दोस्तों आज हम बात करेंगे विश्वास करने वालों के चिन्ह | Signs of believers यह बाइबिल के मरकुस 16:17 वचन से लिया गया है तो आइये शुरू करते हैं.
विश्वास करने वालों के चिन्ह | Signs of believers

और विश्वास करने वालों में ये चिन्ह होंगे कि वे मेरे नाम से दुष्टात्माओं को निकालेंगे. नई नई भाषा बोलेंगे, सांपों को उठा लेंगे, और यदि वे नाशक वस्तु भी पी जांए तौभी उन की कुछ हानि न होगी, वे बीमारों पर हाथ रखेंगे, और वे चंगे हो जाएंगे. (मरकुस 16:16-17)
विश्वासी कौन होता है
एक व्यक्ति जो प्रभु यीशु को अपना मुक्तिदाता करके ग्रहण करता है और जिस दिन वह अपने पापों को अंगीकार करके
और उन्हें छोड़ कर मान लेता है यीशु मसीह ही परमेश्वर का एकलौता पुत्र है उसी दिन से वह एक विश्वासी बन जाता है.
और अपने जीवन में यीशु मसीह को धारण कर अर्थात उसका अनुयायी बन जाता है.
और बाइबिल के सभी बातों पर विश्वास करता और अपने जीवन में लागू करता है.
वह एक सुपरनेचुरल आत्मिक आयाम में प्रवेश कर जाता है. उसके उपर से अन्धकार का और अन्धविश्वास का पर्दा उठ जाता है. (2 कुरु 3:16)
और जिस क्षण हम प्रभु को अपने जीवन में विश्वास के साथ ग्रहण करते हैं उसी क्षण हम परमेश्वर की सन्तान होने का अधिकार प्राप्त कर लेते हैं. (यूहन्ना 1:12)
दुष्टात्माओं को निकालना
उपरोक्त वचन मरकुस 16:17 के अनुसार हरेक विश्वासी का यह चिन्ह हैं की वे परमेश्वर की सामर्थ से दुष्टात्माओं को निकालेंगे और लोगों को छुटकारा देंगे.
प्रेरितों के काम 16:18 में पौलुस ने एक भावी कहने वाली दुष्टात्मा को निकाल कर व्यक्ति को स्वस्थ किया था.
और यीशु के चेलों ने जो लूका 10 अध्याय में दो दो जाकर बहुत से गावों से बहुत से लोगों के अन्दर से दुष्टात्माओं को निकाला था.
आज आप भी जो विश्वासी हो ऐसे ही काम कर सकते हैं. विश्वास करें और कार्य करें.
नई नई भाषा बोलना
जिसे हम अन्य अन्य भाषा में बाते करना कहते हैं यह स्वर्गीय भाषा है जिसे परमेश्वर पवित्रआत्मा प्रदान करते समय देते हैं.
जिस प्रकार प्रेरितों के काम 2 अध्याय में जब पवित्र आत्मा चेलों पर और प्रार्थना करने वालों पर उतरा तब वे सभी अन्य अन्य भाषा बोलने लगे.
कभी कभी यह भाषा इस दुनिया के किसी क्षेत्र की भी हो सकती है लेकिन जो अपनी सामर्थ्य से नहीं
बल्कि परमेश्वर के दिए हुए वरदान के जरिये बोला जाता है, ताकि हमारी आत्मा परमेश्वर से आहें भरभर कर प्रार्थना कर सके.
यही कारण है कि अन्य भाषा बोलने वाली की आत्मिक उन्नति होती है और वह अन्य वरदानो को भी अपने जीवन में संचालित करने लगता है.
इस विषय पर ज्यादा जानने के लिए इस लेख को पढ़ें. अन्य भाषा बोलने के फायदे
साँपों को उठा लेना
यहाँ साँपों को उठा लेने से तात्पर्य है शैतान को भगा देना, सांप को शैतान के साथ तुलना की गई है
इसे अनेक स्थानों में शैतान की संज्ञा दी गई है. बहुत से लोगों के जीवन को शैतान ने शापित कर रखा है.
वो चाहे बीमारी के कारण हो या कर्ज के कारण या फिर पीढ़ी दर पीढ़ी की शाप के कारण लगातार जवानो की मृत्यु हो रही हो.
इन सभी घोर समस्याओं के उपर परमेश्वर ने विश्वासियों को अधिकार दिया हुआ है.
यदि विश्वासी लोग प्रार्थना के साथ और विश्वास के साथ ऐसे परिवार में जाकर अपने अधिकार का इस्तेमाल करेंगे
तो अवश्य ही वे उस पुराने सांप को उठाकर उस घर से निकाल बाहर करेंगे जिससे वो परिवार आजाद हो जाएगा.
शैतान किसी के घर में या किसी के जीवन में आता ही इसलिए है की वह चोरी करे नाश करे और उस घर में लोगों की हत्या करे.
लेकिन प्रभु यीशु आया ताकि हम जीवन पायें और बहुतायत से जीवन पायें. (यूहन्ना 10:10)
शैतान उन विश्वासियों से डरता है जो अपने आत्मिक अधिकार का इस्तेमाल करते हैं.
बीमारों पर हाथ रखकर चंगाई देना
बाइबिल में अनेक ऐसी घटनाएं हम पाते हैं जहाँ प्रेरितों ने जाकर बीमार लोगों को चंगा किया क्योंकि यह अधिकार प्रभु यीशु मसीह के द्वारा दिया गया है.
उसने कहा था तुम जाकर बीमारों को चंगा करो. यही कारण है पतरस ने एक जन्म के लंगड़े भिखारी व्यक्ति से कहा सोना चांदी मेरे पास नहीं है
लेकिन मैं तुझसे कहता हूँ यीशु मसीह के नाम से उठ और चल फिर और वह लंगड़ा व्यक्ति उसी क्षण चंगा हो गया. (प्रेरितों के काम 3:2)
बाइबिल हमें यह आदेश देती है यदि तुम्हारे बीच कोई बीमार है तो वह अपने संगती के प्राचीनों को बुलाकर उनसे प्रार्थना करवाए और तेल से अभिषेक करके विश्वास से प्रार्थना करेगें तो वे चंगे हो जायेगे. (याकूब 5:14-15)
पवित्रआत्मा की सामर्थ्य से भर जाना (प्रेरित 1:8)
विश्वासियों को परमेश्वर ने यह चिन्ह भी दिया है ताकि वे पवित्रआत्मा की सामर्थ्य से भर सके.
जब पवित्रआत्मा तुम पर आएगा तो तुम सामर्थ्य पाओगे. यह सामर्थ हमें गवाह बनने के लिए दिया गया है
और जब हम इस सामर्थ्य से भरकर प्रार्थना करते हैं तब परमेश्वर अपने और भी तमाम वरदानो से हमें भरता है जैसे भविष्यवाणी करना, चंगाई करना,
अन्य भाषा बोलना, और उसका अनुवाद करना, और भी बहुत से वरदानो का हमारे जीवन से संचालित होना. ऐसे विश्वासी बहुत ही सहनशील भी हो जाते हैं.
यही कारण है कि विश्वासी लोग दूसरे लोगों के सताव का भी गुस्से से या बदले की भावना से जवाब नहीं देते. उनके अन्दर परमेश्वर प्रदत्त क्षमा और सहनशीलता होती है.
परमेश्वर की सेवा और सुसमाचार प्रचार की तीव्र इच्छा
एक विश्वासी का मन हमेशा अपने प्रभु यीशु के मन जैसा ही होगा यदि वह उद्धार पा लिया है और उसका छुटकारा हो चुका है
मतलब मन फिराव और नया जन्म पाने के बाद जरुर वो भी खोये हों को ढूढेगा
मतलब मत्ती रचित सुसमाचार 28 अध्याय के अनुसार कि जाओ और सारे जगत में जाकर सारी जातियों को सुसमाचार सुनाओ
और उन्हें चेले बनाकर उन्हें पिता पुत्र पवित्रआत्मा के नाम से बप्तिस्मा दो और उन्हें वो सब बातें सिखाओं जो मैंने (यीशु मसीह) ने सिखाई हैं.
और देखो जगत के अंत तक मैं सदा तुम्हारे संग हूँ. अत: इसी यह हरेक विश्वासी के चिन्ह है कि वह अपने प्रभु परमेश्वर की आज्ञा मानकर ऐसा ही करे.
इन्हें भी पढ़ें
आज का बाइबिल वचन कौन सा है (रुत की प्रेम कहानी )
बाइबिल की कुछ बहुत ही प्रेरक कहानियां
स्त्रियों के लिए बाइबिल की बेहतरीन कहानी – सलोफाद की बेटियों ने कैसे इतिहास रच दिया?
बच्चो के लिए बाइबिल की कुछ बेहतरीन कहानियां (VBS) ke lie
राजा हिजिकियाह के जीवन से 5 बेहतरीन सीख

Partner with us to inpire a love for Scripture in the Heart of the believers around hindi speaking people.
विश्वास करने वालों के चिन्ह | Signs of believers जैसे powerful सन्देश पढने के लिए आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..
हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारा पॉडकास्ट है जहाँ आप सुन सकते हैं – हिंदी गोस्पेल कहानियां
आपका एक छोटी सी भेंट (धनराशि) इस सुसमाचार को फैलाने में और कार्य को निरंतर बनाए रखने में हमारी बड़ी सहायता करेगा.
प्रभु आपके हर्ष रूपी भेंट को आशीषित करें. आपकी सप्रेम भेंट के लिए धन्यवाद