आशीष-वचन-बाइबल-से

Top Amazing short Encouraging Bible Verses For Women | आशीष वचन बाइबल से

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम पढेंगे आशीष वचन बाइबल से ये वचन Short encouraging Bible Verses होंगे. जो आपके दिनचर्या में आशीष को लेकर आयेंगे. तो आइये शुरू करते हैं.

आशीष वचन बाइबल से | Short Encouraging Bible verses

यदि तू विश्वास करेगी तो परमेश्वर की महिमा को देखेगी. (यहुन्ना 14:40)

आज के दिन से मैं तुम को आशीष देता रहूँगा. (हाग्गै 2:19)

तुझे पृथ्वी की सब जातियों में श्रेष्ठ करेगा (व्यवस्था 28:1)

तू यहोवा परमेश्वर के हाथ में एक शोभायमान मुकुट ठहरेगी (यशायाह 62:3)

माता अपने पुत्र को शान्ति देती है, वैसे ही मैं भी तुम्हें शान्ति दूंगा. (यशायाह 66:13)

मैं तेरे संग रहूँगा. (उत्पत्ति 31:3)

मैं आप तेरे साथ चलूँगा. (निर्गमन 33:14)

मैं तुझे बुद्धि दूंगा और जिस मार्ग में तुझे चलना होगा उस में तेरी अगुवाई करूँगा. (भजन 32:8)

कोई तुझ पर चढ़ाई करके तेरी हानि न करेगा. (प्रेरित 18:10)

bible verses for women’s rights in hindi | बाइबल का वचन औरतों के लिए

आशीष-वचन-बाइबल-से
Image by StockSnap from Pixabayआशीष-वचन-बाइबल-से

जो विश्वास करने वाले हैं, वे आशीष पाते हैं. (गलातियों 3:8)

वह विजय जिस से संसार पर जय प्राप्त होती है हमारा विश्वास है. (1 यहून्ना 5:4)

न तो मैं तुझे धोखा दूंगा. और न तुझ को छोडूंगा. (यहोशु 1:8)

मैं सचमुच तुझे बहुत आशीष दूंगा. (इब्रानियों 6:14)

विपत्ति तुझ पर न पड़ेगी, न दुःख तेरे डेरे के निकट आएगा. (भजन संहिता 91:10)

तेरी ढाल और तेरा अत्यंत बड़ा प्रतिफल मैं हूँ. (उत्पत्ति 15:1)

देख, मैं सब कुछ नया कर देता हूँ. (प्रकाशित वाक्य 21:5)

परमेश्वर यहोवा तेरी बढ़ती करेगा. (व्यवस्था 30:9)

मैंने नाम लेकर तुझे बुलाया है (यशायाह 45:4)

परमेश्वर तेरे बीच से रोग को दूर करेगा. (निर्गमन 23:25)

मैं आकर उसे चंगा करूँगा. (मत्ती 8:7)

मैं ऐसे आश्चर्यकर्म करूँगा जैसा पृथ्वी पर कभी नहीं हुए. (निर्गमन 34:10)

मैं अनुग्रहकारी, विलम्ब से कोप करनेवाला और करुनामय परमेश्वर हूँ. (भजन 103:8)

संकट के समय बाइबल वचन पढ़ें

परमेश्वर की 100 अद्भुत प्रतिज्ञाएं

मैं तुझ से एक बड़ी जाति बनाऊंगा. (उत्पत्ति 46:3)

जो कुछ तू पृथ्वी पर बाँधेगा, वह स्वर्ग में बंधेगा. (मत्ती 16:19)

यहोवा तेरे आगे आगे पार जाएगा. (व्यवस्था 31:3)

मैं तुमको बदले में दूना सुख दूंगा. (जकर्याह 9:12)

तेरा नाम मेरे चित्त में बसा है. (निर्गमन 33:17)

मत डर बाइबल पद

आशीष-वचन-बाइबल-से
आशीष-वचन-बाइबल-से Image by Irina from Pixabay

मत डर जो कुछ तू कहेगी मैं तुझ से करूँगा. (रूत 3:11)

यहोवा तुझे पूंछ नहीं किन्तु सिर ही बनाएगा. (व्यवस्था 28:13)

देख, मैंने तुझे छुरीवाले दांवने का एक नया और चोखा यंत्र ठहराया है. (यशायाह 41:15)

मत डर मैं तेरी सहायता करूँगा. (यशायाह 41:14)

तुझे छुड़ाने के लिए मैं तेरे साथ हूँ. (यिर्मयाह 1:8)

यहोवा आप ही तुम्हारे लिए लड़ेगा. (निर्गमन 14:14)

यहोवा परमेश्वर सारी विपत्ति से तेरी रक्षा करेगा. (भजन 121:7)

मैं तेरे संग रहूँगा और तुझे आशीष दूंगा. (उत्पत्ति 26:3)

तेरा विश्वास बड़ा है जैसा तू चाहती है, तेरे लिए वैसा ही हो. (मत्ती 15:26)

तेरी आशा न टूटेगी (नीतिवचन 23:28)

मैं तुझे विश्राम दूंगा. (मत्ती 11:28)

जो तुझे करना है वह तुझ से कहा जाएगा. (प्रेरितों 9:6)

देख मैंने तेरे सामने एक द्वार खोल रखा है. (प्रकाशित 3:8)

मैं तेरे पापों को स्मरण न करूँगा (यशायाह 43:25)

परन्तु अब अनंत करुणा से मैं तुझ पर दया करूँगा. (यशायाह 54:8)

तुझ पर पाप की प्रभुता न होगी. (रोमियो 6:14)

सहायता बाइबल वचन

जब तू जल में से होकर जाए मैं तेरे संग रहूँगा. (यशायाह 43:2)

तुम्हारे सामने कोई भी खड़ा न रह सकेगा. (व्यवस्था 11:26)

मैं तुझे सर्वग के राज्य की कुंजियाँ दूंगा. (मत्ती 16:19)

मैं तुममें अपना आत्मा समाऊंगा. (यहेजकेल 37:14)

मैं तुझे तृप्त और तेरी हड्डियों को हरी भरी करूँगा (यश. 58:11)

मैंने तुझे अपने हाथ की आड़ में छिपा रखा है. (यशायाह 51:16)

तुम्हारे बुढ़ापे में भी मैं वैसा ही बना रहूँगा. (यशायाह 46:4)

यह देश मैं तेरे वंश को दूंगा. (उत्पत्ति 12:7)

बाइबल वचन | आज का वचन

आशीष-वचन-बाइबल-से
www.freebibleimages.org/आशीष-वचन-बाइबल-से

इस देश को जिसमें दूध और मधु की धारा बहती है तुम्हारे अधिकार में दूंगा. (लैव्यव्यवस्था 20:24)

दूर दूर के देशों को तेरी निज भूमि बनने के लिए दे दूंगा. (भजन 2:8)

दया और शान्ति और प्रेम तुम्हें बहुतायत से प्राप्त होता रहे. (यहूदा 1:2)

तेरी शहरपनाह के भीतर शान्ति, और तेरे महलों में कुशल होवे. (भजन 122:7)

शान्ति को नदी के समान बहा दूंगा. (यशायाह 66:12)

तुम्हारा शोक आनन्द में बदल जाएगा. (यूहन्ना 16:20)

मैं तुझे धन सम्पत्ति और ऐश्वर्य दूंगा. (2 इतिहास 1:12)

परमेश्वर तुझे बहुत ही आशीष देगा (व्यवस्था 15:4)

तुम मेरे नाम से कुछ मांगोगे, तो मैं उसे करूँगा. (यूहन्ना 14:14)

और तुम्हारे देश में सुख चैन दूंगा. (लैव्यव्यवस्था 26:6)

और मैं तुम्हारे बीच में अपना निवासस्थान बनाए रखूँगा. (लैव्य. 26:11)

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर ने यिर्मयाह को कुम्हार के घर में क्या सिखाया

प्रार्थना के 20 फायदे

कभी हिम्मत न हारें

https://biblevani.com/
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top