दोस्तों आज मैं आपसे एक विचार बांटना चाहता हूँ इसे जरुर पढ़ें जिसका शीर्षक है परमेश्वर आपसे प्रेम करते हैं | God Loves You
परमेश्वर आपसे प्रेम करते हैं | God Loves You

हो सकता है आपके जीवन में कभी न कभी आपको ऐसा लगा हो कि कोई आपसे सच्चा प्रेम नहीं करता या कोई आपका ध्यान नहीं रखता.
या ऐसा प्रतीत होता है जैसे आपके होने न होने से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता.
यह अनुभव बहुत ही दर्दनाक होता है. ऐसा ही एक किरदार हम बाइबिल में पाते हैं. जिसका नाम है लिया…
जब यहोवा ने देखा, कि लिआ: अप्रिय हुई, तब उसने उसकी कोख खोली, पर राहेल बांझ रही. (उत्पति 29:31)
बाइबिल में यह एक बहुत ही रुचिकर घटना पाते हैं कि जब याकूब अपने घर से अपने बड़े भाई का हक़ छीनकर भागता है
तो वह एक स्थान पहुँचता है जहाँ उसे लाबान नामक व्यक्ति मिलता है जो भेड़ बकरियों को पालने का काम करता है.
उसकी दो बेटियां हैं लिआ और राहेल. याकूब का मन छोटी बेटी राहेल पर आ जाता है और वह उससे प्रेम करने लगता है
उसके लिए वह उसके पिता का काम 7 वर्षों तक करने के लिए भी राजी हो जाता है. लेकिन लिआ उसकी नजर में खुबसुरत नहीं थी.
और ऐसा लगता है वहां किसी को लिआ की चिंता नहीं थी. शायद कोई उससे विवाह नहीं करना चाहता था.
याकूब जब सात वर्षों तक लाबान के घर पर काम कर लेता है उसके साथ एक धोखा किया जाता है रात उसके विवाह में उसे राहेल के स्थान में लिआ दे दी जाती है.
बड़ी अजीब बात यह है कि याकूब को यह बात दूसरे दिन सुबह पता चलती है कि उसके साथ धोखा हो गया है. और इस पर याकूब बहुत गुस्सा होता है…
कि मैं इससे प्रेम नहीं करता था मैं तो राहेल से प्रेम करता था मेरे साथ ऐसा धोखा क्यों किया गया.
लेकिन उसका ससुर पर इस बात का कोई असर नहीं पड़ता है वो जानता था बड़ी बेटी उतनी सुन्दर नहीं है इसलिए उसने ऐसा
धोखा किया और वह कहता है यदि उसे राहेल से विवाह करना है तो उसे और इसी तरह उसके पास काम करना पड़ेगा….
इस सब घटना में कोई भी विचार नहीं करता है कि लिआ की क्या गलती थी. उसे ऐसा महसूस हो रहा होगा कि जैसे मैं तो कुछ हूँ ही नहीं.
किसी को धोखा देने के लिए मेरे पिता ने भी मेरा इस्तेमाल किया. और जिसकी पत्नी मैं बनी हूँ वो भी मुझसे प्रेम नहीं करता.
शायद बचपन से ही उसने अपनी छोटी बहन के साथ लोगों को तुलना करते हुए सुना होगा कि कौन तुझसे विवाह करेगा.
लेकिन जब विवाह हो गया तो पति की आँखों में अपने प्रति प्रेम को नहीं देख पाई.
लेकिन जब राहेल की शादी भी हो जाती है तब भी याकूब राहेल से प्यार करता है लिआ से नहीं.
सभी लोगों ने लिआ को अनदेखा किया लेकिन परमेश्वर ने नहीं. परमेश्वर की कृपा दृष्टि लिआ पर हुई क्योंकि सभी ने उसे त्याग सा दिया था.
परमेश्वर ने उसे सन्तान दिया और राहेल बाँझ थी, उस समय तक उसके कोई सन्तान नहीं हुई इस घटना से हम यह सीखते हैं.
जब दुनिया ठुकरा दे तब परमेश्वर उठाता है.
जब संसार आपको नजरअंदाज करे तब भी परमेश्वर आपकी सुधि लेता है …
उपरोक्त कहानी हमें बताती है परमेश्वर हमारे दर्द को जानता है. हो सकता है हमारे परिवार में ऑफिस में, हमारे स्कुल में या समाज में हमें नजरअंदाज किया जा रहा है
हमें उस समय परमेश्वर की ओर अपना मन और ध्यान लगाना चाहिए वो हमारी सुधि लेगा तब हम अपने आप लोगों को ध्यान आयेंगे.
सच्चे प्रेम के लिए परमेश्वर की ओर निहारें…
याकूब ने लिआ को नहीं चाहा लेकिन परमेश्वर ने लिआ को चाहा और उसकी सुधि ली उसे सन्तान देकर उसे आशीषित किया.
परिस्थिति हमारी पहचान तय नहीं करती. किसी के लिए लिआ तुच्छ हो सकती है लेकिन परमेश्वर की दृष्टि में तो वह अनमोल थी.
उसी प्रकार परमेश्वर की दृष्टि में आप भी अनमोल हो.
परमेश्वर हमारे आंखू गिनता है और दुःख जानता है…
भजन 56:8 कहता है, तू मेरे मारे मारे फिरने का हिसाब रखता है; तू मेरे आंसुओं को अपनी कुप्पी में रख ले! क्या उनकी चर्चा तेरी पुस्तक में नहीं है.
परमेश्वर ने लिआ को ऐसे कठिन दुःख के समय में उसे देखा और सन्तान देकर उसे एक पहचान दिलवाई.
लिआ ने उसका नाम रूबेन रखा जिसका अर्थ होता है “देखो पुत्र” इसका अर्थ यह हुआ कि लिआ ने कहा, देखो परमेश्वर में दुर्दशा को देखा है.
दूसरे बेटे का नाम शिमौन रखा जिसका अर्थ हुआ देखो परमेश्वर मेरी विनती को सुना है. और तीसरे बेटे का नाम यहूदा रखा जिसका अर्थ है परमेश्वर की स्तुति हो….
यही यहूदा के गोत्र से प्रभु यीशु मसीह का जन्म हुआ जो पूरी दुनिया का उद्धारकर्ता ठहरा…
जिसे दुनिया ने ठुकरा दिया परमेश्वर ने उसे अद्भुत रीती से उठाया अत: आप भी अपने आप को तुच्छ न समझे क्योंकि परमेश्वर आपसे प्रेम करते हैं.
इन्हें भी पढ़िए
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
परमेश्वर आपसे प्रेम करते हैं | God Loves You . powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद