दोस्तों आज हम बात करेंगे अन्य भाषा बोलने के अद्भुत फायदे | speak in an unknown tongue के विषय में और जानेंगे आत्मिक उन्नति के लिए इसे कैसे इस्तेमाल करें
अन्य भाषा बोलने के अद्भुत फायदे | speak in an unknown tongue

जो अन्य ‘भाषा में बातें करता है; वह मनुष्यों से नहीं, परन्तु परमेश्वर से बातें करता है; इसलिये कि उस की कोई नहीं समझता; क्योंकि वह भेद की बातें आत्मा में होकर बोलता है. (1 कुरु. 14:2)
इसे मैं एक कहानी के रूप में समझाना चाहता हूँ जो मैंने कहीं सुना था…कि जैसे स्वर्ग में बहुत सारे सेल फोन रखे हुए हैं और उनको उठाने के लिए कुछ विशेष स्वर्ग दूत लगे हुए हैं.
जब भी इस पृथ्वी पर कोई प्रार्थना विनती करता है तो ये सेल फोन में रिंग बजती है और इसे कोई स्वर्गदूत उठाता है और उस प्रार्थना विनती को परमेश्वर तक पहुंचाता है…
लेकिन जब कोई अन्य भाषा में प्रार्थना करता है तो वो नम्बर सीधे परमेश्वर के पर्सनल फोन में कॉल जाती है और परमेश्वर उसे डायरेक्ट (सीधे) सुनता है… और उत्तर देता है…
अन्य भाषा क्या है | what is Unknown tongue
सरल भाषा में हम कह सकते हैं यह परमेश्वर का दिया हुआ वरदान है. या यूं कहें वरदानो की शुरुआत में पहला वरदान है
जिसके द्वारा सभी वरदान प्राप्त होते हैं. यह कुछ ऐसा है जैसे मुख्य द्वार के ताले की चाबी है,
जिसे प्राप्त करने पर और इसे इस्तेमाल करने पर आपको अन्दर आने की अनुमति है और फिर यह घर आपका है और इसके बाद जितने भी
भीतरी द्वारों की चाबी आपको अपने आप मिलते जायेंगे. बशर्ते हम इसे इस्तेमाल करके आगे बढ़ते रहें और प्रवेश करते रहें….
(gift of Tongue) अन्य भाषा पवित्रात्मा की ओर से दिया गया एक प्रारंभिक वरदान है. जो मसीहियों को दिया जाता है.
जैसा कि नाम से ही विदित है कि यह एक ऐसी भाषा है जिसे बोलने वाला नहीं जानता कि इसका क्या अर्थ होता है.
अन्य भाषा को कैसे इस्तेमाल करें
यह स्वर्गीय भाषा या दुनिया के किसी देश की भाषा भी हो सकती है. इस भाषा के जरिये हमारी आत्मा परमेश्वर का आत्मा से रहस्यमयी बातें करता है (1 कुरु. 14)
जिस प्रकार प्रेरितों के काम की पुस्तक के 2 अध्याय में जब चेलों पर पवित्रात्मा उतरा तब वे जो अन्य भाषा बोल रहे थे उस समय वहां आये हुए लोग उनकी भाषा को समझ रहे थे,
जबकि ये भाषा का वरदान पाए हुए चेले कभी भी इस भाषा को सीखें नहीं थे. क्योंकि जिन्होंने सुना वे बोलने लगे इन्हें यह भाषा कैसे आने लगी या कैसे बोलने लगे.
इसका मतलब यह भाषा परमेश्वर कभी कभी इस दुनिया की भाषा को देकर भी आपको इस्तेमाल करता है और कर सकता है.
और यह भाषा 1 क्रुरु. 14:2 के अनुसार स्वर्गीय भाषा भी हो सकती है. हो सकता है प्रारंभ में यह एक या दो शब्द में ही यह भाषा प्राप्त हो.
जिस प्रकार किसी बच्चे को एक या दो शब्द ही पता होते हैं और वह उन एक दो शब्दों को बोलकर बोलना सीखता है लेकिन उसके माता पिता समझ जाते हैं…
मेरे आत्मिक गुरु ने एक बार मुझे पवित्रात्मा की शिक्षा देते समय समझाया था कि मान लो तुम किसी भी भाषा के बोलने में
निपुण हो लेकिन जब तुम किसी नदी या गहरे कुँए में पानी में गिर गए तो तुम क्या पुकारोगे जब तुम्हें तैरना नहीं आता तो तुम केवल दो शब्दों से पुकारोगे बचाओ बचाओ.
उसी प्रकार हमें नहीं मालुम कि कोई व्यक्ति क्यों केवल एक या दो शब्दों को बार बार पुकार रहा है शायद परमेश्वर ने उसके मन में किसी देश या किसी व्यक्ति या उसके स्वयं की आत्मा की रक्षा के लिए पुकार दी हुई है.
शक न करें जो भी शब्द परमेश्वर आपको देते हैं उन्हें लगातार प्रार्थना में बोलते रहें परमेश्वर आपको समय आने पर उसका अर्थ और आगे के वरदानो से भी भरेंगे.
sermon :- मैं एक चमत्कार हूँ और चमत्कार करने के लिए बुलाया गया हूँ
अन्य भाषा को कौन और कैसे प्राप्त कर सकता है
इस भाषा को दुनिया का हरेक व्यक्ति प्राप्त कर सकता है जिसने प्रभु यीशु को अपना मुक्तिदाता मानकर स्वीकार किया हो.(यूहना 14:17)
बाइबिल कहती है जब तुम बुरे होकर अपने सन्तान को अच्छी वस्तुएं देना जानते हो तो यदि तुम मुझसे मांगो तो मैं तुम्हें पवित्रात्मा क्योंकर न दूंगा.
अर्थात परमेश्वर हम सभी को पवित्रात्मा से भरना चाहते हैं. और जैसे ही हम पवित्रात्मा से भरपूर हो जाते हैं यह वरदान स्वत: ही संचालित हो जाता है.
जैसे फोन की बैटरी फुल होने और रिचार्ज होने पर हम उससे किसी से भी बात कर सक सकते हैं ठीक उसी प्रकार
जब हम पवित्रात्मा से भरे होते हैं तो हम परमेश्वर से बातें करना शुरू करते हैं और आत्मा आहें भर भर कर अन्य भाषा में परमेश्वर से बातें करता है.
जिस प्रकार एक बच्चे को अपने पिता से बातें करने के लिए कोई सिद्ध नियम नहीं है कि इतने पॉइंट पूरे करेगा या इतना काम पूरा करेगा तो ही पिता से बातें कर सकता है
उसे बस बातें करना है उसी प्रकार जब हम अपने स्वर्गीय परमेश्वर के साथ समय बितातें हैं बातें करते हैं वो हमें पवित्रात्मा से भर देता है और अन्य भाषा से भी भर देता है.
यह एक स्वर्गीय अनुभव है. जब यह प्राप्त होता है तो व्यक्ति चलते उठते बैठते अन्य भाषा में परमेश्वर से बातें करने का सौभाग्य प्राप्त करता और आनन्द मनाता है.
फिर उद्धार का आनन्द उसके चेहरे से उसके जीवन से साफ़ दिखाई देने लगता है. यही कारण है कि परमेश्वर का दास संत पौलुस कलीसिया से कहता है कि आत्मिक वरदानो की धुन में रहो. (1 कुरु. 14:1)
कभी कभी यह तुरंत मिल जाता है कभी कभी इसके लिए प्रतीक्षा करना पड़ता है…अन्य भाषा का वरदान आत्मा का बहाव है …
यह मन की भाषा नहीं बल्कि आत्मा की भाषा है, यह वरदान हमारी दुर्बलता में हमारी सहायता करता है इसका लगातार बोलना या बातें करना हमारी आत्मिक उन्नति करता है,
हमारे विश्वास को मजबूत करता है और हमारे परमेश्वर के साथ हमारे सम्बन्ध को और गहराई में लेकर चलता है, इसलिए इसकी धुन में रहें.
लेखक का अनुभव
मैं अपना अनुभव बताऊं तो मैं इसके विषय में जानता भी नहीं था लेकिन एक बार मेरे एक मित्र राकेश कन्नोजिया ने जबलपुर में एक घरेलू प्रार्थना सभा में मुझे लेकर गया
वहां एक परमेश्वर के दास ने जिनका नाम चार्ली था वो कोई पास्टर नहीं बल्कि एक आर्मी सैनिक थे उन्होंने प्रार्थना करते हुए मेरे सिर पर हाथ रख दिए और उन्होंने मेरे विषय में कुछ भविष्यवाणी भी की
मैं इन सभी अनुभवों से बिलकुल अनभिग्य था मैंने ऐसा न पहले कभी सुना था न पहले कभी देखा था लेकिन थोड़े ही देर में मुझे एक अद्भुत शान्ति का अनुभव हुआ रो रहा था
और अपने पापों को अंगीकार कर रहा था लेकिन मेरे मुंह से कुछ और ही शब्द निकल रहे थे जो मेरे समझ से बिलकुल परे थे और मैं उन्हें बिलकुल भी बदल नहीं पा रहा था…
सच बताऊं उसके बाद मैं उस विषय पर संदेह भी किया और बहुत समय तक मैं उसे जानबूझ कर नहीं बोला…लेकिन जब मैं
बाइबिल पढने लगा और इस विषय पर परमेश्वर के लोगों से सुनने लगा तब मुझे थोडा थोडा विश्वास होने लगा. यह उन दिनों की बात है जब बाइबिल शिक्षक बहुत कम हुआ करते थे
और सोसल मिडिया जैसे यूटयूब और फेबुक जैसा कुछ भी नहीं था. बाइबिल ही एकमात्र पुस्तक हुआ करती थी जिसके जरिये प्रार्थना में परमेश्वर से मांगते थे.
मैं अपना अनुभव बताऊं तो यह लेख बहुत बड़ा हो जाएगा लेकिन मैं आपसे बस इतना कहना चाहता हूँ.
आप मेरे जैसे अपना समय डाऊट करते या शक करते हुए मत बिताओ परमेश्वर के वरदानो में आगे बढ़ते जाओ.
यह लेख लिखने का एकमात्र कारण है मैं अपने सामने उभरने वाले नई पीढ़ी को परमेश्वर में उभरता हुआ देखना चाहता हूँ.
यदि मेरे लेख किसी एक व्यक्ति को भी आशीष देते हैं तो मेरा लिखना सफल हुआ समझूंगा.
आप अपना अनुभव मेरे साथ जरुर बताएं कमेन्ट करके मुझे आपके कमेन्ट का इंतजार रहेगा.
इन्हें भी पढ़ें
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
अन्य-भाषा-बोलने-के-अद्भुत-फायदे जैसे powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद