छिपा हुआ खज़ाना | यीशु मसीह की शिक्षाएं

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम एक ऐसे रहस्य की बात करेंगे जिसे प्रभु यीशु मसीह ने अपने दृष्टांत में कही, छिपा हुआ खज़ाना | यीशु मसीह की शिक्षाएं तो आइये शुरू करते हैं.

छिपा हुआ खज़ाना | यीशु मसीह की शिक्षाएं

छिपा-हुआ-खज़ाना

यह रहस्यमयी दृष्टांत प्रभु यीशु मसीह ने अपने चेलों को सुनाया था. परमेश्वर आत्मा है और परमेश्वर आत्मा और सच्चाई से आराधना करने वालों को ढूंढ रहा है. (यूहन्ना 4:23-24)

इसे समझने के लिए मैंने एक अर्टिकल और लिखा है मैं एक चमत्कार हूँ कृपया उसे भी पढ़ें…ताकि इसे और गहराई से समझा जा सके.

अब सवाल है परमेश्वर हमें अर्थात आत्मा और सच्चाई से आराधना करने वालों को क्यों ढूढ़ रहा है…

इस सवाल के जवाब के लिए हमें बाइबिल में उत्पति की पुस्तक में जाना होगा जहाँ परमेश्वर ने प्रथम पुरुष और स्त्री को अपने स्वरूप में और अपनी महिमा में बनाया

लेकिन जब उन्होंने आज्ञा उलंघन किया तब वे इस संसार रूपी खेत में खो गए. और परमेश्वर से दूर होते चले गए….

और शैतान के हाथों बिक गए…

लेकिन प्रभु यीशु मसीह ने हमें खोजा और हमारी कीमत (मूल्य) के रूप में अपना खून के एक एक कतरा बहाकर चुकाया…उसने मारे ख़ुशी के सब कुछ हमारे लिए त्याग दिया.

वरन अपने आप को ऐसा शून्य कर दिया, और दास का स्वरूप धारण किया, और मनुष्य की समानता में हो गया. (फिली. 2:7) और तुम अपने नहीं हो? क्योंकि दाम देकर मोल लिये गए हो. (1 कुरु. 6:19-20)

और वह कीमत कोई साधारण कीमत नहीं थी बल्कि प्रभु यीशु ने मारे ख़ुशी के सब कुछ अपने खून का एक एक कतरा अर्थात अपना पूरा जीवन दे दिया ताकि हमें आजादी मिल सके. (1 पतरस 1:18-19)

यह परमेश्वर की महान दया (अनुग्रह) के कारण हुआ है. हम को उस में उसके लोहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है. (इफिसियों 1:7)

यह हमारी भलाइयों के कारण नहीं हुआ बल्कि जब हम पापी ही थे तब उसका प्रेम हम पर प्रगट हुआ. (रोमियो 5:8)

और हम जानते हैं जब पुत्र हमें स्वतंत्र करता है तो हम सचमुच स्वतंत्र हो जाते हैं अर्थात अब हम सचमुच स्वतंत्र हैं (यूहन्ना 8:36)

और जब हम स्वतंत्र हैं तो हमें नई सृष्टि होने के कारण और परमेश्वर की सन्तान होने के कारण अधिकार भी प्राप्त हुआ है (यूहन्ना 1:12)

यदि सन्तान हैं तो जो भी अधिकार प्रभु यीशु मसीह का है वो सभी अधिकार हमारे भी हो गए. क्योंकि हम भी परमेश्वर की सन्तान हो गए और वारिस भी.

फिर वो चाहे पृथ्वी की हों या स्वर्ग की. अब प्रभु हमारे अन्दर है और हम प्रभु में हैं….वो हमारे अन्दर से जीवन जल की नदियाँ बहते देखना चाहता है.

वो चाहता है कि वे तमाम वरदान जो उसके वचन में लिखे गए हैं हमारे जीवन से संचालित हों. वो कहता उठ प्रकाशमान हो क्योंकि तेरा प्रकाश आ गया है,

और यहोवा का तेज तेरे ऊपर उदय हुआ है. (यशायाह 60:1-5) प्रकाश आएगा नहीं आ गया है…

अर्थात जब उसने हमें खोज लिया और मोल ले लिया उसी समय से हम उसके राजदूत हो गए धर्मी ठहरा दिए गए. उसके प्रकाश को पूरी दुनिया में फैलाना है.

इसलिए वो कहता है तुम जगत की ज्योति हो. (मत्ती 5:14) देख, पृथ्वी पर तो अन्धियारा और राज्य राज्य के लोगों पर घोर अन्धकार छाया हुआ है;

परन्तु तेरे ऊपर यहोवा उदय होगा, और उसका तेज तुझ पर प्रगट होगा. और अन्यजातियां तेरे पास प्रकाश के लिये और राजा तेरे आरोहण के प्रताप की ओर आएंगे.

अपनी आंखें चारो ओर उठा कर देख; वे सब के सब इकट्ठे हो कर तेरे पास आ रहे हैं. हमें अपनी आँखें उठाने अर्थात अपने दर्शन को बड़ा करने की जरूरत है.

प्रभु परमेश्वर हमारे जरिये मतलब हम विश्वासियों के जरिये अपने सन्तानो के इस दुनिया के लोगों को आजाद करवाना चाहता है.

आज न केवल मनुष्य बल्कि ये सृष्टि भी हमारे प्रगट होने का इन्तजार कर रहे हैं लिखा है.

क्योंकि सृष्टि बड़ी आशाभरी दृष्टि से परमेश्वर के पुत्रों के प्रगट होने की बाट जोह रही है. (रोमियो 8:19)

इन्हें भी पढ़ें

आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )

बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां

स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?

बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie

राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

छिपा-हुआ-खज़ाना

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.

छिपा हुआ खज़ाना | यीशु मसीह की शिक्षाएं . powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां

आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.

प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top