दोस्तों आज हम सीखेंगे सफल लोगों की 7 अच्छी आदतें | What are the Good habits of successful people और सीखेंगे हम ये अच्छी आदतें कैसे बनाएं तो आइये शुरू करते हैं.
अच्छी आदतें इन हिंदी | Good Habits in Hindi
हम अपने जीवन में आदतें डालते हैं फिर ये आदतें हमारा जीवन बनाती हैं मतलब हर व्यक्ति का जीवन आदतों से ही बना होता है चाहे वो आदत अच्छी हों या बुरी.
अच्छी आदतों को डालना कठिन होता है और बुरी आदतों को डालना बहुत आसान लेकिन बुरी आदतों के साथ जीना बहुत कठिन होता है.
जिस प्रकार सुबह जल्दी उठना, इस प्रकार की अच्छी आदतें जानबूझकर डालना पड़ता है, सुबह जल्दी उठने की आदत एक बार पड़ गई फिर आपका स्वास्थ भी अच्छा रहेगा और आपका दिमाग भी.
लेकिन उसी के विपरीत देर तक सोना बिस्तर में पड़े रहना यह आदत आसानी से या बिना कुछ किये पड़ जाती है
और इसके साथ जीना आगे जाकर बहुत कष्टकारक होता है. जो आलस्य को जन्म देता है और फिर सभी बुराइयां अपने आप आने लगती हैं.
आदतें एक रस्से के समान होती हैं जिसका एक एक धागा हम हर एक दिन बुनते हैं और आखिर में हम इसे तोड़ नहीं पाते.
होरेस मन
सफल लोगों की 7 अच्छी आदतें
हमारा दिमाग या हमारा मन एक प्रकार का सुन्दर गार्डन होता है. यदि उसे सुन्दर बनाए रखना है तो उसमें मेंटेनेंस या रखरखाव करना बहुत जरूरी है.
यदि हम उस गार्डन या वाटिका की देखभाल नहीं करेंगे तो एक दिन वो गार्डन बदसूरत जंगल में बदल जाएगा. वहां कांटे और जंगली पौधे ऊग आयेंगे.
और वो न तो हमें अच्छे लगेंगे और न ही दूसरों को. हमारे जीवन में अच्छी आदतों के कारण हम हर दिन अपने दिमाग रूपी अच्छे गार्डन को निरंतर सुधारते रहते हैं.
आज हम ऐसी ही कुछ आदतों के विषय में चर्चा कर रहे हैं जो पवित्रशास्त्र में लिखी हुईं हैं. यह पूरी जिन्दगी चलने वाली प्रक्रिया है.
1. प्रार्थना की आदत
निरंतर प्रार्थना में लगे रहो (1 थिस 5:17) प्रभु यीशु मसीह के जीवन में प्रार्थना की बेहतरीन आदत थी. वे तड़के सुबह उठ कर प्रार्थना करते थे कभी कभी पूरी रात प्रार्थना करते थे.
बाइबिल के सभी सफल लोग प्रार्थना करने वाले लोग थे. उन सभी ने अपने सबसे कठिन और महत्वपूर्ण निर्णय प्रार्थना के साथ ही लेते थे.
क्योंकि प्रार्थना ही इस धरा की सबसे बड़ी ताकत है. हर सफल व्यक्ति प्रार्थना करने वाला व्यक्ति था.
इसलिए हमें भी प्रार्थना को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए.
2. धन्यवाद देने की आदत
हर बात में धन्यवाद करो: क्योंकि तुम्हारे लिये मसीह यीशु में परमेश्वर की यही इच्छा है. (1 थिस 5:18)
एक धन्यवादी व्यक्ति प्रसन्नचित्त और खुशहाल व्यक्ति होता है, क्योंकि वह अपने जीवन में कुडकुडाहट को आने नहीं देता.
वह जानता है दुनिया में जो कुछ भी उसके पास है वह सबकुछ परमेश्वर की ओर दिया हुआ दान है.
हम सभी खाली हाथ आए थे हमें इस पृथ्वी में जो कुछ मिला है उसके लिए हमें धन्यवादी होना चाहिए.
जिस बात के लिए हम दिल से धन्यवादी होते हैं वह हमारे जीवन में बढ़ता है. यह प्रकृति का नियम है.
3. परिश्रम की आदत
कामकाजी की कल्पनाओं से केवल लाभ होता है, परन्तु उतावली करने वाले को केवल घटती होती है. (नीतिवचन 21:5)
सफल व्यक्ति परिश्रम करने से जी नहीं चुराता, वह जानता है कड़ी मेहनत टेलेंट को भी पछाड़ देती है. सफलता कड़ी मेहनत से ही आती है.
जिसने भी रातोरात सफलता पाई है उससे पूछने पर पता चलेगा उस एक रात के लिए उसने हजारो रातें और सुबह परिश्रम किया है.
सफल व्यक्ति पहले खोजता है और जानने की कोशिश करता है कि वह किस बात में बेहतर है मतलब किस चीज में वह कभी असफल नहीं हो सकता फिर उस चीज को पूरा करने में वह अपनी पूरी जान लगा देता है.
4. समय पाबन्द की आदत
अवसर को बहुमोल समझो, क्योंकि दिन बुरे हैं. (इफिसियों 5:16)
आकाश के नीचे धरती पर हर एक बात का समय है और हर एक बात का अवसर है यदि आप उस अवसर को पहचानते हैं तो आप बुद्धिमान हैं.
क्योंकि एक बुद्धिमान व्यक्ति ही सही समय में सही काम करता है और सही बात करता है. लेकिन एक आलसी और निर्बुद्धि व्यक्ति काम को टालते रहता है और इस रीती से वह अपने जीवन में आये हुए अवसर से भी चूक जाता है.
4. आत्म अनुशासन की आदत
परमेश्वर ने हमें डर की आत्मा नहीं दी बल्कि सामर्थ्य प्रेम और संयम की आत्मा दी है. ( 2 तिम. 1:7)
स्मार्ट लोगों की आदतें यही हैं की वे लगातार अपने आप में ही सुधार लाते रहते हैं.
परमेश्वर के दास जॉन मैक्सवेल ने कहा है आप अपने जीवन को तब तक नहीं बदल सकते जब तक आप उन बातों को नहीं बदलते जो आप प्रतिदिन करते हैं.
आपकी सफलता आपकी रोजमर्रा में करने वाली आदतों पर निर्भर करती है.
5. लक्ष्य बनाने की आदत
वह तेरे मन की इच्छा को पूरी करे, और तेरी सारी युक्ति को सुफल करे. (नीतिवचन 20:4)
योजनाएं और लक्ष्य मनुष्य बनाता है और उसे सफल परमेश्वर करता है. लेकिन यदि हमारे पास लक्ष्य ही नहीं होंगे तो हम क्या पूरा करेंगे.
एक लक्ष्य हीन व्यक्ति ऐसा है जैसे किसी व्यक्ति के आँखों में पट्टी बाँध दिया जाए और उससे कहा जाए अपने गंतव्य स्थान में बिना किसी की सहायता से पहंच कर दिखाओ.
6. लगातार सीखने की आदत
समझ वाले का मन ज्ञान प्राप्त करता है; और बुद्धिमान ज्ञान की बात की खोज में रहते हैं. (नीतिवचन 18:15)
अच्छी आदतों की लिस्ट में यह आदत सबसे महत्वपूर्ण है. सफल लोग कभी भी सीखना नहीं छोड़ते. राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी ने कहा था, ऐसा जियो जैसे कल आपका आखरी दिन हो लेकिन ऐसा सीखिए जैसे अभी आपको अनंतकाल तक जीना है. सीखने की सबसे बेहतरीन बात यह है कि यह आदत आपसे कोई छीन नहीं सकता.
7. स्वयं का ध्यान रखने की आदत
क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्रात्मा का मन्दिर है. (1 कुरु. 6:19)
मोटिवेशनल स्पीकर जिम रोन ने एक बार कहा था आप अपने शरीर का बहुत अच्छे से ध्यान रखें क्योंकि वही एकमात्र ऐसा स्थान है जहाँ आप रह सकते हैं. पवित्र शास्त्र बताता है यही शरीर परमेश्वर का मन्दिर भी है.
जहाँ शक्तिमान परमेश्वर का आत्मा वास करता है. इसलिए इसे स्वस्थ्य और सुन्दर बना कर रखना हमारा कर्तव्य है. इसलिए हमें भोजन की आदतें और व्यायाम की आदतें डालकर अपने शरीर को हमेशा तंदरूस्त रखना चाहिए.
Conclusion
ये अच्छी आदतें बच्चों के लिए भी हैं. सफल लोगों के जीवन में सफलता का रहस्य उनकी अच्छी आदतें ही होती हैं.
हम जीवन में वही परिणाम पाते हैं जो हमारी आदतें होती हैं यदि हमें परिणाम पसंद नहीं हैं या हमें अपने जीवन में मिलने वाले परिणाम बदलना है तो हमें अपनी आदतें बदलना होगा. ये सुबह की अच्छी आदतें ही कामयाबी लाती हैं.
विश्वास करते हैं यह लेख कि सफल लोगों की 7 अच्छी आदतें पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा कृपया कमेन्ट करके अवश्य बताएं आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…