दोस्तों आज हम देखेंगे What are good Bible study questions | हिंदी बाइबिल स्टडी के प्रश्न उत्तर. ये बाइबिल स्टडी के बहुत ही सरल सवाल जवाब हैं जो एक नए विश्वासी को सिखाने के लिए बहुत उपयोगी हैं.
Bible Study questions and answers | बाइबिल स्टडी के प्रश्न और उत्तर
ये Bible study questions एक प्रकार का बाइबिल सामान्य ज्ञान है जिसमें बाइबिल के प्रश्नों के उत्तर दिए जा रहे हैं तो आइये शुरू करते हैं.
आराधना क्या है ?
बाइबिल के अनुसार एक विश्वासी का सम्पूर्ण जीवन ही आराधना है. जिसमें वह परमेश्वर के आदर के लिए जीता है और जो कुछ वह उसकी सेवा और सम्मान में करता है उस सभी को परमेश्वर की आराधना कहा जा सकता है. जैसे अब्राहम ने अपने बेटे को प्रभु की आज्ञा मानकर बलिदान चढ़ाने जब जा रहा था तब अपने सेवकों से कहा, हम आराधना करके वापस आयेंगे. मतलब बलिदान चढाना भी आराधना है. केवल गीतों और वाद्ययंत्रों के द्वारा ही नहीं बल्कि हमारे स्वभाव से भी हम परमेश्वर की आराधना करते हैं.
आराधना कैसे करते हैं
राजा दाऊद कहते हैं पवित्रता में शोभायमान होकर परमेश्वर की स्तुति और आराधना करो, प्रभु यीशु मसीह ने कहा, परमेश्वर के भक्त परमेश्वर की आराधना आत्मा और सच्चाई से करना चाहिए. (यूहन्ना 4:23-24) हम ताली बजाकर ऊंचे स्वरों से या मौन रहकर भी आराधना कर सकते हैं.
हम परमेश्वर की आराधना क्यों करें
क्योंकि हमारा परमेश्वर हमारी आराधना के योग्य है. उसने हमें बनाया है ताकि हम उसकी आराधना करें. बाइबिल में यह परमेश्वर की आज्ञा है कि हम उसकी आराधना करें. (निर्गमन 20:3-5) उसकी आराधना के द्वारा हमारा परमेश्वर के साथ घनिष्ठ सम्बन्ध होता जाता है. और इस रीति से वह हमारे आराधना रूपी सिंहासन पर विराजमान होता है
प्रभु की सच्ची आराधना कौन कर सकता है
बाइबिल के अनुसार जितने प्राणी हैं सब के सब प्रभु की आराधना करें. अर्थात जितने भी प्राणी हैं जिनमें जीवन का स्वांस है सभी प्रभु की आराधना कर सकते हैं. परमेश्वर के लिए कोई फर्क नहीं पड़ता कि उसकी आराधना करने वाला कौन सी जाति धर्म या रंग रूप का है प्रभु सभी की आराधना को ग्रहण करता है. केवल यह कि वह प्रभु यीशु पर विश्वास करके अपने पापों से पश्चाताप किया हुआ हो.
हमें किसकी आराधना करनी चाहिए
बाइबिल में स्पष्ट है कि हमें केवल परमेश्वर की आराधना करनी चाहिए. न ही किसी स्वर्गदूत की न ही किसी मनुष्य या बनाई हुई सृष्टि की…मतलब हमें किसी भी प्रकार से पेड़ पौधों या सूर्य चन्द्रमा की आराधना नहीं करनी चाहिए. यह सब परमेश्वर की बनाई हुई सृष्टि हैं. हम सृष्टिकर्ता परमेश्वर की अर्थात यीशु मसीह की आराधना करते हैं. (मत्ती 2:1-2)
प्रभु की आराधना के क्या फायदे हैं
यदि हम परमेश्वर की आराधना करते हैं तो परमेश्वर अद्भुत आशीषों से हमें भरता है. वो कहता है यदि तू मेरी उपासना करेगा तो मैं तेरे अन्न और जल में आशीष दूंगा और तेरे बीच से रोगों को दूर करूँगा (निर्गमन 23:25) परमेश्वर की आराधना से हमारा दिल आनन्द से भर जाता है और उसके साथ हमारा रिश्ता और मजबूत होता है. और हम आत्मिक रीती से उन्नति करते चले जाते हैं.(रोमियो 12:2)
विश्वास करते हैं यह लेख कि What are good Bible study questions पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा कृपया कमेन्ट करके अवश्य बताएं आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…