सभी को जय मसीह की. हम आपके लिए बाइबिल से एक सुन्दर कहानी लेकर आये हैं.
यह कहानी है यरीहो नामक एक जगह की है.
वहाँ एक अँधा भिखारी भीक माँगा करता था
उस बेचारे अंधे ने अपने जीवन में केवल दुःख ही देखा था. लेकिन एक दिन उसने अपने दोस्तों से सुना की उस जगह में एक बड़ी भीड़ आने वाली है.
और सबसे बड़ी बात तो यह थी की उस भीड़ में प्रभु येशु मसीह भी आ रहे थे जिन्होंने बहुत अद्भुत आश्चर्यकर्म किए थे.
जब उसे पता चला की उसके सामने से वही प्रभु यीशु मसीह की भीड़ जा रही थी तब उसने ज़ोर ज़ोर से यीशु को पुकारा.
उस भीड़ में से कई लोगों ने उसे चुप कराने की बहुत कोशिश की लेकिन वह नही माना.
उसके बार बार पुकारने पर यीशु मसीह रुक गए और बर्तिमाई के पास आये. उन्होने उससे पूछा की वह क्या चाहता था और उसने कहा की वह देखना चाहता है.
प्रभु ने उसके विशवास के अनुसार उसको चंगा कर दिया.
प्रभु आपके जीवन में भी बहुत बड़े बड़े काम कर सकते हैं. बीएस आप उन पर भरोसा रखिए.
आप एसी ही और कहानियाँ हमारी website में पढ़ सकते हैं
.
biblevani.com