यह संदेश पास्टर अविनाश के द्वारा प्रचार किया गया. मुझे मेरी कुल्हाड़ी वापस चाहिए | हिंदी सरमन …यह अपनी बुलाहट को स्मरण करने हेतु आव्हान है आइये शुरू करते हैं.
मुझे मेरी कुल्हाड़ी वापस चाहिए | हिंदी सरमन

(2 राजा 6:1-7) यहाँ एक घटना का जिक्र है कि एलिशा के साथ कुछ चेले हैं जो एक साथ रहते हैं यरदन नदी के पास उनके रहने का स्थान छोटा पड़ जाता है
क्योंकि वह स्थान अब उन सभी के रहने के लिए पर्याप्त नहीं है इसलिए वे एलिशा की आज्ञा के अनुसार स्थान को चौड़ा करने और बढाने के लिए बल्ली (लकड़ी) काटने के लिए यरदन नदी के तट पर जाते हैं
और जब सभी बल्ली काट रहे होते हैं तो एक चेले की कुल्हाड़ी नदी में गिर जाती है. और वह व्यक्ति रोने लगता है और एलिशा को पुकारकर कहता है वह उधार की थी किसी और से लेकर आया था.
इस पर एलिशा उस स्थान में जाकर एक लकड़ी पानी में डालता है और वह कुल्हाड़ी चमत्कारिक रूप से पानी में तैरने लगती है.
जगह मेरे लिए तंग है (अपर्याप्त है) – वचन 1
मैं ठीक हूँ कहना सरासर झूठ है
जहाँ आत्मा तंग हो वहां आत्मा बढ़ने के लिए तड़पती है, आपका आत्मिक जीवन कब का ख़तम हो चूका है लेकिन आप दिखावा कर रहे हैं. बहुत बार लोग केवल दिखावा करते हैं.
संतुष्ट आत्मा कभी टूट कर प्रार्थना नहीं करती लेकिन जिनके अन्दर भूख है वो ही आत्मिक जागृति को प्राप्त करते हैं.
एक बेटा अपने पिता से पूछता है- पिता जी मैं एक अच्छा और बड़ा सेवक कैसे बन सकता हूँ, उसके पिता उसे नदी में लेजाकर पकड़कर पानी में डुबोने लगते हैं
और फिर बाहर निकालने पर पूछते हैं कि जिस प्रकार तुम्हें पानी के अन्दर सांस की जरूरत थी उसी प्रकार यदि तुम परमेश्वर को खोजोगे तो वह तुम्हें अवश्य मिलेगा.
जब विश्वासियों में आत्मिक भूख मर जाती है, तब चर्च मात्र एक इमारत बनकर रह जाती है.
:- एक चर्च में सब कुछ तो ठीक था, लेकिन प्रार्थना सभा हमेशा खाली रहती थी. एक बुजुर्ग स्त्री ने कहा, जब तक हमारी दीवारें हमें परेशान न करें, हम विस्तार नहीं करेंगे.
और उस स्त्री ने लगातार जब प्रार्थना करना प्रारंभ की चर्च फिर से लोगों से भरने लगा.
सन्देश :- जब तक असंतोष नहीं होगा, तब तक बदलाव भी नहीं आएगा….आप अभी तक वहीँ क्यों हैं???
क्या आप भी “मैं ठीक हूँ, कहकर झूठा अभिनय तो नहीं कर रहे हैं. और वास्तव में अन्दर आत्मिक जीवन सूखा हुआ है.???
क्या आप आज भी बढ़ना चाहते हैं या बस वर्तमान परिस्थिति से संतुष्ट होकर बैठना पसंद है.
क्या आप ऐसा महसूस करते हैं कि बाहर से सांस ले रहे हैं लेकिन अन्दर सब कुछ मरा हुआ सा है???
क्या प्रभु में जी रहे हैं या बस निभा रहे हैं ??? क्या सच में आप प्यासे हैं???
क्या आप हमारे साथ चलेंगे ? (पद 3)
उन चेलों ने एलिशा से कहा क्या आप हमारे साथ चलेंगे ??? यदि परमेश्वर साथ नहीं हैं तो योजना नहीं तबाही है.
आप चले जा रहे हैं — पर परमेश्वर साथ नहीं. आप जीवन की गाड़ी चला रहे हैं – लेकिन प्रभु पीछे सीट पर बैठा है! प्रभु को साथ लिए बिना कोई भी काम शुरू न करें
कहानी :- एक जवान ने अपनी मर्जी से विवाह किया और अपनी मर्जी से ही सब कुछ कर रहा था कुछ वर्ष बीते धीरे धीरे सब कुछ बिखरने लगा उसे याद आया उसने कभी अपने जीवन में पूछा ही नहीं कि प्रभु उसके साथ है या नहीं…???
यदि आप खुद अपने जीवन को चला रहे हैं तो समझो प्रभु आपके जीवन में तमाशबीन है तो आप आत्मा में यतीम हैं.
परमेश्वर हमारे जीवन में हमें जयवंत से भी बढ़कर बनाना चाहते हैं यदि हम प्रभु परमेश्वर को अपने जीवन की बागडोर सम्भालने देते हैं तो वो हमारे जीवन में अपनी बेहतरीन योजनाओं को जो हमारे लाभ की हैं पूरी करते हैं.
कुल्हाड़ी गिर गई थी …(पद 5)
कुल्हाड़ी पानी पर गिर चुकी है और आप अभी भी केवल लकड़ी ही चला रहे हैं.
प्रभु के साथ साथ चलते हुए हमारे जीवन में कभी कभी हम गिर जाते हैं हम मानव हैं लेकिन धर्मी यदि 7 बार भी गिर जाए तो फिर उठ खड़ा होगा…
जिस प्रकार एक स्त्री 15 सालों से बच्चों को पढ़ा रही थी लेकिन एक दिन हिम्मत हार कर फूट फूट कर रो पड़ी और उसके लिए प्रार्थना की गई उसने भी प्रार्थना की
प्रभु ने उसे नया बल प्रदान किया और वह फिर से दूसरे रविवार सामर्थ्य से भर कर नई उर्जा के साथ उस काम को करने लगी. अपने किसी भी कार्य को करने से पहले प्रभु की उपस्थिति मांगो नहीं तो हमारी भी कुल्हाड़ी गिर सकती है.
एक चर्च ने शानदार इमारत बनाई, लेकिन उद्घाटन में सबसे ज़रूरी को भूल गए – प्रभु को बुलाना! उस रात दरवाज़े पर लिखा दिखा – “Behold, I stand at the door and knock!”
सन्देश : बिना परमेश्वर के हमारी योजना ही हमारी सबसे बड़ी परेशानी बन सकती है.
sermon :- मैं एक चमत्कार हूँ और चमत्कार करने के लिए बुलाया गया हूँ
इन्हें भी पढ़ें
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
मुझे मेरी कुल्हाड़ी वापस चाहिए | हिंदी सरमन जैसे powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..
हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद