दोस्तों आज हम बहुत ही महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने जा रहे हैं जो है परमेश्वर के पुत्रों का प्रकटीकरण | Manifestation of the sons of God यह रोमियो 8:19 में पाया जाता है.
परमेश्वर के पुत्रों का प्रकटीकरण | Manifestation of the sons of God

क्योंकि सृष्टि बड़ी आशाभरी दृष्टि से परमेश्वर के पुत्रों के प्रगट होने की बाट जोह रही है. (रोमियो 8:19)
परमेश्वर प्रारंभ से ही इस संसार में अपनी महिमा को प्रकट करते रहे हैं. परमेश्वर चाहते हैं कि उसके लोग परमेश्वर की महिमा को उसकी सामर्थ्य को जाने.
फिर वो चाहे चिन्ह चमत्कार के जरिये हो या भविष्यवाणी के जरिये. परमेश्वर ने मूसा पर अपनी महिमा प्रगट की…
पुराने नियम में परमेश्वर ने महिमा प्रगट की
जलती हुई झाड़ी में प्रभु ने मूसा से बात किया और उसकी लाठी को भी आशीषित किया और कहा इसे तू धरती पर डाल दे वह सांप बन गई…
और फिर मूसा ने जब उस लाठी को फिरौंन के सामने डाला तो वह फिर से सांप बन गई लेकिन वहां के और भी जादूगरों ने भी
ऐसा किया लेकिन उन सभी की ताकत या जादूटोने उस समय हार गए जब मूसा की लाठी ने जो सांप बन गई थी बाकी सभी सापों को निगल लिया.
यह बात प्रगट करती है कि इस संसार में भी बहुत सारे प्रगटीकरण हैं जादू हैं और भी बहुत कुछ जिसे इस दुनिया के लोग मानते हैं और सलाम करते हैं उसके सामने जाकर झुकते हैं.
लेकिन जब परमेश्वर की और से चमत्कार होता है या अद्भुत काम होता है जिसे हम परमेश्वर की महिमा का प्रगटीकरण कहते हैं
उस समय सारे जादू टोनो से बढ़कर और स्पष्ट होता है वह सारे प्रकार के अन्धविश्वास और सभी प्रकार की दुनियावी चमत्कार को निगलने की सामर्थ रखता है.
इस बात से मूसा का भी विश्वास बढ़ा होगा जिससे वह और भी साहस के साथ फिरौंन को चुनौती देता रहा और अपने लोगों को आजाद करने का दबाव बनाता रहा.
और इस रीती से उसने 10 और विपत्तियों की घोषणा की और वो सब बातें मिस्रियों पर घटी….
और अंत में फिरौंन को उन्हें आजाद करना ही पड़ा.
ठीक उसी रीती से आज भी परमेश्वर जो चमत्कार करता है वह इसलिए ताकि हमारा विश्वास बढ़े
जिससे परमेश्वर के उन कामों को किया जा सके जो संसार के सभी लोगों के भलाई का काम है
ताकि वे भी इस संसार के ईश्वर अर्थात शैतान के चंगुल से आजाद हो सके. जैसा लिखा है…
सब के लाभ पहुंचाने के लिये हर एक को आत्मा का प्रकाश दिया जाता है. (1 कुरु. 12:7)
To each is given the manifestation of the Spirit for the common good
इसके बाद परमेश्वर ने मूसा के संग संग रहकर इस्राएलियों के बीच अपनी महिमा प्रगट की उन्हें स्वर्गीय मन्ना खिलाया,
उनके लिए समुद्र में से रास्ता बनाकर दिया और चट्टान में से पानी पिलाकर असंभव कार्य भी सम्भव कर दिया. ताकि वे लोग विश्वास करें…
और परमेश्वर की महिमा करें. परमेश्वर चाहता था वह उन्हें एक ऐसी जाती बनाए जिनके जरिये पूरी दुनिया के लोग आशीषित हो सके
लेकिन वे लोग परमेश्वर की महिमा को अपने जीवन से प्रगट करने में असमर्थ रहे…और बार बार उन्होंने मूर्ति पूजा करके परमेश्वर को रिस दिलाया.
फिर परमेश्वर ने अब्राहम को चुना और कहा मैं तुझे आशीष दूंगा और तेरे द्वारा दुनिया के सारी जातियां आशीष पाएंगी.
मतलब मैं तेरे द्वारा दुनिया में अपनी महिमा प्रगट करना चाहता हूँ.
नए नियम में प्रभु परमेश्वर स्वयं मानव बनकर इस दुनिया में प्रगट हो गए और उन्होंने अद्भुत अद्भुत कार्यों को किया भूखों को खिलाया, पानी में चल के दिखाया, मुर्दों को जिलाया, और सब प्रकार के बीमारों को चंगा किया.
और कहा तुम जो मुझ पर विश्वास करते हो तुम मुझसे भी बड़े बड़े काम करोगे. (यूहन्ना 14:12)
प्रभु के दिल की चाहत है कि हरेक विश्वासी जो सच्चे दिल से परमेश्वर पर विश्वास करता है उसके जरिये से परमेश्वर इस दुनिया में अपनी महिमा प्रगट करे.
ताकि सारी दुनिया के सभी लोग विश्वास में आ सकें और अनंतकाल के नरक की आग से बच सकें.
नए नियम में परमेश्वर ने महिमा प्रगट की
प्रभु यीशु मसीह ने कहा, जब पवित्रआत्मा तुम पर आएगा तो तुम सामर्थ पाओगे और यरूशलेम, सारे यहुदियाह और जगत के छोर तक मेरे गवाह बनोगे. (प्रेरितों के काम 1:8)
और फिर ऐसा हुआ भी जब पवित्र आत्मा पेंतुकुस्त के दिन चेलों पर उतरा उस समय उन्होंने स्वर्ग से सामर्थ्य पाई…
और वहीँ से कलीसिया का निर्माण हुआ और गुणात्मक वृद्धि भी हुई.
आज परमेश्वर पवित्र आत्मा के सामर्थ्य में हमारी स्थानीय कलीसिया की भी गुणात्मक वृद्धि करना चाहता है.
आज पवित्र आत्मा हमारे अन्दर है …जिसे संत पौलुस इस प्रकार से कहते हैं क्या तुम नहीं जानते कि तुम परमेश्वर के मंदिर हो और तुम्हारे अन्दर पवित्रआत्मा वास करता है. (1 कुरु. 3:16)
आज वही सामर्थ्य और वही शर्वशक्तिमान परमेश्वर का आत्मा हमारे अन्दर वास करता है,
आज इस अंतिम युग में उसका वायदा पूरा हो रहा है जो नबी योएल ने भविष्यवाणी करके कहा था,
उन बातों के बाद मैं सब प्राणियों पर अपना आत्मा उण्डेलूंगा; तुम्हारे बेटे-बेटियां भविष्यद्वाणी करेंगी, और तुम्हारे पुरनिये स्वप्न देखेंगे, और तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे (योएल 2:28)
यही कारण है आज बहुत से जवान लोगों को परमेश्वर अद्भुत रीती से इस्तेमाल कर रहा है और उनके जरिये से अपनी महिमा प्रगट कर रहा है.
उठो, ये आपका समय है …
यशायाह 60 अध्याय की पहली आयत हमें कहती है उठो और प्रकाशमान हो, हमारा प्रकाश आ गया है,
अब किसका इंतजार करना है अब कोई प्रकाश आने का इंतजार मत करो वो पहले ही आ गया है.
उस प्रभु यीशु ने जो जगत का प्रकाश है जगत की ज्योति है उसने पुष्टि कर दी है कि तुम जो विश्वास करते हो तुम भी जगत की ज्योति हो…
आपके जीवन से भी परमेश्वर की महिमा प्रगट होने जा रही है
हमें उठना है और प्रकाशमान होना है. क्योंकि देश देश के लोगों के ऊपर अंधकार छाया हुआ है.
परन्तु परमेश्वर का तेज हमारे ऊपर प्रगट होगा. अन्य जाती के ऊंचे ऊंचे लोग हमारे पास आयेंगे …कौन भेजेगा उन्हें …
उत्तर है प्रभु भेजेंगे क्योंकि उन्हें भी उद्धार के प्रकाश की जरूरत है.
पढ़ें – विश्वास करने वालों के अद्भुत चिन्ह और चमत्कार
निष्कर्ष | conclusion
मैं यह लेख भी इसलिए लिख रहा हूँ ताकि मैं और आप जो इसे अब तक पढ़ रहे हैं एक साथ प्रकाशमान हों…
हमें परमेश्वर की महिमा को अपने जीवन से प्रगट करना है. और तब वह पूरा होगा जो हमने प्रारंभ में ही एक आयत की चर्चा की थी …
यह सम्पूर्ण सृष्टि जो बड़ी आशा भरी दृष्टि से हमारे प्रगट होने की बाट जोह रही है अर्थात इन्तजार कर रही है उसका इन्तजार पूरा होगा.
परमेश्वर हमें अपने पूरे जलाल में अपनी पूरी महिमा में इस्तेमाल करेंगे. प्रभु आपको इन वचनों के द्वारा बहुत आशीष दे
और बहुत इस्तेमाल करे. उठ जाएं और प्रकाशमान हो जाएं. यीशु मसीह के नाम से आमेन…..
इन्हें भी पढ़ें
विश्वास करने वालों के ये चिन्ह होंगे…
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
परमेश्वर के पुत्रों का प्रकटीकरण | Manifestation of the sons of God जैसे powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..
हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद