how-to-serve-the-lord-with-gladness

How to serve the Lord with gladness | प्रभु की सेवा करना

Spread the Gospel

दोस्तों आज मैं अपने दिल की बात करूँगा जिसमें हम सीखेंगे How to serve the Lord with gladness | प्रभु की सेवा करना वो भी ख़ुशी से. इसलिए आइये शुरू करते हैं.

What does it mean to serve the Lord with gladness

how-to-serve-the-lord-with-gladness
Image by StockSnap from Pixabay how-to-serve-the-lord-with-gladness

प्रभु की सेवा करने का अर्थ बहुत ही व्यापक है विशाल है इसे हम इस रीति से कह सकते हैं प्रभु में आनन्द मनाते हुए उसकी आराधना करना स्तुति करना,

उससे प्रार्थना में समय बिताना और प्रभु के प्रेम में भरकर लोगों की सेवा करना. दूसरों का जीवन आसान बनाना और उन्हें अनंत जीवन का रास्ता दिखाना जैसा यीशु मसीह ने अपने लोगों को दिखाया.

मेरी कहानी | My story how i start serving the Lord

सन 1998 में मध्यप्रदेश के जबलपुर में, एक प्रार्थना सभा में लोगों की कतार में सबसे पीछे मैं बैठा हुआ था उस समय मैं बहुत निराश था

क्योंकि मुझे मेरे मन के मुताबिक़ कोई काम नहीं मिल रहा था और मैं एक ऐसे समय से होकर जा रहा था जब मुझे कोई निर्णय लेना था

की मुझे मेरे जीवन में क्या करना है. बड़ी प्रार्थना के साथ मैं पीछे बैठा हुआ सो सोच रहा था आज प्रभु के दास के द्वारा मुझसे बातें करें.

और जब उन्होंने बोलना शुरू किया. तो मैं बहुत आश्चर्यचकित था क्योंकि मुझे लगा जैसे मेरी प्रार्थना सुन ली गई है. और वो कह रहे थे कौन है जो पूरे भारत घूमना चाहता है,

कौन है जो वो करना चाहता है जो प्रभु आपसे चाहते हैं कि आप करें. यह सुनकर बहुत से लोगों ने अपने हाथ उठाए.

तब उन्होंने कहा, दुनिया में सबसे अनोखा और अद्भुत और आशीषित कार्य यदि कोई है वह है प्रभु की सेवा करना.

उन्होंने बाइबिल का एक पद निकालकर (प्रेरितों के काम 1:8) जहाँ लिखा है परन्तु जब पवित्र आत्मा तुम पर आएगा तब तुम सामर्थ पाओगे; और यरूशलेम और सारे यहूदिया और सामरिया में, और पृथ्वी की छोर तक मेरे गवाह होगे.

उन्होंने उसकी व्याख्या करते हुए कहा, यदि कोई प्रभु की सेवा ख़ुशी से करना चाहता है तो यह पद उसके लिए रेलगाड़ी और हवाई जहाज का टिकिट है.

पहले तुम अपने शहर में फिर अपने प्रदेश में फिर पूरे देश में और विदेशों में भी जाकर दुनिया के छोर तक प्रभु की सेवा करोगे और उसके गवाह बनोगे.

बाइबिल को दिखाते हुए उन्होंने कहा, कभी भी इस काली पुस्तक अर्थात बाइबिल को उठाने से मत संकोच करना.

बाइबिल को लेकर चलने से कभी भी न शरमाना क्योंकि यदि तुम इस बाइबिल को पढोगे और इसमें जो कुछ लिखा हुआ है वो करने की कोशिश करोगे.

तो एक दिन यह किताब (बाइबिल ) आपको उठा कर लेकर चलेगी. मुझे लगा परमेश्वर ने मुझसे बातें की हैं. और उस दिन से मैं परमेश्वर के वचन बाइबल को उठाने और पढने में गर्व महसूस करने लगा.

और ऐसा हुआ उसके तीसरे ही दिन एक परमेश्वर के दास ने मुझे नरसिंगपुर चलने का निमंत्रण दिया. उन्होंने मुझसे पूछा क्या मैं उनके साथ एक प्रार्थना सभा में चल सकता हूँ.

यह मेरे लिए पहली बार था कि मैं जबलपुर से बाहर निकल कर सेवा हेतु जा सकूं. मैं बहुत खुश था. मुझे लगा जैसे मेरी प्रार्थना सुनी जा रही है.

और वो दिन है और आज का दिन है परमेश्वर ने मुझे पूरे भारत का भ्रमण करवाया है मैं आज प्रभु की सेवा बड़े ही आनन्द के साथ भारत के अनेक क्षेत्रों में कर रहा हूँ.

और उस वचन को आज भी याद करता हूँ. पूरा भारत तो घूम चूका हूँ प्रार्थना करता हूँ यदि प्रभु की इच्छा होगी तो विदेश में जाकर भी उसका गवाह बनना चाहता हूँ.

विश्वास करता हूँ. परमेश्वर मेरी यह इच्छा भी जल्दी ही पूरी करेगे.

How to Serve the Lord with Gladness | आनन्द से प्रभु की सेवा कैसे करें?

आनन्द के साथ प्रभु की सेवा करने के लिए आप जहाँ पर हैं वहीँ से शुरू कीजिए. मतलब जो भी काम आप करते हैं उसे ऐसे कीजिए

जैसे आप किसी मनुष्य के लिए नहीं बल्कि परमेश्वर के लिए (प्रभु यीशु के लिए) कर रहे हैं. मैं फोटो कोपी की मशीन में काम करता था.

वहां मैं पूरी ईमानदारी से कार्य करने लगा, एक बार एक महिला का पैसे से भरा पर्स वहां रह गया. मैंने उस पर्स को उठाकर वहां के मालिक को दे दिया

ताकि मेरे बाद जब वह महिला पर्स ढूढ़ते हुए आए तो उसे वो मिल सके. इस रीती से परमेश्वर ने मुझे उस स्थान में बहुत आदर और सम्मान दिलवाया.

और धीरे धीरे मुझे एक बहुत बड़े थेओलोजिकल विश्वविद्यालय में पढने का अवसर मिला. और मैं धर्म शास्त्र का एक शिक्षक बन पाया.

यदि हम जो कुछ आज हमारे पास है उसका सही से और इमानदारी से इस्तेमाल करेगे तब परमेश्वर हमें और भी बड़े आशीषों से आशीषित करेंगे यह उनका वायदा है.

गोल्डन रूल को अपने जीवन में लागू करें | Apply the Golden Rule

मत्ती 7:12 जहाँ लिखा है, इस कारण जो कुछ तुम चाहते हो, कि मनुष्य तुम्हारे साथ करें, तुम भी उन के साथ वैसा ही करो.

इसे बाइबिल का सुनहरा नियम कहा जाता है. अर्थात आप वैसा ही दूसरों के लिए करें जैसा आप अपने लिए चाहते हैं.

हरेक व्यक्ति लोगों से आदर चाहता है, सम्मान चाहता है, इमानदारी और सच्चाई चाहता है. सच्चा प्रेम चाहता है. यदि हम ध्यान से विचार करें तो यह आनन्द से सेवा करने का सूत्र है.

आप जो कुछ चाहते हो उसे दूसरों को देना शुरू कर दो और आप देखेंगे परमेश्वर जो बहुतायत से देने वाला परमेश्वर है. वह आपको कई गुना लौटा कर वापस देगा.

दबा दबा कर हिला हिला कर लोग तुम्हारी झोली में डालेंगे. वो स्वर्ग के झरोखे खोलकर आपके ऊपर अपरम्पार आशीषों की वर्षा करने लगेगें.

आप लोगों की खेती को सींचेंगे तो आपकी खेती भी सिंची जाएगी. लेकिन ध्यान रहे कुछ भी धन की लालच में न किया जाए.

Serving the Lord is Highest Calling | प्रभु की सेवा सबसे बड़ी बुलाहट है

उन दिनों जब मैं प्रभु की सेवा करने के लिए प्रभु की आवाज सुनने के लिए प्रार्थना में इंतजार कर रहा था मेरे दिल में एक आवाज आई

हो सकता है वो मेरी सोच हो या जो कुछ लेकिन मुझे लगा जैसे कोई मुझसे बातें कर रहा है. मैं वही बात आपको बताना चाहता हूँ.

मैं एक अच्छे जॉब के लिए प्रार्थना कर रहा था एक ऐसा जॉब या नौकरी जिसमें कोई मुझ पर दबाव डालकर काम न करवाए.

तब मुझे मुझे ऐसा लगा जैसे प्रभु ने मुझसे कहा, मैं तुझे एक ऐसा काम दूंगा जो मैंने अपने एकलौते पुत्र को दिया था. वो एक मिशनरी था.

इस दुनिया में खोए हुए लोगों को ढूंढने और उनका उद्धार करने आया था. मुझे लगा ये काम तो सबसे बढ़िया काम है.

और आज लगभग 25 वर्षों से मैं भी उसी काम में जुट गया और कभी भी रिग्रेट नहीं किया प्रभु में किया प्रभु में मैं बहुत आनन्दित हूँ.

Conclusion | कुछ सवाल जवाब

यदि आपने मेरी यह कहानी यहाँ तक पढ़ ली है इसका अर्थ है हो सकता है आप भी प्रभु की सेवा करने हेतु मन रखते हैं. प्रभु की सेवा करना कभी भी बोझ नहीं है. प्रभु ने कहा, मेरा जुआ हल्का है.

आप जॉब करते हुए भी सेवा कर सकते हो. यदि आप किसी को यह कहते हैं कि प्रभु आपसे प्रेम करते हैं तो यह भी एक सेवा है.

आपके प्राप्त किसी भी वरदान से या तोड़े से टैलेंट से यदि कोई आत्मा बचती है तो वह एक सेवा है. आप अपने धन को देकर भी सेवा करते हैं.

यदि आप किसी परमेश्वर के दास को या किसी सुसमाचार कार्य के लिए अपना धन देते हैं जैसे यदि आप इस वेबसाईट को भी सपोर्ट करना चाहते हैं

अपने धन के द्वारा या अपनी प्रार्थनाओं के दवा यह भी सेवा है. प्रभु की सेवा में कोई पार्ट टाइम या फुल टाइम नहीं होता यह शब्द लोगों ने खुद बनाया है.

यदि आप प्रभु से सच्चा प्यार करते हो और उसके लिए जो कुछ भी करते हो वह एक सेवा है.

यदि आपको इस विषय पर और भी बातें करना है या सवाल पूछना है आप मुझे कमेन्ट बोक्स में लिख सकते हैं.

प्रभु आपको बहुत आशीष दे.

विश्वास करते हैं यह लेख कि How to serve the Lord with gladness पढ़कर आशीष प्राप्त हुई होगी कृपया कमेन्ट करके अवश्य बताएं आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…

छोटे बच्चे की मजेदार कहानी

मजेदार कहानियां

चार मजेदार कहानियां

Short Funny Story

सास बहु की मजेदार कहानी

how-to-serve-the-lord-with-gladness
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top