बाइबिल वाणी (Bible Vani) क्या है :-
बाइबिल वाणी एक हिंदी मोटिवेशनल वेबसाईट है, जिसे जीवन के विभिन्न पहलुओं में प्रेरणा देने के लिए बनाई गई है, यह कार्य टीम के द्वारा किया जा रहा है l जिसमें टीम के सभी सदस्य अपने रूची के अनुसार और दूसरों के जीवन में उत्साह भरने के लिए तथा जानकारी इकट्टा करके पाठको तक पहुचाने हेतु समर्पित हैं l मीठी वाणी में आप पायेंगे कविताएँ, कहानियां, नैतिक प्रोत्साहन देने वाली प्रेरक प्रसंग, महान लोगों की लघु जीवनियाँ, लघु संदेश, और शास्त्रों का गहन अध्ययन l
बाइबिल वाणी (Bible Vani) ब्लॉग की टीम :-
इस पुरे कार्य में संलग्न हैं भाई हेमंत जो एक इंजीनियर हैं, बहन मीरा जो मेडिकल लाइन से हैं, बहन रेनू जो एक इंजिनियर हैं, मोनिका जो मेरी पत्नी और सहायक हैं, और भाई सरवन जो की कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर इंजिनियर हैं l
बाइबिल वाणी (Bible Vani) ब्लॉग का उद्देश्य :-
ब्लॉग का उद्देश्य लोगों को उनकी सच्ची क्षमता का एहसास कराने में प्रेरित करने का प्रयास करना है. हम सभी स्वयं बाईबल से प्रेरित हैं, और विश्वास करते हैं, हमारा कर्ता परमेश्वर ही सबसे महान प्रेरक है. इसलिए हम जो कुछ लिखते हैं वह पवित्र शास्त्र से ही प्रेरित होता है यदि हमारा लिखना बोलना या कोई भी विचार किसी भी व्यक्ति को प्रेरित करता है यह हमारी टीम के लिये एक प्रेरणा की बात होगी, इन लेखों का मुख्य उद्देश्य लोगों को आनन्दित और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है. इन लेखों को नए विश्वासियों के लिए और सामान्य जन समुदाय के लिए लिखा गया है…यदि कोई भी इन विचारों से असहमत हो तो क्रप्या इन्हें सकारात्मक रूप से नजरंदाज करें. लेखों में जो भी कहानियाँ सम्मलित हैं उन्हें हमने अलग अलग सेमिनार में सुना है पत्रिकाओं में पढ़ा है इसलिए उनका स्त्रोत लिखना संभव नहीं हो पाया हमारे लेखों में किसी भी धर्म सम्प्रदाय या जाति समूह को ठेस पहुंचाना या नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य नहीं है,
संपादक के विषय में जानकारी :-
यह तो था हमारी टीम के विषय में लेकिन मैं अपने विषय में भी आपको कुछ बताना चाहता हूँ,मेरा नाम राजेश बावरिया है, और मैं मध्यप्रदेश के सुंदर शहर जबलपुर का रहने वाला हूँ l मैंने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के महाकौशल कॉलेज से बी कौम (ग्रेजुएशन) किया है और जी एस कॉलेज से एम् कौम (स्नातकोत्तर) किया है उसके बाद मैं एक व्यापारी के रूप में कपड़े का व्यापार करता था l लेकिन उसी दौरान मेरी बहन की तबियत यहाँ तक खराब हुई की डॉक्टर लोगों ने कहा उसे बचाना मुश्किल है लेकिन एक प्रार्थना के दौरान प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना से मेरी बहन बिलकुल ठीक हो गई तब से मैंने अपना जीवन दूसरों की सेवा हेतु व्यतीत करने का मन बनाया और पवित्रशास्त्र का अध्ययन करने लगा l फिर मेरे देहरादून के न्यू थियोलोजिकल कॉलेज से अध्ययन करने के पश्चात परमेश्वर ने मेरे मन के मुताबिक़ मुझे मेरा जीवन साथी भी दिया और 2007 में हमारा विवाह हुआ l मेरी पत्नी का नाम मोनिका है जो की एक शिक्षिका पद पर रहीं हैं l
दिल्ली में सेवा का आरंभ :-
2008 में हम दोनों दिल्ली आ गए दिल्ली में आकर लोगों के बीच सुसमाचार की सेवा प्रारंभ की l दिल्ली में ही प्रभु ने हमें दो संतानों से आशीषित किया शैमुएल (बेटा) और स्तुति (बेटी) जैसा कहा जाता है दिल्ली दिल वालों की है, दिल्ली में हमें अनेक परिवार मिले अनेक मित्र बने जिन्होंने बहुत प्यार दिया …उन्ही में से एक हैं भाई हेमंत ( कम्प्यूटर इंजिनियर) इनके बिना यह ब्लॉग बनाना मेरे लिए असम्भव था …मुझे कम्प्यूर का बिलकुल भी ज्ञान नहीं था लेकिन डोमेन खरीदने से लेकर होस्टिंग तक सब कुछ भाई हेमंत ने किया है प्रभु इन्हें बहुत आशीष दे l लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मैं लिखता हूँ यह मेरा शौक है, और दूसरों को भी लिखने हेतु प्रोत्साहित करता हूँ…यह ब्लॉग भी उसी प्रोत्साहन का परिणाम है l
आपके सवाल जवाब आप मुझे सोसल मिडिया के निम्न प्लेटफोर्म में भी दे सकते हैं
इन्स्टाग्राम :- https://www.instagram.com/rajehkumarbavaria/
फेसबुक :- https://www.facebook.com/rajesh.kb.37
ट्विटर :- https://twitter.com/PrRajesh14
ऑडियो प्रेरणादायक कहानी सुनने के लिए फोलो करें
यहोशुआ क्रिस्चियन फेसबुक पेज :- https://www.facebook.com/yahoshuachristianradio