दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर जिसका शीर्षक है – बुरे अगुवे और अच्छे अगुवे | Christian Leadership इसे जरुर पढ़ें और आशीष पायें.
बुरे अगुवे और अच्छे अगुवे | Christian Leadership

पवित्रशास्त्र बाइबिल में हम अच्छे और बुरे दोनों प्रकार के अगुवों को पाते हैं. जिनसे हमें बहुत कुछ सीख मिलती है कि हमें किस प्रकार का लीडर बनना चाहिए.
आज मैं आपके सामने दो उदाहरण दूंगा और हम उनका आंकलन करेंगे जिससे हम विस्तार से समझ सकेंगे हमें कैसे लीडर का अनुकरण करना चाहिए या कैसे गुणों को अपने जीवन में लीडर के रूप में लेना चाहिए.
राजा हेरोदेश बुरा अगुवा (लीडर) – मत्ती 2:1-8
राजा हेरोदेश यरूशलेम का राजा था और वह पूरी रीती से यहूदी नहीं था. इसका चित्र एक बुरे अगुवे के रूप में हम देख सकते हैं.
उसे जैसे ही पता चला कि उसके स्थान में कोई और राजा पैदा हुआ है यह सुनकर वह घबरा गया. यह एक बुरे अगुवे की पहचान है…
जब भी ऐसा अगुवा देखता है कि उससे ज्यादा गुण रखने वाला ज्यादा प्रभावशाली कोई और उसके निचे पनप रहा है या उभर रहा है तो उसे यह बात सहन नहीं होती वह किसी भी तरीके से उसे या तो नाश करना चाहेगा या उसे बढ़ने नहीं देगा.
मेरे एक गुरु ने एक बार कहा था, “बरगद का पेड़ बहुत बड़ा होता है लेकिन उसकी खराबी या नकारात्मक बात यह है कि वह अपने नीचे किसी और पेड़-पौधों को बढ़ने नहीं देता.”
उसी प्रकार हेरोदेश जैसे लीडर न केवल घबरा जाते हैं बल्कि अपने नीचे उभर रहे लीडर को हटाने के लिए किसी भी हद तक जाकर उसे नुक्सान पहुंचा सकते हैं.
और बड़े दुर्भाग्य की बात है ऐसे लीडर मसीह जगत में भी पाए जाते हैं. हेरोदेश को पता था जिस अगुवे की बात मजूसी लोग आकर उसे बता रहे हैं उनके विषय में पुराने नियम (पवित्रशास्त्र में भी लिखा हुआ है) ये परमेश्वर के वचन के अनुसार हैं…
लेकिन फिर भी उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता वे अपनी राजगद्दी के बचाव के लिए राजनीति करने में उतर आते हैं.
जैसा हेरोदेश ने किया उसने 2 और ढाई वर्ष के बच्चों को मरवा डाला. जिन बच्चों की कोई गलती नहीं थी. आशा करता हूँ आप इस बात को समझ रहे होंगे.
कुछ ऐसे संस्था के या चर्च के अगुवे होते हैं जब उन्हें पता चलता है कि उनके चर्च में कोई व्यक्ति उनसे अच्छा प्रचार कर सकता है वे उसे कभी भी अवसर नहीं देते.
उसे निरुत्साहित करते हैं. उसे सेवा में सबसे पीछे रखा जाता है. या उसे ऐसे स्थान में रख दिया जाता है जहाँ वह अपना हुनर सेवा में न दिखा सके.
इस प्रकार उसके उस हुनर की हत्या कर दी जाती है. ऐसे अगुवे कभी किसी और को अगुवे बनते नहीं देखना चाहते…वे प्रचार तो जरुर करते हैं कि सभी को बढना चाहिए सभी को सेवा करना चाहिए लेकिन सेवा करने का मौका नहीं देते …..
ये कुछ इस प्रकार के लोग हैं ….जैसे जब कोई गाय मैदान में घास चरती है तो कुत्ते उसे भौंक-भौंककर भगा देते हैं वे तब तक भौंकते हैं जब तक गाय वहां से चली न जाए …देखो कुत्ते घांस नहीं खाते लेकिन कुत्ते गाय को घास खाने भी नहीं देते.
प्रभु के द्वारा दिए हुए दर्शन के हत्यारे ये अगुवे खुद तो प्रभु की सेवा ठीक से करते नहीं लेकिन दूसरों को जो करना चाहता है करने भी नहीं देते.
इनसे बच के रहो…हो सकता है तो जितना जल्दी हो सके वो स्थान ही छोड़कर भाग जाओ…परमेश्वर ने युसूफ से यही कहा, बालक यीशु को लेकर इस देश से जल्दी चला जा.
जिसके कारण बालक यीशु मसीह की जान बच सकी. हम ऐसे लीडर को बदल नहीं सकते …
कुर्सी का नशा उनके दिल और दिमाग में भरा होता है उन्हें केवल परमेश्वर ही ठीक कर सकता है इसलिए ऐसे लीडर से अपने आप को बचाना ही बुद्धिमानी है.
यूहन्ना बप्तिस्मादाता – अच्छा अगुवा (मत्ती 3)
मत्ती रचित सुसमाचार के तीसरे अध्याय में एक अच्छे अगुवे का चित्र है जो है यूहन्ना बप्तिस्मादाता. जिसका रहन सहन, खान पान बहुत ही साधारण था. परमेश्वर की ओर से चुना हुआ था.
जंगल में प्रचार कर रहा था. उसके उपर पवित्रात्मा था वह बहुत बड़ी सभा में प्रचार कर उन्हें जंगल में ही यरदन नदी में बप्तिस्मा दे रहा था.
आत्मा में उसे ज्ञात होता है पता चलता है कि उसके बीच में ही कोई है जो उससे ज्यादा योग्य है. वह स्वयं कहता है मेरे बाद जो आने वाला लीडर है उसके जूते के लेश खोलने के मैं योग्य नहीं हूँ.
मैं तो तुम्हें पानी से बप्तिस्मा दे रहा हूँ. लेकिन वो तुम्हें पवित्रआत्मा से बप्तिस्मा देगा. अर्थात वो मुझसे ज्यादा योग्य और गुणी है.
फिर यीशु मसीह पानी पर उतरते हैं और जब युहन्ना बप्तिस्मादाता से कहते हैं मुझे बप्तिस्मा दे …तो वह स्वयं अंगीकार करता है कि मुझे तुझसे बप्तिस्मा लेने की आवश्यकता है.
यहाँ एक बेहतरीन नम्र और आदर्श उदाहरण है एक अच्छे अगुवे का. जो किसी भी रीती से अपनी बढाई नहीं कर रहा.
वरन परमेश्वर की आज्ञा के लिए अपने आपको न्योछावर करने के लिए बिलकुल तैयार है.
जब यीशु मसीह पानी से निकलता है और पवित्रात्मा यीशु के उपर कबूतर के जैसे उतरता है तब यूहन्ना अपनी कलीसिया या
अपने अनुयायियों (शिष्यों) को भी कहता है ये देखों ये है वो निर्दोष मेमना जो जगत का पाप उठा लिए जाता है. इसके पीछे हो लो.
वह अपने चेलों को भी यीशु के पीछे चलने के लिए आदेश देता है. आज कहीं भी ऐसी शिक्षा हम नहीं पाते हैं. हमारी चर्च में भी दुनिया की शिक्षा घुस गई है….
निष्कर्ष | Conclusion
बड़े बड़े सांसारिक कम्पनियों में जो बॉस होते हैं मालिक होते हैं वे बुरे अगुवों के उदाहरण हैं लेकिन वही लीडर हम कलीसियाओं में भी और बड़ी बड़ी संस्थाओं में भी बैठे देख रहे हैं.
ये ऊंचे पदों में पाए जाते हैं मैं ऐसा विश्वास करता हूँ यही कारण है कि आज हमारे भारत में अच्छे अगुवों की कमी पायी जाती है क्योंकि लोग उन्हें ही देखकर सीख रहे हैं.
उन्हें लगता है ये जो कर रहे हैं यही बाइबिल की शिक्षा के अनुसार ऐसा ही करना चाहिए फिर वे अपनी कलीसियाओं में करने लगते हैं.
और कहीं न कहीं परमेश्वर के वचन से दूर होकर न न प्रकार के लोभ और लालच में पड़कर अपनी अगुवे की बुलाहट को खो देते हैं.
स्मरण करें पहली शताब्दी की कलीसिया में जब पवित्र आत्मा ने कलीसिया बढाने के लिए आदेश दिया तो क्या कहा …
उस समय जो बड़े कलीसिया के अगुवे थे उन्हें कलीसिया से बाहर निकलने के लिए मिशन के काम को बढाने को कहा,
और उन्होंने उस पवित्रआत्मा के आदेश का पालन भी किया जिसके कारण से कलीसिया का विस्तार हुआ लेकिन आज वे अगुवे
दूसरों के लोगों को कब्जा करके अपनी कलीसिया बना लेते हैं और स्वयं ऊंचे पदों में बैठकर अपने आपको पवित्र दिखाने की कोशिश करते हैं.
हे जवानो में आपसे कहना चाहता हूँ. जो तुम्हारे अगुवे थे, और जिन्हों ने तुम्हें परमेश्वर का वचन सुनाया है, उन्हें स्मरण रखो; और ध्यान से उन के चाल-चलन का अन्त देखकर उन के विश्वास का अनुकरण करो. (इब्रानियों 13:7)
इन्हें भी पढ़िए
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
बुरे अगुवे और अच्छे अगुवे | Christian Leadership . powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद