बाइबल-में-पांच-अनोखे-सवाल 

बाइबल में पांच अनोखे सवाल | what are the deep questions in the bible

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम संत पौलुस के द्वारा पूछे गए बाइबल में पांच अनोखे सवाल | what are the deep questions in the bible पर चर्चा करेंगे जिनके उत्तर हम नकारात्मक रीती से नहीं दे सकते.

बाइबल-में-पांच-अनोखे-सवाल 
Image by Sophie Janotta from Pixabay बाइबल-में-पांच-अनोखे-सवाल 

बाइबल में पांच अनोखे सवाल | what are the deep questions in the bible

मानवजाति के लिए परमेश्वर के 5 अद्भुत वायदे

बहुत से लोग सवालों के जवाब सवालों के साथ ही देते हैं. लेकिन आज जो सवाल हम यहाँ देखेंगे इन सवालों के उत्तर हम ना में नहीं दे सकते. तो आइये देखते हैं.

(रोमियो 8:31-35)

बाइबल-में-पांच-अनोखे-सवाल 
बाइबल-में-पांच-अनोखे-सवाल  https://www.freebibleimages.org/

1.  यदि परमेश्वर हमारी ओर है, तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है? (वचन-31)

यदि पौलुस केवल यह सवाल करता कि हमारा विरोधी कौन हो सकता है तो उत्तर में यह हो सकता था कि हमारे विरोधी तो बहुत हैं,

जैसे शैतान, गरीबी, दल बल और बहुत से आस पास के लोग हम मसीही के विरोधी हैं लेकिन पौलुस कहते हैं यदि परमेश्वर हमारी ओर है तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है?

यदि परमेश्वर जिसने हमें बानाया है और हमारे लिए सारी जरूरतें पूरी करता है वो ही हमारी ओर है तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है.

कोई भी नहीं हम गिनती में कम हो सकते हैं या हम दुनिया के स्तर में बहुत प्रभावशाली नहीं लगते हों लेकिन हम परमेश्वर हमारी ओर है, तो हम बड़े ही सामर्थी हैं.

आत्मिक रीती से हम बहुसंख्यक हैं. भजन 56:9 भजनकार कहता है जब जिस समय मैं पुकारूंगा, उसी समय मेरे शत्रु उलटे फिरेंगे। यह मैं जानता हूं, कि परमेश्वर मेरी ओर है।

2. और सब कुछ क्यों न देगा (वचन-32)

जिसने अपने निज पुत्र अर्थात प्रभु यीशु को भी नहीं रख छोड़ा वो हमें और सब कुछ क्यों न देगा ? वो हमारी सारी जरूरतों को पूरा करने वाला है.

वो कहता है मांगो तो तुम्हें दिया जाएगा वो हमारी सारी घटी को अपने अगम्य खजाने से पूरा करेगा. वो हमसे सवाल करता है, और सब कुछ क्यों न देगा.

मतलब सवाल ही नहीं उठता न देने का. जिसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया वो आपको बाकी सब कुछ भी दे सकता है.

अब तक तुम ने मेरे नाम से कुछ नहीं मांगा; मांगो तो पाओगे ताकि तुम्हारा आनन्द पूरा हो जाए. (यूहन्ना 16:24)

बाइबल के बेहतरीन 10 लघु संदेश

3. परमेश्वर के चुने हुओं पर दोष कौन लगाएगा? (वचन-33)

आज मसीही लोगो के ऊपर बहुत से लोग झूठे झूठे दोष लगाकर उन्हें दंड दिलाने कि कोशिश कर रहे हैं यह कोई नई बात नहीं है यह पहली शताब्दी से लगातार हो रहा है.

शैतान भी दोष लगाने वाला है. लेकिन संत पौलुस कहते हैं परमेश्वर वह है जो उन को धर्मी ठहराने वाला है.

अर्थात यीशु पर विश्वास करने वाले लोग प्रभु यीशु के लहू से धुले और शुद्ध किये गए लोग हैं इसलिए हम पर कौन दोष लगाएगा.

हम मसीही पर अंत में कोई दोष लगाने वाला नहीं रहेगा. प्रभु ही हमको पूरी रीति से बचाकर उद्धार करेगा.

4. फिर कौन है जो दण्ड की आज्ञा देगा? (वचन-34)

अब जो कोई मसीह यीशु में है उन पर दंड कि आज्ञा नहीं, हमें दंड देने वाला कोई नहीं है क्योंकि मसीह ही है जो हमारे पापों के लिए मारा गया और तीसरे दिन मृतकों में से जी उठा,

उसने क्रूस पर हमारी सारी निर्बलताओं को उठा लिया, अब किसी भी प्रकार के टोना टोटका और किसी भी प्रकार का काला जादू हम पर नहीं चल सकता,

प्रभु यीशु मृतकों में से जी उठकर आज पिता परमेश्वर के दाहिने ओर बैठा है और वह हमारे लिए मध्यस्था की प्रार्थना करता है, निवेदन करता है इसलिए हम पर और कोई दंड कि आज्ञा नहीं दे सकता.

प्रभु ने कहा उनसे मत डरो जो केवल शरीर को घात कर सकता है लेकिन उससे डरो जो हमारी आत्मा को अनंतकाल के लिए नाश कर सकता है.

5. कौन हम को मसीह के प्रेम से अलग करेगा? (वचन-35)

क्या क्लेश, या संकट, या उपद्रव, या अकाल, या नंगाई, या जोखिम, या तलवार, इस प्रकार बहुत बड़ी सूची बताकर पौलुस कहते हैं ये सब भी हमें हमारे प्रभु के प्रेम से अलग नहीं कर सकता.

परन्तु इन सब बातों में हम उसके द्वारा जिस ने हम से प्रेम किया है, जयवन्त से भी बढ़कर हैं…कैसी भी परिस्थिति क्यों न आये हम इन सारी मुसीबतों में भी जयवंत से भी बढ़कर हैं.

पवित्र आत्मा के फल क्या हैं

निष्कर्ष | Conclusion

उपरोक्त पांच सवाल आप भी अपने आप से पूछिए और आशीषित होइए. हम मसीह में जयवंत से भी बढ़कर हैं. हम हमारे प्रभु यीशु के लहू के द्वारा मोल लिए हुए और छुडाए हुए लोग हैं.

आज यदि आप यह संदेश पढ़ रहे हैं और प्रभु यीशु मसीह पर अब तक विश्वास नहीं किये हैं तो अवश्य प्रभु यीशु से अपने पापों कि क्षमा मांग कर परमेश्वर कि सन्तान होने का सौभाग्य प्राप्त करें,

और प्रभु यीशु मसीह के विषय में और जानने के लिए इस ब्लॉग को पढ़ते रहें. प्रभु आप को अंत तक पढने हेतु बहुत आशीष दे.

आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.

इन्हें भी पढ़े

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

आप अपना दसवांश या सेवा हेतु भेंट इस बार कोड के जरिये प्रदान कर सकते हैं प्रभु आपको सुसमाचार प्रचार हेतु सहायता के लिए बहुत आशीष दे.

बाइबल-में-पांच-अनोखे-सवाल
बाइबल-में-पांच-अनोखे-सवाल

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं बाइबल में पांच अनोखे सवाल | what are the deep questions in the bible लेख आपको कैसा लगा.

 आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top