चिन्ह प्रेरितों के द्वारा प्रगट होते थे. (प्रेरित 2:43)

इन्हें भी पढ़ें

विश्वास करने वालों के ये चिन्ह होंगे

आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )

बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां

स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?

बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie

राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

क्या-आश्चर्यकर्म-आज-भी-होते-हैं

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.

क्या आश्चर्यकर्म आज भी होते हैं | Miracles of God जैसे powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

 हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां

आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.

प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top