अपने-जीवन-के-लिए-आशीष-बोलें

अपने जीवन के लिए आशीष बोलें | Speak Blessings Over Your Life

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे किस प्रकार हम अपने जीवन के लिए आशीष बोलें | Speak Blessings Over Your Life

अपने जीवन के लिए आशीष बोलें | Speak Blessings Over Your Life

जीभ के वश में मृत्यु और जीवन दोनों होते हैं, और जो उसे काम में लाना जानता है वह उसका फल भोगेगा. (नीतिवचन 18:21)

अंगीकार की सामर्थ | proverbs 18:21 meaning

परमेश्वर का वचन पवित्रशास्त्र बाइबिल कहता है, We will eat the fruit of our words. इसका अर्थ है हम वही प्राप्त करने जा रहे हैं और प्राप्त कर रहे हैं जो हम लगातार कहते आ रहे हैं.

क्या हम अपने जीवन के लिए जीवन अर्थात आशीष की बातें बोलते हैं या शाप की. यदि हम लगातार अपने जीवन के लिए बुराई या शाप की बातें ही बोलते रहते हैं तो हम उसी प्रकार कि बातों को अपने जीवन में पायेंगे.

राजा दाउद स्वयं अपने जीवन के लिए कहता है निश्चय करुना और भलाई जीवन में मेरे संग संग बनी रहेंगी. (भजन 23:6)

अंगीकार की प्रार्थना

परमेश्वर ने हमारे जीवन को नया किया है जब हम प्रभु यीशु मसीह को अपने जीवन का उद्धारकर्ता मान लिए उसी दिन से हम नए हो गए परमेश्वर कि सन्तान होने का अधिकार पाया है.

इसलिए हमें अपने जीवन में कभी भी शाप की बातें नहीं कहना चाहिए. हमें अपने जीवन के लिए अपने परिवार के लिए बच्चों के लिए आशीष की बातों को ही अंगीकार करना चाहिए.

पिछले संदेश में हमने बातें की थी जब भी परमेश्वर किसी को पूरी दुनिया के लिए आशीष का कारण बनाना चाहता था.

उसने उस व्यक्ति का नाम बदल दिया और उस नाम का बहुत गहरा मतलब था अर्थ था परमेश्वर चाहता था कि उस नाम को उसके मतलब के साथ वह व्यक्ति अंगीकार करे.

और दोहराए ताकि उसके अंगीकार के कारण उसके जीवन में आशीष आए. हमारे साथ भी यही सत्य है. अब हम एक नई सृष्टि हैं पुरानी बातें बीत गई देखो सब कुछ नया हो गया है.

अब हमें अपने जीवन में परमेश्वर की बरकतों को देखना है. जो कोई मसीह यीशु में है उन पर दंड की आज्ञा नहीं. (रोमियो 8:1)

अपने-जीवन-के-लिए-आशीष-बोलें
Image by Gerd Altmann from Pixabay अपने-जीवन-के-लिए-आशीष-बोलें

पुराने नियम के समय में एक जवान लड़का था जो हिलिक्कियाह का पुत्र था उसका नाम यिर्मयाह था जब परमेश्वर ने उसे इसराएल का बड़ा भविष्यवक्ता बनाना चाह रहा था

तब वह जवान लड़का कहने लगा प्रभु यहोवा देख मैं तो बोलना भी नहीं जानता मैं तो केवल एक लड़का ही हूँ मतलब मैं तो इस काम के लिए योग्य नहीं हूँ मैं यह काम नहीं कर सकता मैं तो बहुत छोटा हूँ.

कई बार हम भी अपने जीवन में ऐसे ही बहाने बनाते हैं. कि हम या तो बहुत छोटे हैं या बहुत उम्र के हैं बहुत कम पढ़े लिखे हैं या बहुत कमजोर हैं.

लेकिन परमेश्वर ने यिर्मयाह से कहा, “मत कह कि मैं लड़का हूँ; क्योंकि जिस किसी के पास मैं तुझे भेजूं वहां तू जाएगा, और जो कुछ मैं तुझे आजा दूं वही तू कहेगा.”

तू उनके मुख को देखकर मत डर, क्योंकि तुझे छुड़ाने के लिये मैं तेरे साथ हूँ, यहोवा की यही वाणी है. (यिर्मयाह 1:7-8)

परमेश्वर के एक स्पर्श ने उसे एक महान भविष्यवक्ता बना दिया. बहाने बनाना और नकारात्मक बातें सोचना और बोलना यह मानव प्रवत्ति है,

हम अपने इर्द गिर्द यही सीखते हैं और ऐसा ही करते हैं लेकिन परमेश्वर का वचन हमसे कहता है हमें वो कहना है

जो परमेश्वर हमसे चाहता है कि हम अपने जीवन के लिए कहें और अंगीकार करें. हम अद्भुत रीती से बनाए गए हैं. हम परमेश्वर के मास्टर पीस हैं.

अब इसका अर्थ यह कदापि नहीं है कि हम कुछ भी क्लेम करें या कुछ भी कहें वह सब कुछ होना ही चाहिए. हमें परमेश्वर की इच्छा के अनुसार ही माँगना चाहिए.

अपने शरीर कि अभिलाषाओं के अनुसार नहीं. बाइबिल कहती है आदि में जब यह पृथ्वी बेडोल और सूनसान पड़ी हुई थी तब यहाँ कुछ भी सुन्दर नहीं था

लेकिन परमेश्वर ने उन वस्तुओं को कहा जो हैं भी नहीं और वो सभी चीजें और पेड़ पौधे आस्तित्व में आ गए. परमेश्वर सब कुछ कर सकता है.

हम उसकी सन्तान होने के नाते अपनी परिस्थिति को भी आदेश देना चाहिए. लिखा है निर्बल कहे मैं हूँ बलवान. (योएल 3:10)

पुत्र तुम्हें स्वतंत्र करेगा

conclusion | निष्कर्ष

परमेश्वर का वचन हमसे कहता है, तुम एक चुना हुआ वंश, और राज-पदधारी याजकों का समाज, और पवित्र लोग, और (परमेश्वर की ) निज प्रजा हो, इसलिये कि जिस ने तुम्हें अन्धकार में से अपनी अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण प्रगट करो. (1 पतरस 2:9)

आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.

इन्हें भी पढ़े

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.

अपने-जीवन-के-लिए-आशीष-बोलें
अपने-जीवन-के-लिए-आशीष-बोलें
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

मसीही लोग क्यों सदैव आनन्दित रहते हैं

आप अपने दसवांश और भेंट इस नीचे दिए गए बारकोड के द्वारा इस सेवा में सहायता कर सकते हैं. प्रभु आपको बहुत आशीष दे.

अपने-जीवन-के-लिए-आशीष-बोलें
अपने-जीवन-के-लिए-आशीष-बोलें

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं अपने जीवन के लिए आशीष बोलें | Speak Blessings Over Your Life लेख आपको कैसा लगा.

 आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top