Top 50 Bible verses in Hindi | बाइबिल वचन प्रार्थना

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम Top 50 Bible verses in Hindi | बाइबिल वचन प्रार्थना पढने जा रहे हैं, जिन्हें हम असली प्रार्थना या प्रार्थना वचन कह सकते हैं, जो pavitra bible hindi से लिया गया है.

Top 50 Bible verses in Hindi | बाइबिल वचन प्रार्थना

top-50-bible-verses-in-hindi

आपके व्यक्तिगत अंगीकार हेतु पवित्रशास्त्र बाइबिल के वचनों को आपका निजी बनाने के लिए आंशिक परिवर्तन किये गए हैं. इन्हें दोहराने से एवं अपनी प्रार्थना में बोलने से आप अद्भुत और आश्चर्यजनक परिणाम प्राप्त कर सकते हैं.

प्रार्थना में इन्हें बोलते समय रिफरेन्स बोलने की आवश्यकता नहीं है आप इन्हें छोड़ते हुए सीधे आयत बोलते हुए ही प्रार्थना कर सकते हैं.

मेरा उद्धार हो गया है क्योंकि मैं अपने मुँह से यीशु को प्रभु अंगीकार करता हूँ तथा अपे मन से विश्वास करता हूँ, कि परमेश्वर ने उन्हें मरे हुओं में से जिलाया. (रोमियो 10:9)

यीशु जो पाप से अज्ञात थे, मेरे लिए पाप ठहराए गए कि मैं उनमें होकर परमेश्वर की धार्मिकता बन जाऊं. …मैं प्रभु का नाम लूँगा और उद्धार पाऊंगा. (2 कुर. 5:21, प्रेरित 2:21)

मैंने अपने ह्रदय का द्वार यीशु के लिए खोला है. वे भीतर आ गए हैं, और मेरे साथ उनकी संगती हैं. (प्रका. 3:20)

देखो, पिता ने मुझसे कैसे प्रेम किया है कि मैं उनकी सन्तान कहलाऊं. (1 यूहन्ना 3:1)

मैं नाश नहीं होऊंगा परन्तु अनंत जीवन पाऊंगा क्योंकि मैं यीशु पर विश्वास करता हूँ. (यूहन्ना 3:16)

विश्वास के द्वारा अनुग्रह ही से मेरा उद्धार हुआ है, यह मेरी ओर से नहीं परन्तु परमेश्वर का दान है. (इफिसियो 2:8)

मैंने यीशु को ग्रहण किया है, परमेश्वर का राज्य देख सकता हूँ. (यूहन्ना 3:3)

यदि मैं मानता हूँ कि यीशु परमेश्वर का पुत्र है तो परमेश्वर मुझमें और मैं परमेश्वर में रहता हूँ. (1 यूहन्ना 5:14)

मैं विश्वास करता हूँ कि यीशु ही परमेश्वर के पुत्र मसीह हैं और विश्वास करके मैंने उनके नाम से जीवन पाया है. (यूहन्ना 20:31)

बाइबिल पढने के 25 फायदे

मन की शान्ति के बारे में बाइबिल वचन

यीशु ने मुझे शान्ति दी है ऐसी नहीं जैसी संसार देता है, इसलिए मेरा मन न घबराएगा और न डरेगा. (यूहन्ना 14:27)

यहोवा मुंह के फल के सृजनहार हैं. जब दूर और निकट हूँ,मुझे शान्ति है. (यशायाह 57:16)

यहोवा की शान्ति जो समझ से बिलकुल परे है मेरे ह्रदय और विचारों को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी. (फिली 4:7)

मैं कान लगाए रहूँगा कि ईश्वर यहोवा क्या कहते हैं? वे मुझसे हमेशा शान्ति की बात कहते हैं. (भजन 85:8)

प्रभु जो शान्ति के सोता हैं स्वयं ही मुझे सदा और हर प्रकार की आशीष देते रहेंगे क्योंकि वे मेर साथ हैं. (2 थिस 3:16)

जब मैं भारी बोझ से दबा हूँ, तो उनके पास जाऊँगा क्योंकि वे मुझे विश्राम (शान्ति) देंगे. (मत्ती 11:28)

मुझे बड़ी शान्ति मिलती हैं क्योंकि मैं आपकी व्यवस्था (वचन) से प्रीति रखता हूँ मुझे ठोकर न लगेगी. (भजन 119:165)

क्योंकि मैं उन पर भरोसा रखता हूँ मेरा मन उन पर धीरज धरे हुए है, इसलिए वे मुझे पूर्ण शान्ति प्रदान करते हैं. (यशायाह 26:3)

मैं सुरक्षित और निर्भय रहूँगा क्योंकि मुझे उन पर आशा है, मैं निर्भय विश्राम करूंगा, मैं लेट जाऊँगा और कोई मुझे न डराएगा. (अय्यूब 11:18,19)

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

सफलता पाने के लिए बाइबिल वचन

मैं परमेश्वर से जन्मा हूँ, संसार पर जय प्राप्त करता हूँ और वह विजय जिससे संसार पर जय प्राप्त होती है मेरा विश्वास है. (1 यूहन्ना 5:4)

मैं मेमने के लहू के कारण और अपनी गवाही के वचन के कारण (शैतान पर ) जय पाता हूँ और मृत्यु के कारण अपने प्राण को भी प्रिय नहीं जानता हूँ. (प्रका. 21:11)

परमेश्वर का धन्यवाद हो जो मेरे प्रभु यीशु मसीह के द्वारा मुझे जयवंत करते हैं. (1 कुर. 15:57)

प्रभु यीशु जो मुझसे प्रेम करते हैं, उनके द्वारा मैं जयवंत से भी बढ़कर हूँ. (रोमी. 837)

मैं परमेश्वर का हूँ और मैंने जय पा लिया है क्योंकि जो मुझमें हैं वे उससे बड़े हैं जो संसार में हैं. परमेश्वर का धन्यवाद हो जो मसीह में उझे सदा जय के उत्सव में लिए फिरते हैं और अपने ज्ञान का सुंगध मेरे द्वारा हर जगह फैलाते हैं. (2 कुरु. 2:14)

मैंने पिता को जान लिया है, जो आरंभ से हैं मैंने दुष्ट पर जय पा लिया है, मैं बलवंत हूँ और परमेश्वर का वचन मुझमें बना रहता है. (1 यूहना 2:13-14)

यीशु ने मुझे सापों और बिच्छुओं को रौंदने, और शत्रु की सारी सामर्थ पर अधिकार दिया है और मुझे किसी वस्तु से कुछ हानि न होगी. (लूका 10:16)

मैं डरता नहीं और स्थिर खड़ा रहता हूँ, और प्रभु के उद्धार को देखता हूँ, जो वह आज मुझे दिखाएगें, क्योंकि शत्रु जिन्हें मैं आज देखता हूँ. उन्हें फिर कभी न देखूंगा. प्रभु आप ही मेरे लिए लड़ेंगे इसलिए मैं शांत रहूँगा. (निर्गमन 14:13-14)

मैं स्वयं को परमेश्वर के अधीन करता हूँ, मैं शैतान का सामना करूँगा और वह मेंरे सामने से भाग निकलेगा. (याकूब 4:7)

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

चंगाई के लिए प्रार्थना वचन | changai ke liye bible vachan

विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु मुझको उठाकर खड़ा करेंगे, और यदि मैंने पाप भी किये हों तो उनकी भी क्षमा हो जाएगी. (याकूब 5:15)

यीशु मेरे अपराधों के कारण घायल लिए गए, और मेरे अधर्म के कामों के कारण कुचलेगे, मेरी शान्ति के लिए उन पर ताड़ना पड़ी कि उनके कोड़े खाने से मैं चंगा हो जाऊं. (यशा 53:5)

यहोवा मेरा इलाज करके मेरे घावों को चंगा करेंगे. (यिर्म 30:17)

यहोवा सब प्रकार के रोग मुझसे दूर करेने और मिस्र की बुरी बुरी व्याधियां जिन्हें मैं जानता हूँ उनमें से कोई भी व्याधि मुझे लगने न देंगे. (व्यव. 7:15)

जब मैं बीमारी के कारण बिस्तर में पड़ा रहूँ तब परमेश्वर मुझे सम्हालेंगे, रोग में मेरे पूरे बिछौने के उलटकर मुझे ठीक करेंगे. (भजन 41:3)

क्योंकि हमारा पल भर का हल्का सा क्लेश हमारे लिए बहुत ही महत्वपूर्ण और महिमा उत्पन्न करता जाता है. (2 कुरु. 4:17)

जब मेरा प्रकाश पौ फटने की नाई चमकेगा, और मैं शीघ्र चंगा हो जाऊँगा, मेरी धार्मिकता मेरे आगे आगे चलेगी और यहोवा का तेज मेरे पीछे पीछे मेरी रक्षा करता चलेगा. (यशायाह 58:8)

यहोवा परमेश्वर मेरे सारे अधर्म को क्षमा करते और मेरे सब रोगों को चंगा करते हैं. (भजन 103:3)

मैं अपने प्रभु परमेश्वर की उपासना करूँगा और वे मेरे अन्न जल पर आशीष देंगे, और मेरे बीच से रोग दूर कर देंगे. (निर्गंमन 23:25)

परमेश्वर मेरे लिए चंगाई लायेंगे और मेरा इलाज करेंगे, वे मुझे चंगा करेंगे, तथा मुझ पर भरपूर शान्ति और सच्चाई प्रगट करेंगे. (यिर्म33:25)

हे मेरे प्राण तू क्यों गिरा जाता है? तू अन्दर ही अन्दर क्यों व्याकुल है? परमेश्वर पर भरोसा रख, क्योंकि वह मेरे मुझ की चमक और मेरा परमेश्वर है मैं फिर उनका धन्यवाद करूँगा. (भजन 42:11)

प्रभु यहोवा ही हैं जो चंगा करते हैं. (निर्गमन 15:26)

बीमारी से चंगाई प्रार्थना | यीशु मसीह की चंगाई प्रार्थना

प्रभु यीशु मसीह के मार खाने से मैं चंगा हुआ हूँ. (1 पतरस 2:24)

परमेश्वर ने मेरी प्रार्थना सुनी और मेरे आंसू देखे हैं देखो वे मुझे चंगा करेगें. (1 रजा 20:5)

यहोवा परमेश्वर मेरे टूटे मन (खेदित मन) को चंगा करते और मेरे घावों पर मरहम पट्टी बांधते हैं. (भजन 146:3)

मैं यहोवा के नाम का भय मानता हूँ इसलिए मेरे लिए धर्म का सूर्य उदय होगा और उसकी किरणों (पंखो) के द्वारा मैं चंगा हो जाऊँगा. (मलाकी 4:2)

यीशु सारे गलील में फिरते हुए उनकी सभाओं में उपदेश करते और राज्य के सुसमाचार का प्रचार करते और लोगों की हर प्रकार की बीमारी और सब प्रकार की दुर्बलता को दूर करते थे. (मत्ती 4:23)

यीशु उनसे मिले, परमेश्वर के राज्य की बातें की और जो चंगे होना चाहते थे उन्हें चंगा किये. (लूका 9:11)

परमेश्वर ने यीशु नासरी को पवित्रात्मा और सामर्थ से अभिषेक किया जो भलाई करते और जो शैतान के सताए हुए थे. उन्हें अच्छा करते फिरे क्योंकि परमेश्वर उनके साथ थे. (प्रे. 10:38)

pavitra bible hindi vachan | पवित्रता के लिए बाइबिल वचन

अपनी शारीरिक देह में मृत्यु के द्वारा, यीशु ने मेरा भी मेल कर लिया ताकि मुझे अपनने सम्मुख पवित्र और निष्कलंक और निर्दोष बनाकर खड़ा करें. (कुलु. 1:21)

मैं जीवित पत्थरों की नाई, आत्मिक घर बनता जाता हु, जिससे याजको का पवित्र समाज बनकर ऐसे आत्मिक बलिदान चढ़ाऊ जो यीशु मसीह के द्वारा परमेश्वर को ग्रहण योग्य हों. (1 पतरस 2:5)

प्रभु यीशु ने मेरे लाभ के लिए, मुझे अपनी पवित्रता का भागी बनाया है. (इब्रानियों 12:10)

यीशु मेरे मन को ऐसा स्थिर करेंगे कि जब वे अपने सब पवित्र लोगों के साथ आयें तो मैं, हमारे परमेश्वर पिता के सामने पवित्रता में निर्दोष ठहरू. (1 थिस 3:13)

अब जो मुझे ठोकर खाने से बचा सकते हैं और अपनी महिमा की भरपूरी के सामने मगन और निर्दोष करके खड़ा कर सकते हैं उनकी महिमा, गौरव पराक्रम युगानुयुग होती रहे. (यहूदा 24)

मैं मसीह में हूँ, मैं नई सृष्टि हूँ, पुरानी बातें बीत गई और सब कुछ नया हो गया है. (2 कुरु. 5:17)

मैं उन वचनों के कारण जो यीशु ने मुझसे कहे हैं, शुद्ध हूँ. (यूहन्ना 15:3)

जैसे प्रभु यीशु ज्योति में हैं, वैसे मैं ज्योति में चलता हूँ, मेरी दूसरों के साथ सहभागिता है, और परमेश्वर के पुत्र यीशु का लहू मुझे सब पापों से शुद्ध करता है. (1 यूहन्ना 1-5)

वे मेरे पवित्र करनेवाले परमेश्वर हैं. (लैव्य. 22:3)

New year bible affirmation

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं Top 50 Bible verses in Hindi | बाइबिल वचन प्रार्थना लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…whatsapp chennel

 


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top