दोस्तों आज हम एक चमत्कार के विषय में पढने जा रहे हैं जो आपके जीवन से सम्बन्धित है मेरे साथ दोहराएं, मैं एक चमत्कार हूँ और चमत्कार करने के लिए बुलाया गया हूँ.
मैं एक चमत्कार हूँ और चमत्कार करने के लिए बुलाया गया हूँ.

हमारा जन्म कोई दुर्घटना या संयोग से नहीं हुआ है बल्कि हम परमेश्वर की महान योजना से मतलब योजनाबद्ध तरीके से बड़े ही सोच समझ कर सही स्थान में हुआ है. बाइबिल कहती है.
मैं तेरा धन्यवाद करता हूँ कि मैं भयानक और अद्भुत रीती से रचा गया हूँ. (भजन 139:14)
विश्वास कीजिये कि आपकी स्वास, आपके अंग, आपका शरीर, आपके विचार, सब कुछ चमत्कारिक हैं.
दुष्टात्मा (शैतान की आत्मा) को कार्य करने के लिए मनुष्य का शरीर चाहिए
एक बार यीशु मसीह ने शिक्षा देते हुए यह रहस्य को उजागर किया कि,
जब अशुद्ध आत्मा मनुष्य में से निकल जाती है, तो सूखी जगहों में विश्राम ढूंढ़ती फिरती है, और पाती नहीं. तब कहती है,
कि मैं अपने उसी घर में जहां से निकली थी, लौट जाऊंगी, और आकर उसे सूना, झाड़ा-बुहारा और सजा सजाया पाती है.
तब वह जाकर अपने से और बुरी सात आत्माओं को अपने साथ ले आती है, और वे उस में पैठकर वहां वास करती है, और उस मनुष्य की पिछली दशा पहिले से भी बुरी हो जाती है; इस युग के बुरे लोगों की दशा भी ऐसी ही होगी. (मत्ती 12:43-45)
इस घटना से पता चलता है कि जब कोई प्रभु यीशु का तेजोमय सुसमाचार सुनता है या प्रभु में आता है तब दुष्टात्मा उस व्यक्ति के अन्दर से निकल जाती है
लेकिन वह व्यक्ति फिर खाली हो जाता है और हमने सुना है जैसे खाली दिमाग शैतान का घर उसी प्रकार से खाली व्यक्ति को दुष्टात्मा ढूंढती है
और फिर और भी दुष्टात्माओं को लाकर उस व्यक्ति को इस्तेमाल करती हैं…खाली व्यक्ति के अन्दर दुष्टात्माएं जबरदस्ती (forcefully) आ जाती हैं
और उस शरीर को इस्तेमाल करती हैं उस परिवार को नाश करने हेतु. और फिर पूरे परिवार में क्लेश, शाप और परेशानी का माहौल पैदा करती हैं…
क्योंकि शैतान का मिशन ही है चोरी करना, नाश करना और हत्या करना (यूहन्ना 10:10) मतलब दुष्टात्मा का उद्देश्य मनुष्य के शरीर को लेकर उसे धोखे, बंधन और नाश करना है.
परमेश्वर भी कार्य करने के लिए मनुष्य के शरीर को इस्तेमाल करना चाहता है…
प्रभु यीशु मसीह ने एक सामरी स्त्री को कुँए के पास एक बातचीत में यह रहस्य को प्रगट किया कि परमेश्वर तो आत्मा है
और परमेश्वर आत्मा और सच्चाई से अराधना करने वालों को ढूंढ़ता है. (यूहन्ना 4:23-24)
यहाँ एक बात ध्यान देने योग्य है कि परमेश्वर खाली मनुष्य को नहीं ढूढ़ रहा…
परमेश्वर को आत्मा से और परमेश्वर के वचन से भरे लोगों को ढूढ़ रहा है …
जो आत्मा और सच्चाई से आराधना करने वाले हों…
परमेश्वर जबरदस्ती किसी के शरीर को इस्तेमाल नहीं करता क्योंकि प्रभु कहता है मैं द्वार पर खड़ा खटखटाता हूँ जो दरवाजा खोलेगा मैं उसके भीतर आऊंगा. (प्रकाशित. 3:20)
परमेश्वर भी मनुष्य के शरीर को इस्तेमाल करता है लेकिन उसके जीवन को बनाने के लिए आशीष देने के लिए और उसके जीवन के द्वारा संसार में दूसरों को आशीष देने के लिए.
पुराने नियम में परमेश्वर ने अब्राहम के जरिये पूरी दुनिया के सभी जातियों को आशीष देने की योजना बनाई थी.
और मुझे एक घटना याद आती है जब नबी यहेजकेल को परमेश्वर हड्डियों की तराई में लेकर गया तो परमेश्वर ने उसे सूखी हड्डियों का एक बड़ा ढेर दिखाया और कहा हे नबी क्या यह जीवित हो सकते हैं.
नबी ने कहा हे प्रभु आप ही जानते हैं…परमेश्वर चाहता तो स्वयं आवाज देकर उन सूखी हड्डियों को जीवित कर के सेना बना सकता था लेकिन परमेश्वर ने उस नबी से कहा इन सूखी हड्डियों को तुम आवाज दो …
मतलब परमेश्वर ने अपनी वाणी को उस नबी की जुबान का इस्तेमाल करके चमत्कार किया….
मैं विश्वास करता हूँ आप समझ पा रहे हैं यहाँ परमेश्वर का वचन आपसे क्या कह रहा है…
हाँ आप सही समझ रहे हैं…परमेश्वर आपको इस्तेमाल करना चाहता है क्योंकि आप को उसने अदन की वाटिका में ही आशीषित कर दिया था और कहा था फूलो फलो और पृथ्वी में भर जाओ और राज्य करो…
जो कुछ तुम बाँधोगे वो बंधेगा और जो कुछ तुम खोलोगे वो खुलेगा..
बाइबिल हमें बताती है जिस किसी के जीवन में दुष्टात्मा ने प्रवेश किया उसे निर्बल और कमजोर और बीमार करके कई वर्षों तक बांधे रखती है
और चाहती है कि उसे नाश कर दे लेकिन जब पवित्रात्मा आएगा तो तुम सामर्थ पाओगे. और प्रभु के गवाह बन जाओगे ताकि दुसरे लोगों के जीवन में भी आशीष आये…
तुम विश्वास करोगे तो तुम और तुम्हारा सारा घराना उद्धार पाओगे. मतलब हमारे अंदर से जीवन जल की नदियाँ फूट पड़ेंगी…हम आशीषों का सोता बन जायेंगे.
हम चमत्कार हैं और चमत्कार करने के लिए बुलाए गए हैं
और इस रीती से हमें ज्ञात होता है मैं तो एक चमत्कार हूँ और इस दुनिया में चमत्कार करने के लिए बुलाया गया हूँ. क्योंकी स्वयं हमारे प्रभु यीशु ने कहा था तुम मुझसे बड़े काम करोगे.
मैं इस शिक्षा पर एक पूरी टीचिंग बनाना चाहता हूँ यदि आप इसका अगला भाग पढना चाहते हैं या इस विषय पर आप सहमत हैं तो मुझे अवश्य कमेन्ट कीजिये ताकि आने वाले समय में हम इस पर और गहराई से शिक्षा प्राप्त कर सकें ….
मुझे आपके कमेन्ट का इन्तजार रहेगा.
पढ़िए :- मैं चमत्कार हूँ भाग 2 ….(छिपा हुआ खजाना)
इन्हें भी पढ़ें
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
ऐसे ही मैं एक चमत्कार हूँ और चमत्कार करने के लिए बुलाया गया हूँ. powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद
Very powerful message sir praise the Lord.
Parmeswar apko aur v adbhut riti se istemal kare
Amen
Praise The Lord …Nimhas ji God bless you…
धन्यवाद सर जी अच्छे संदेश के लिए मैं चाहता हु की आगे आप और भी दूसरा भाग लिखिए
धन्यवाद
Aapka bahut thank you sir aap hame bahut kuch naya sikhate hai
Thank Ravi bhai for your comment may God bless you