बाइबिल अफर्मेशन | Bible affirmation in hindi

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम बाइबिल अफर्मेशन | Bible affirmation in hindi पढने जा रहे हैं जो भजन संहिता से लिया गया है. विश्वास करते हैं प्रतिदिन अंगीकार करने से आपके जीवन में आशीष प्राप्त करेंगे.

बाइबिल अफर्मेशन | Bible affirmation in hindi

bible-affirmation-in-hindi

आइए आज हम अपने और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए वचन से भजन 91 की घोषणा करें।

मैं एल-शदाई की छाया में रहता हूं। मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर की सामर्थ में छिपा हुआ हूं।

मेरी आशा मुझे थामे रहती है। प्रभु मुझे आश्रय देने वाला मेरा गढ़, मेरे लिए एकमात्र परमेश्वर और मेरा महान आत्मविश्वास है।

वह हमें शत्रु के हर छिपे हुए जाल से बचाता है और झूठे आरोपों और घातक श्रापों से हमारी रक्षा करता है।

उसकी वफादारी की भुजाएँ एक ढाल हैं जो मुझे हर हानि से बचाती है।

रात हो या दिन, मुझे हमलों की चिंता नहीं है, मैं किसी भी चीज़ से नहीं डरता!

मैं परमेश्वर के गुप्त स्थान में रहता हूँ। कोई भी बुराई या बीमारी मुझ पर हावी नहीं होगी।

परमेश्वर ने मुझे सभी विपत्तियों से बचाने के लिए अपने स्वर्गदूत भेजे हैं और वो मुझे ठोकर खाने से बचाते हैं।

क्योंकि मैं प्रभु से प्रेम रखता हूं और मैं उससे प्रसन्न हूं, इसलिए वह मेरी प्रार्थनाओं का उत्तर देगा।

प्रभु आप लम्बे जीवन से हमें संतुष्ट करते हैं और उस लम्बे जीवन तक पहुँचने के लिए स्वास्थ्य,

समृद्धि और विनाश से सुरक्षा के लिए अपने उद्धार को हम पर प्रकट करते हैं

डेली अफर्मेशन | Daily Affirmation | प्रतिदिन का अंगीकार

अपने सम्पूर्ण हृदय से, सम्पूर्ण जीवन से और अपने अस्तित्व की गहराई से,

मैं आपके आगे आश्चर्य और प्रेम में झुकता हूँ, हे पवित्र परमेश्वर!

यहोवा, आप मेरे प्राण के लिए उत्सव हैं। मेरे लिए किए गए आपकी करुणा के चमत्कारों को मैं कभी कैसे भूल सकता हूँ?

आपने क्षमा से मेरे हृदय को चूमा है, चाहे मैंने कुछ भी प्रतिकूल कार्य किया हो।

आपने मुझे हर प्रकार के अंदरूनी और बाहरी रोगों से चंगा किया है।

आपने मुझे नरक से छुड़ाया है और मेरा जीवन बचाया है। आपने मुझे प्रेम और करुणा का ताज पहनाया है।

आप मेरी हर एक इच्छा को उत्तम चीज़ों से तृप्त करते हैं। आपने मेरे जीवन को अत्यधिक सामर्थ से भर दिया है

ताकि आकाश में उड़ते हुए उकाब के समान मैं फिर से ऊँचा उड़ पाऊँ!

मैं अपने हृदय की सम्पूर्णता से प्रभु को धन्य कहूँगा और स्तुति करूँगा!

aaj ka affirmation in hindi | biblical affirmation | word of God

आइए इन घोषणाओं को यह जानते हुए करें की आपके शब्दों में सामर्थ है,

उस सत्य के द्वारा जिसे वह व्यक्त करते हैं और उस विश्वास के द्वारा जिस से उसकी घोषणा की जा रही है

मसीह मुझमें रहता है। मैं मसीह में पूर्ण हूँ!

शत्रु के पास मुझ पर दोष लगाने की कोई सामर्थ नहीं है। क्योंकि मसीह ने मुझे क्षमा कर दिया है।

दुश्मन को मुझे दोषी महसूस कराने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि मसीह ने मुझे हर शर्म और आत्म ग्लानि से छुटकारा दिलाया है।

मैं मसीह में दृढ़ता से जड़ पकड़ चुका हूं और विश्वास में मज़बूत हो चुका हूं। मसीह खुद मुझमें महिमा में रहता है।

परमेश्वर ने मुझे चुना है। मैं पवित्र हूं और परमेश्वर मुझसे बहुत प्यार करते हैं। मुझे सामर्थ, प्रेम और स्वस्थ मन की आत्मा दी गई है।

मैं परमेश्वर के राज्य के काम के लिए अलग किया गया हूं। मैं स्वर्गीय बुलाहट का भागीदार हूँ।

confession word of God in Hindi | वचन की घोषणा

आइए विश्वास से भजन संहिता 23 की घोषणा करें।

प्रभु मेरा रक्षक है। मेरे पास जरूरत से ज्यादा है।

वह मुझे हरी घास के मैदानों में आराम करने देता है; वह मुझे शांति से भरी जल के धारे में ले जाता है।

वह मेरे जीवन को पुनर्स्थापित और पुनर्जीवित करता है। वह मेरे सामने सही रास्ते खोलता है ताकि में उसके नाम को आदर दे सकूँ.

यहां तक कि जब मैं सबसे अंधकार से भरी घाटी से गुज़रता हूँ , तब भी मैं डर को अपने ऊपर हावी नहीं होने दूंगा, क्योंकि आप मेरे साथ हैं।

आपके द्वारा दिया गया अधिकार मेरी ताकत और शांति हैl आपके प्यार के द्वारा मिला आराम मेरा डर दूर कर देता है।

आप मेरे शत्रुओं के साम्हने मेरे लिये दावत तैयार करते हैं।

आप मेरे सिर पर तेल के द्वारा मेरा आदर करते हैं। मेरा प्याला आशीषों से उमड़ रहा है।

मैं भविष्य से नहीं डरूंगा। केवल आपकी भलाई और कोमल प्रेम जीवन भर मेरा पीछा करते रहेंगे।

और जब मेरा जीवन पूरा हो जाएगा, तो मैं सदैव आपके साथ रहने के लिए आपकी महिमामय उपस्थिति में लौट आऊंगा।

मैं इन सब बातों की घोषणा यीशु के महान नाम में करता हूं।

इन्हें भी पढ़िए

आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )

बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां

स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?

बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie

राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

bible-affirmation-in-hindi

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.

बाइबिल अफर्मेशन | Bible affirmation in hindi. powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां

आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.

प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top