सफल-होने-के-लिए-जिद्दी-बनें

सफल होने के लिए जिद्दी बनें | Be Stubborn not stupid for success

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम परमेश्वर के वचन से देखेंगे कि कैसे सफल होने के लिए जिद्दी बनें | Be Stubborn not stupid for success

सफल होने के लिए जिद्दी बनें | Be Stubborn not stupid for success

सफल-होने-के-लिए-जिद्दी-बनें
Image by Ernesto Eslava from Pixabay सफल-होने-के-लिए-जिद्दी-बनें

लूका रचित सुसमाचार के 18 अध्याय में एक कहानी पाई जाती है इस कहानी को प्रभु यीशु मसीह ने अपने लोगों को सुनाई थी. और कहा तुम रोज प्रार्थना करना और हिम्मत नहीं हारना या हियाव न छोड़ना.

कि एक नगर में एक अधर्मी न्यायी रहता था वो न तो परमेश्वर से डरता था और न ही किसी मनुष्य की परवाह करता था.

लेकिन उसी के नगर में एक विधवा स्त्री रहती थी जिसका न्याय वही न्यायी चूका सकता था. इस विधवा स्त्री के कोई भी पुत्र या पुत्री भी नहीं थी.

इस कारण यह विधवा स्वयं ही न्याय मांगने इस अधर्मी न्यायी के पास बार बार आया करती थी.

बाइबिल बताती है उस विधवा स्त्री के बार बार आने से यह न्यायी ने खिन्न होकर और यह सोचकर कि ये मेरे नाक में दम कर रही है उसका न्याय चूका दिया.

फिर प्रभु यीशु ने कहा, यदि यह अधर्मी न्यायी इस विधवा का न्याय चूका सकता है जो बार बार इसके पास आ आकर अपना न्याय मांगती है

तो क्या स्वर्गीय पिता तुम्हारी जो रात दिन उससे दुआ विनती करते हो क्या वो तुम्हारी प्रार्थनाएँ नहीं सुनेगा? (लूका 18:1-7)

इस वचन के अनुसार हम देखते हैं प्रभु स्वयं चाहता है कि हम किसी किसी बातों में जिद्द करना जरुरी है.

देखिये जब हम इस जिद्द करने के विषय में बातें करते हैं तो हमें यह भी भलीभांति समझना है हम यहाँ सकारात्मक बातों में जिद्द करना है. न कि मूर्खता कि बातों में.

बुराई के लिए हठ करना जिद्द करना मूर्खता है

जो बार बार डांटे जाने पर भी हठ करता है, वह अचानक नाश हो जाएगा और उसका कोई भी उपाय काम न आएगा. (नीतिवचन 29:1)

उपरोक्त वचन के अनुसार हमें बुरी बातों के लिए हठ नहीं करना चाहिए, यह खतरनाक है.

भलाई के लिए दृढ़ता से खड़े रहें

हम भले काम करने में हियाव न छोड़े, क्योंकि यदि हम ढीले न हों, तो ठीक समय पर कटनी काटेंगे. (गलातियों 6:9)

परमेश्वर का वचन हमें सिखाता है, कि हमें लाख मुसीबतें आने पर भी दूसरों कि भलाई करने में हिम्मत नहीं हारना चाहिए.

यदि हम लगातार दृढ़ता से खड़े रहते हैं तो सफलता प्राप्त करना आसान हो जाता है. असफलता यह बताती है कि सफलता की कोशिश पूरी तैयारी के साथ नहीं हुई.

कई बार सफलता तात्कालिक असफलता के बस एक कदम आगे ही थी यदि थोड़ी देर और लगे रहते या कदम बढाते तो सफलता अवश्य मिल जाती.

भलाई करने हेतु परमेश्वर भी हमें बल प्रदान करते हैं

संत पौलुस कहते हैं, जो मुझे सामर्थ देता है उस में मैं सब कुछ कर सकता हूं. (फिली. 4:13)

जिस प्रकार पुराने नियम में जब इस्राएलियों को वायदे के देश कनान में प्रवेश करने से पहले एक बहुत बड़ी रुकावट सामने आई कि उन्हें यरिहो की दीवार को पार करना था.

तब परमेश्वर ने उन्हें बल दिया और ज्ञान दिया तब यहोशु ने लगातार सात दिनों तक उस दीवार के चारों ओर घूमता रहा हिम्मत नहीं हारा

और अंत में जोरदार जयजयकार के नारे लगाए और देखो वो दीवार जो इतनी मजबूत ओर चौड़ी थी कि उसके ऊपर रथ चलते थे और उस दीवार में लोगों के घर भी हुआ करते थे वो दीवार नींव से गिर गई ढह गई.

मेरा अनुभव

इस वेबसाइट (ब्लॉग) को लिखने में कई बार मैंने बंद करने का सोचा कई बार मैंने एक माह से भी अधिक तक कोई लेख नहीं लिखा

और सोचा किसी को इससे कोई फायदा नहीं है तो क्यों लिखा जाए तभी किसी व्यक्ति ने एक कमेन्ट लिखा कि आपने बहुत अच्छा लिखा है

उस एक छोटे कमेन्ट से मैं बहुत प्रोत्साहित हो गया और फिर से लिखने लगा.

कई बार मेंरे मन में आता है इस वेबसाईट को लगातार आगे बढाने में बहुत समय और पैसा भी लगता है क्या इसे आगे लिखा जाए या इसे आगे लगातार बढ़ाया जाए.

फिर अन्दर से आवाज आती है शायद किसी एक व्यक्ति के लिए यह लाभकारी हो सकता है तो मैं इसे लिखता हूँ.

प्रिय भाई या बहन उसी प्रकार प्रभु ने जो भी आपको तोडा दिया है या टेलेंट दिया है उसे इस्तेमाल करते रहें दूसरों के साथ तुलना मत करें.

आपका हरेक कार्य जो आप प्रभु की सेवा के लिए करते हैं और दृढ़ता के साथ करते हैं वो व्यर्थ नहीं जाएगा. प्रभु आपको अवश्य आशीष देंगे.

यदि आपने इस लेख को यहाँ तक पढ़ लिया है तो अवश्य कमेन्ट करके बताएं इस ब्लॉग के लेख आपको सचमुच कैसे लगते हैं क्या ये लगातार लिखा जाना चाहिए.

आपके कमेन्ट के लिए बहुत बहुत धन्यवाद

आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.

सफल-होने-के-लिए-जिद्दी-बनें
सफल-होने-के-लिए-जिद्दी-बनें
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

इन्हें भी पढ़े

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

आप अपना दसवांश या सेवा हेतु भेंट इस बार कोड के जरिये प्रदान कर सकते हैं प्रभु आपको सुसमाचार प्रचार हेतु सहायता के लिए बहुत आशीष दे.

सफल-होने-के-लिए-जिद्दी-बनें
सफल-होने-के-लिए-जिद्दी-बनें

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं सफल होने के लिए जिद्दी बनें | Be Stubborn not stupid for success  लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..


Spread the Gospel

14 thoughts on “सफल होने के लिए जिद्दी बनें | Be Stubborn not stupid for success”

  1. बहुत सुंदर सर जी, हिंदी पाठकों के लिए बहुत अच्छा परमेश्वर की संदेश है।
    पास्टर रवि बघेल
    प्रार्थना भवन छ़ड़िया बलौदा बाजार छत्तीसगढ़

    1. धन्यवाद पास्टर रवि जी धन्यवाद लेख पढने के लिए प्रभु आपको बहुत आशीष दे

  2. Dear pastor ji, aap bohot achha likhte hai, apke lekh ko padhne se ek naya aatmavishwas paida hota hai ki haan hum kr lenge, jaise is kahani se mujhe sikhne mila ki safal hone ki soch toh sabhi lete hai, lekin safal hone ki zidd hona bahut zaruri hai, chahe apka career ho, apki health ho, apka weight loss ho, apka seva bhaav ho kuch bhi ho..sochne se koi safal nhi hota, safalta k liye zidd honi chahiye..
    Aap kabhi bhi lekh likhna band mt kijiyega..hum sabhi badi rochakta se apke lekh padhte hai..

  3. Philip Tamang

    I’m from Nepal
    Aap ko Prabhu Aashish de. Aap vachan ko saral dhang se batate hai sir Manan Karne vaale ko vachan ki gaharai multi hai.
    Prabhu Yeshu ko aap ki sewakai se Mahima mile.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top