दोस्तों आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर बात करेंगे और वो है परमेश्वर की आराधना | Worship God यह क्यों महत्वपूर्ण है इससे क्या लाभ है आदि पर तो आइये शुरू करते हैं.
परमेश्वर की आराधना | Worship God

इस प्रजा को मैं ने अपने लिये बनाया है कि वे मेरा गुणानुवाद (आराधना) करें. (यशा. 43:21)
ध्यान से देखें तो पता चलता है कि सम्पूर्ण पवित्रशास्त्र बाइबिल परमेश्वर की आराधना के विषय में ही बताती है.
जिसके केंद्र बिंदु स्वयं परमेश्वर हैं. प्रारंभ से ही हम बाइबिल में देखते हैं दुनिया में से परमेश्वर ने केवल उन्ही लोगों को आशीषित किया जो आराधना करने वाले थे और उन्हें बाइबिल में विशेष स्थान दिया गया.
परमेश्वर ने स्वर्गदूतों को भी इसलिए बनाया था ताकि वे आराधना करें लेकिन जब कुछ स्वर्गदूत शैतान के साथ मिल कर परमेश्वर की आराधना बंद कर दिए तो उन्हें स्वर्ग से निकाल दिया गया
और वे गिराए गए स्वर्गदूत आज भी लोगों को परमेश्वर की आराधना करने से रोकते हैं.
जिन्हें हम दुष्टात्मा भी कहते हैं. आदि में परमेश्वर ने आकाश और पृथ्वी और सब कुछ बहुत ही खुबसुरत बनाया और उसके बाद मनुष्य को बनाया ताकि वे परमेश्वर की आराधना कर सकें.
फिर परमेश्वर अपने बनाये मनुष्य अर्थात आदम और हव्वा से मिलने और उनसे बात करने दिन के ठन्डे समय में आया करता था.
आराधना में भी हम परमेश्वर से मिलते हैं उसे सराहते और उसकी प्रसंसा करते हैं.
आदम और हव्वा के पहले दो पुत्र कैन और हाबिल को भी उन्होंने आराधना करना सिखाया होगा यही कारण है वे परमेश्वर की आराधना करने जब गए तो वे अपनी अपनी भेंट लेकर गए.
प्रार्थना में हम परमेश्वर से बातें करते हैं और परमेश्वर से मांगते हैं लेकिन आराधना में हम परमेश्वर को देते हैं स्तुति और धन्यवाद.
शेत के वंशज भी परमेश्वर की आराधना करने वाले थे यही कारण है की वे परमेश्वर की महिमा के भागीदार हो गए. (उत्पति 4:26)
हानोक भी परमेश्वर की आराधना करता था और परमेश्वर के संग संग चलता था जिसके कारण उसे मृत्यु नहीं देखनी पड़ी और वह जीवित ही परमेश्वर के द्वारा उठा लिया गया.
हानोक के वंश से नूह पैदा हुआ जो अपने समय के लोगों में खरा और सीधा था और परमेश्वर का भय मानता था उसके समय में
परमेश्वर ने पूरी दुनिया को जल प्रलय से नाश किया केवल नूह को और उसके परिवार को जहाज में सुरक्षित रखा जब नूह ने
परमेश्वर की आराधना की और भेंट चढ़ाई तब परमेश्वर का क्रोध शांत हो गया और परमेश्वर ने कहा अब से मैं इस रीती से
दुनिया का नाश नहीं करूँगा. एक आराधना करने वाला व्यक्ति परमेश्वर के ह्रदय को छू सकता है.
दुनिया में शान्ति ला सकता है. परमेश्वर ने कहा, मनुष्य के कारण मैं फिर कभी भूमि को शाप न दूंगा…
अब से जब तक पृथ्वी बनी रहेगी, तब तक बोने और काटने के समय ठण्ड और तपन, धूपकाल और शीतकाल दिन और रात निरंतर होते चले जाएंगे. ( उत्पति 8:21-22)
अब्राहम का जीवन
अब्राहम भी एक परमेश्वर का आराधना करने वाला भक्त था. वो जहाँ भी जाता परमेश्वर की आराधना करने हेतु एक वेदी बनाता और परमेश्वर की आराधना करता था.
अब्राहम एक नम्र ह्रदय का व्यक्ति था, उसने अपने भतीजे लूथ से झगड़ा नहीं किया बल्कि उसे बचाने के लिए पहला युद्ध भी किया.
उसे भूमि का चुनाव करने का पहला विकल्प दिया. और जब उस देश सदोम गमोरा को आग से नाश करने के लिए परमेश्वर ने स्वर्गदूत भेजे तो उस देश को बचाने के लिए प्रार्थना भी किया.
एक बार अब्राहम की पत्नी पर एक राजा ने गलत नजर डाला तो परमेश्वर ने उस देश के सभी नागरिको को शाप दिया और वे बाँझ हो गए उस समय ने अब्राहम ने प्रार्थना की और उन्हें शाप से छुटकारा मिला.
एक आराधना करने वाले को परमेश्वर बहुत ही सामर्थ से भरता है. ऐसे व्यक्ति को कोई कोसे तो परमेश्वर उसे शाप देता है और ऐसा व्यक्ति किसी के शाप को भी दूर कर सकता है.
युसूफ का जीवन
परमेश्वर ने अब्राहम के वंश को आराधना करने के कारण ही मिस्र देश में सिर बनाया युसूफ वहां का प्रधानमंत्री बन गया और आराधना करने वाले व्यक्ति युसूफ के कारण ही पूरा देश धनवान हो गया.
लेकिन जब युसूफ के वंश के लोग बहुत ही बढ़ने लगे तो उन्होंने परमेश्वर की आराधना करना छोड़कर उस देश के मूर्तियों की
पूजा करने लगे जिसके कारण वे लाखो लाखों लोग उसी देश में जहाँ एक समय धनवान थे और सिर थे कंगाल हो गए और गुलाम बन गए.
परमेश्वर कहते हैं तू मेरी उपासना करना और मैं तेरे अन्न और जल में आशीष दूंगा.
लोग परमेश्वर की आराधना छोड़कर स्वयं के ऊपर शाप लेकर आते हैं. और यही कारण है इस्राएली लोग चार सौ वर्षों के लम्बे अंतराल तक गुलामी में कंगाली में कराहते और रोते रहे.
जब तक परमेश्वर ने अपने दास मूसा को भेजकर उन्हें मिस्र की गुलामी से छुड़ा न लिया.
मूसा परमेश्वर की आराधना करने वाला व्यक्ति था. बाइबिल बताती है उसने मिस्र के राजा फिरौंन के सामने जाकर परमेश्वर की बात उसे बताई
कि यहोवा यूँ कहता है मेरे लोगों को आजाद कर उन्हें जाने दे ताकि वे मेरी आराधना करें.…
जब वह दुष्ट फिरौंन परमेश्वर के लोगों को नहीं जाने दे रहा था तब परमेश्वर ने उस देश में दस महा विपत्ति डाली.
आराधना करने वालों का शत्रु परमेश्वर का भी शत्रु होता है. और उसका अंत सर्वनाश है.
इतिहास गवाह है जो भी परमेश्वर के लोगों को आराधना करने में बाधा डाला है उनकी सरकार उलट दी गई और उनके साम्राज्य का नाश हो गया.
मूसा की अगुवाई में इस्राएली आजाद हो गए और आराधना करते गीत गाते मिस्र देश से बाहर निकले तब परमेश्वर ने आश्चर्यकर्म दिखाए उनके लिए लाल समुद्र को दो भाग करके रास्ता बन गया.
उनके भोजन के लिये परमेश्वर ने स्वर्ग से मन्ना गिराकर भोजन प्रदान किया जो स्वर्गदूतों का भोजन है. परमेश्वर ने उन्हें किसी भी प्रकार की कमी घटी नहीं होने दिया.
चालीस वर्ष में उनके कपडे गंदे नहीं हुए न ही पुराने हुए. कोई बीमार नहीं हुआ कि उन्हें कोई अस्पताल या डॉक्टर की जरूरत पड़े.
प्रभु की स्तुति हो.
आप आराधना करते हैं तो आपकी जरूरतें स्वर्ग से प्रदान होती है. परमेश्वर के तम्बू के पास लोग अपने तम्बू क्रम से लगाते थे.
परमेश्वर के तम्बू के सबसे नजदीक (पास) याजकों का तम्बू हुआ करता था फिर बाकी सभी लोगों का अर्थात परमेश्वर के सबसे नजदीक यदि कोई रहेगा वो होगा आराधना करने वाले लोग.
आप यदि आराधना करने वाले लोग हैं तो आप परमेश्वर के दिल के करीब लोग हैं. प्रभु यीशु ने कहा है, परमेश्वर आत्मा है और वह आत्मा सच्चाई से आराधना करने वालों को ढूंढता है. (यूहन्ना 4:6)
एक बार यहोशापात नामक राजा के राज्य पर तीन शत्रु राजा एक साथ चढ़ाई करने लगे उस समय राजा बहुत डर गया
और उपवास करके रोकर प्रार्थना करने लगा उस समय परमेश्वर ने एक भविष्यवक्ता को भेजा और
उस भविष्यवक्ता ने कहा तू मत डर लेकिन एक उपाय है, हे राजा तू आराधना करने वाली मण्डली को लेकर युद्ध में आराधना करते हुए जाना.
देख तेरा युद्ध यहोवा परमेश्वर लड़ेगा और ऐसा ही हुआ और वह राजा यहोशापात बिना युद्ध किये ही तीनो शत्रु सेना से जीत गया और बड़ी लूट को लूटा आइये इस संदेश को ह्रदय से ग्रहण करें…
निष्कर्ष | conclusion
बहुत हुआ जीवन के संघर्ष और युद्ध को लड़ते लड़ते यदि आप निराश हो गए हैं यदि आपको लगता है मैं उन्नति नहीं कर पा रहा हूँ.
सभी मुझे नकारते हैं. आपकी सेवा बढ़ नहीं पा रही. आप पारिवारिक युद्ध में हैं आर्थिक युद्ध में हैं आज का यह संदेश आपके लिए हैं अपना युद्ध परमेश्वर को सौप दें…
उसकी आराधना में डूब जाएँ विश्वास करें संग्राम यहोवा का है. विजयी आपकी होगी. प्रभु आपको बहुत आशीष दे.
इन्हें भी पढ़ें
विश्वास करने वालों के ये चिन्ह होंगे…
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
परमेश्वर की आराधना | Worship God जैसे powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..
हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद