आशीष-के-लिए-बाइबल-वचन

प्रतिदिन की आशीष के लिए बाइबल वचन | Top Amazing Best Bible verse about blessing 2023

Spread the Gospel

aaj ka bible vachan दोस्तों इन हिंदी बाइबल वचन को आप अपने दिनचर्या में इस्तेमाल करें यदि आप इन अनमोल बाइबल वचन को दोहराते हैं और अपनी प्रार्थना में इस्तेमाल करते हैं यह आपको तसल्ली देंगे जीवन में मजबूती और आशीषों को लेकर आयेंगे. तो आइये शुरू करते हैं आज का आशीष वचन…Top Amazing Best Bible verse about blessing 2023

आशीष के लिए बाइबल वचन | New Year Bible Verses in Hindi

आशीष-के-लिए-बाइबल-वचन
https://www.canva.com/आशीष-के-लिए-बाइबल-वचन
Humble yourselves, therefore, under GOD’s mighty hand, that HE may lift you up in due time. Cast all your anxiety on HIM because HE cares for you. 1 Peter 5:6‭-‬7.
इसलिये परमेश्वर के बलवन्त हाथ के नीचे दीनता से रहो, जिस से वह तुम्हें उचित समय पर बढ़ाए। और अपनी सारी चिन्ता उसी पर डाल दो, क्योंकि उस को तुम्हारा ध्यान है। (1 पतरस 5:6-7) 

जल्दीबाजी में निर्णय लेने से कहीं बेहतर है परमेश्वर के उस सिद्ध समय का इंतजार करना, यदि हम उसके बलवंत हाथ के नीचे मतलब उसकी आज्ञापालन करते हुए अधीनता में रहेंगे तो वह बहुत बेहतर रीती से हमें ऊँचा करेगा.

Philippians 4:19 And this same God who takes care of me will supply all your needs from his glorious riches, which have been given to us in Christ Jesus.

आज का बाइबल वचन इन हिंदी

YOUR unfailing love is better than life itself; how I praise YOU! (Psalms 63:3)
 क्योंकि तेरी करूणा जीवन से भी उत्तम है मैं तेरी प्रशंसा करूंगा। (भजन 63:3)

केवल परमेश्वर का अपराजित प्रेम हमारे खाली दिलों को भर सकता है और हमें आशीषित कर सकता हैं. आइये परमेश्वर के सच्चे प्रेम की खोज करें.

Satisfy us each morning with your unfailling love, so we may sing for joy to the end of our lives. (Psalms 90:14) 
भोर को हमें अपनी करूणा से तृप्त कर, कि हम जीवन भर जयजयकार और आनन्द करते रहें। (भजन 90:14) 

जब हम मनुष्य पर भरोषा करते हैं तो निराशा ही हाथ लगती हैं और हमारा दिल टूट जाता है, परन्तु परमेश्वर का प्रेम बिना किसी शर्त का, निष्कपट, और अनन्तकालीन प्रेम होता है. तो आइये हर सुबह हम उसकी करुणा और प्रेम की खोज करें.

“BEHOLD, I AM THE LORD, THE GOD OF ALL FLESH. IS THERE ANYTHING TOO HARD FOR ME?" (Jeremiah 32:27.) 

मैं तो सब प्राणियों का परमेश्वर यहोवा हूँ क्या मेरे लिये कोई भी काम कठिन है? (यिर्मयाह 37:27) 

कई बार आपको लगता है आपके इस समस्या का कोई समाधान है ही नहीं. यह इतनी कठिन समस्या है जिसे शायद कोई हल नहीं कर सकता…लेकिन वो सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, जो आपसे पूछता है क्या मेरे लिए कोई काम कठिन है??… परमेश्वर को इस समस्या में हस्तक्षेप करने दें कहें प्रभु आप मेरी इस समस्या का उपाय कीजिए.

Aaj Ka Vachan Bible Se

बाइबल के बेहतरीन 10 लघु संदेश

Blessed is the one who perseveres under trial because, having stood the test, that person will receive the crown of life that the LORD has promised to those who love HIM. James 1:12. 

धन्य है वह मनुष्य, जो परीक्षा में स्थिर रहता है; क्योंकि वह खरा निकल कर जीवन का वह मुकुट पाएगा, जिस की प्रतिज्ञा प्रभु ने अपने प्रेम करने वालों को दी है। (याकूब 1:12) 

आज हम परमेश्वर की विश्वासयोग्यता के लिए गवाही दे पाते हैं क्योंकि हमें उन परीक्षाओं में से होकर जाना पड़ा. कई बार समस्याएं जीवन में आने से ही परमेश्वर के करीब आ पाते हैं. आइये ऐसी समस्याओं के लिए भी परमेश्वर को धन्यवाद दें…

बाइबिल आज का वचन

The LORD will keep you from all harm— HE will watch over your life; the LORD will watch over your coming and going both now and forevermore. Psalms 121:7‭-‬8.

यहोवा सारी विपत्ति से तेरी रक्षा करेगा; वह तेरे प्राण की रक्षा करेगा। यहोवा तेरे आने जाने में तेरी रक्षा अब से ले कर सदा तक करता रहेगा॥ (भजन 121:7-8) 

परमेश्वर के बिना कहीं भी जाना सुरक्षित नहीं है. हम जहाँ भी जाने का प्लान बनाते समय परमेश्वर की इच्छा को जानने का प्रयत्न करें. घर से निकलने से पहले एक क्षण उसका नाम लेकर फिर बाहर कदम बढ़ाएं.

Commit your works to the LORD,and your thoughts will be established. Proverbs 16:3.

 अपने कामों को यहोवा पर डाल दे, इस से तेरी कल्पनाएं सिद्ध होंगी। (नीतिवचन 16:3) 

जीवन में अपने स्वयं के मार्ग लेने से बेहतर है कि हम परमेश्वर की योजनाओं की खोज करें और उस पर चलने की कोशिश करें क्योंकि हमारे जीवन में अगला कदम क्या होगा असफलता, धोखा, खाई हमें नहीं मालूम लेकिन उसके पास हमारे लिए भली योजनाएं हैं.

उत्पत्ति पुस्तक बाइबल सर्वेक्षण

बाइबल का वचन आशीष के लिए

I have learned the secret of being content in any and every situation, whether well fed or hungry, whether living in plenty or in want. Philippians 4:12.

 मैं दीन होना भी जानता हूं और बढ़ना भी जानता हूं: हर एक बात और सब दशाओं में तृप्त होना, भूखा रहना, और बढ़ना-घटना सीखा है।(फिलिप्पियों 4:12)  

परमेश्वर की सन्तान हर परिस्तिथि में रहना जानता है, हरेक हालात में रहकर वह अपने विश्वास में बढ़ता जाएगा. वह उसके पास जो कुछ है उसमें संतुष्ट होकर परमेश्वर की महिमा करेगा.

आशीष-बाइबल-वचन
Image by bess.hamiti@gmail.com from Pixabayआशीष-के-लिए-बाइबल-वचन
“YOU ARE THE LIGHT OF THE WORLD. A CITY THAT IS SET ON A HILL CANNOT BE HIDDEN. 

NOR DO THEY LIGHT A LAMP AND PUT IT UNDER A BASKET, BUT ON A LAMPSTAND, AND IT GIVES LIGHT TO ALL WHO ARE IN THE HOUSE. 

LET YOUR LIGHT SO SHINE BEFORE MEN, THAT THEY MAY SEE YOUR GOOD WORKS AND GLORIFY YOUR FATHER IN HEAVEN." 
Matthew 5:14‭-‬16.

तुम जगत की ज्योति हो; जो नगर पहाड़ पर बसा हुआ है वह छिप नहीं सकता. 
और लोग दिया जलाकर पैमाने के नीचे नहीं परन्तु दीवट पर रखते हैं, तब उस से घर के सब लोगों को प्रकाश पहुंचता है।

 उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के साम्हने चमके कि वे तुम्हारे भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में हैं, बड़ाई करें॥ 
(मत्ती 5:14-16) 

जिन्होंने अब तक सुसमाचार नहीं सुना है, उनके लिए हमारा जीवन ही एक सामर्थी सन्देश हो सकता है. लोग हमारे प्रचार से पहले हमारे कामों को देखते हैं. ऐसा हो कि हमारे शब्द, चालचलन और व्यवहार ऐसा चमके की लोग प्रभु यीशु को मुक्तिदाता मानकर ग्रहण करें.

राजा दाउद की सफलता का रहस्य

हमारे जीवन में आशीष के लिए बाइबल वचन मील के पत्थर के समान है. बाइबल में बेसुमार आशीषें हैं जो सभी मानव जाति के लिए हैं जो परमेश्वर के वायदों पर विश्वास करते हैं.

Related Post

नए साल 2023 के लिए लक्ष्य कैसे बनाएं

पढ़ें क्रिसमस की अद्भुत कहानी

प्रभु यीशु मसीह के द्वारा सुनाई गई बेहतरीन कहानी

पवित्र आत्मा के फल क्या हैं

परमेश्वर का मित्र कौन बन सकता है

बाइबल के बेहतरीन 10 लघु संदेश

सुनिए बाइबल की कहानी पॉडकास्ट

मानवजाति के लिए परमेश्वर के 5 अद्भुत वायदे

1616136075751 कलीसिया का अर्थ, कलीसिया का उद्देश्य, कलीसिया का क्या उद्देश्य हैं, कलीसिया का क्या मतलब है, कलीसिया का संक्षिप्त इतिहास, कलीसिया के 6 नियम, कलीसिया कैसे रोपण करें, कलीसिया क्या है, कलीसिया में मेरा योगदान, कलीसिया स्थापना क्या है?, कलीसिया-कैसे-प्रारंभ-करें, नए स्थान में कलीसिया कैसे स्थापित करें, मसीही कलीसिया, हिंदी बाइबल स्टडी नोट्स

पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)
rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top