short-bible-messages-in-hindi

Short Bible Messages in Hindi | हिंदी बाइबिल मैसेज

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम पढेंगे कुछ Short Bible Messages in Hindi | हिंदी बाइबिल मैसेज इन प्रेरणादायक बाइबिल सन्देश को आप प्रार्थना सभा में इस्तेमाल कर सकते हैं.

आत्मिक उन्नति के 12 रहस्य

Short Bible Messages in Hindi | हिंदी बाइबिल मैसेज

short-bible-messages-in-hindi
short-bible-messages-in-hindi https://www.freebibleimages.org/

1. नाम की शक्ति | हिंदी बाइबिल सन्देश

किसी को रथों को, और किसी को घोड़ों का भरोसा है, परन्तु हम तो अपने परमेश्वर यहोवा ही का नाम लेंगे. (भजन संहिता 20:7) 

कुछ संस्कृति में नाम का बड़ा महत्व होता है नाम उस व्यक्ति के चरित्र को भी दर्शाता है जिस प्रकार बाइबिल में हम परमेश्वर के अनेकों नाम को पाते हैं हर नाम का कुछ महत्वपूर्ण मतलब है.

जैसे एलोहीम – मतलब परमेश्वर सृष्टिकर्ता है बनाने वाला है. एल रोई – वो हर समय हमें निहारता है उसकी दृष्टि हम पर सदा बनी रहती है.

यहोवा यिरे – मतलब परमेश्वर उपाय करने वाला, एवं प्रदान करने वाला है. ये नाम परमेश्वर की महानता के विषय में वर्णन करते हैं.

भजनकार के अनुसार कई बार लोग भौतिक वस्तुओं और चीजों पर भरोसा करते हैं जैसे मजबूत रथ और ताकतवर घोड़ा या यूं कहें अपने धन अपने बैक बेलेंस, कई बार हम अपने बल और शरीर पर भी भरोसा करते हैं.

लेकिन भजनकार बताता है वह उस परमेश्वर पर भरोसा करता है हालाकि जो दिखाई नहीं देता. जो वस्तुए दिखाई देती हैं उनकी सामर्थ सीमित हैं.

लेकिन जो यहोवा पर भरोसा करते हैं उसकी सामर्थ असीमित है जिसे हम परमेश्वर के वचन में देख सकते हैं. आइये उसे अपनी पहली प्राथमिकता बनाएं. वो आपके लिए सब कुछ पूरा करेगा.

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

2. परमेश्वर की सामर्थ | Hindi Daily Devotion

निदान, प्रभु में और उस की शक्ति के प्रभाव में बलवन्त बनो. परमेश्वर के सारे हथियार बान्ध लो कि तुम शैतान की युक्तियों के साम्हने खड़े रह सको. (इफिसियों 6:10-11)

कई बार हम शैतान की शक्ति को बहुत ज्यादा बढ़चढ़कर आंकते हैं और कई बार बहुत ही हलके में लेते हैं. ये दोनों अति ठीक नहीं.

इस उपरोक्त वचन में संत पौलुस कहते हैं जब हम प्रभु यीशु में हैं तो हमें उसी सामर्थ में आगे बढ़ना चाहिए.

हम सभी एक आत्मिक युद्ध में हैं हमें हर दिन प्रभु में और उसकी शक्ति के प्रभाव में बलवंत होते रहना चाहिए.

और परमेश्वर के सारे हथियार बांधना है और फिर तब हम शैतान कि युक्तियों के साम्हने खड़े रह सकेंगे.

वो जिसने इस संसार को बनाया है वह जानता है कि उसे किस रीति से चलाना है उसे यह भी मालूम है आपको किस रीती से चलाना है. वह आपके लिए सब कुछ पूरा करेगा.

मानवजाति के लिए परमेश्वर के 5 अद्भुत वायदे

3. पूर्ण शान्ति | Sermon notes in hindi

जिसका मन तुझ में धीरज धरे हुए हैं, उसकी तू पूर्ण शान्ति के साथ रक्षा करता है, क्योंकि वह तुझ पर भरोसा रखता है. (यशायाह 26:3) 

हमारी जिन्दगी तनाव, दुःख और मुसीबत से और चिंताओं से भरी हुई है. और किसी भी कीमत में और किसी भी शर्त में हम एक चीज को लगातार ढूढ़ते रहते हैं और वो है सच्ची शान्ति पूर्ण शान्ति.

जिसके लिए हम कई प्रकार कि युक्तियों को अपनाते हैं जैसा कि इस्राएलियो ने भी किया था और हमेशा अपनी बुद्धि से चलने के कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन परमेश्वर का वचन हमें बताता है सच्ची सुरक्षा और पूर्ण शान्ति उन्ही को प्राप्त होती है. जो परमेश्वर में धीरज धरे हुए होता है और उसी पर भरोसा रखता है.

परमेश्वर कि अद्भुत शान्ति सारी समझ से परे है. वो हमें ऐसी शान्ति नहीं देता जैसी यह संसार हमें देता है.

वरन शारीरिक, मानसिक, एवं आत्मिक शान्ति प्रदान करता है. तो आइये हम भी अपना मन उसकी भलाइयों एवं उसकी महानता एवं उसके उद्देश्यों पर लगाएं.

विश्वास करें वो भला परमेश्वर है उसकी करुना सदा कि है उसके पास आने वाले को विश्वास करना चाहिए कि वह है और अपने दिल से खोजने वाले को वह प्रतिफल देता है.

उसकी सम्पूर्ण शान्ति दुनिया की किसी भी दौलत से कहीं बढ़कर है.

4. परमेश्वर की बुलाहट | God’s calling

जब यहोवा ने देखा कि मूसा देखने को मुड़ा चला आता है, तब परमेश्वर ने फाड़ी के बीच से उसको पुकारा, कि हे मूसा, हे मूसा। मूसा ने कहा, क्या आज्ञा. (निर्गमन 3:4) 

जब परमेश्वर किसी को असाधारण कार्य के लिए बुलाता है तब वह उसे उसकी साधारण परिस्थिति से बुलाता है

हम चाहे किसी भी परिस्थिति में क्यों न रह रहे हों उसमें एक नए आयाम में बदलना हमेशा से बहुत कठिन रहा है इसे बदलना बड़ा ही मुश्किल लगता है.

लेकिन परमेश्वर ने जब भी किसी को बुलाया है वह उसकी वर्तमान परिस्थिति को छोड़ देने को प्रेरित करता है. मूसा के साथ भी ऐसा ही हुआ जब उसे मूसा को एक असाधारण कार्य के लिए बुलाना था

तो उसे फिरौंन के राजमहल से निकाला और और उसे मरुभूमि का और जंगल का अनुभव प्रदान करने के बाद फिर उसे अपने इस्राएली लोगों को मिस्र की गुलामी से आजाद करने के लिए वापस मिस्र में भेजा.

परमेश्वर ने मुझे भी मेरे जन्म स्थान जबलपुर मध्यप्रदेश से निकालकर केरल और देहरादून की पहाड़ियों में लगभग पांच वर्षों तक रखने के बाद मुझे भारत कि राजधानी दिल्ली में लाकर अद्भुत रीती से इस्तेमाल किया.

और आज भी वह मुझे और मेरे परिवार को कुछ नया सिखा रहा है वह आपको भी इससे बढ़कर इस्तेमाल करना चाहता है.

यदि आपको लगता है कि आप कुछ कठिन परिस्थिति से होकर जा रहे हैं तो हो सकता है प्रभु आपकी परिस्थिति से निकालकर एक असाधारण कार्य के लिए बुला रहां है उसका उद्देश्य आपके लिए बहुत बड़ा है.

वो कहता है मैंने तेरे लिए बड़ी योजनाएं बनाई हैं वो योजनाएं लाभ की हैं हानि कि नहीं. और अंत में तेरी आशा पूरी करूँगा.

बाइबल के बेहतरीन 10 लघु संदेश

आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.

short-bible-messages-in-hindi
short-bible-messages-in-hindi पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

इन्हें भी पढ़े

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

आप अपना दसवांश या सेवा हेतु भेंट इस बार कोड के जरिये प्रदान कर सकते हैं प्रभु आपको सुसमाचार प्रचार हेतु सहायता के लिए बहुत आशीष दे.

short-bible-messages-in-hindi
short-bible-messages-in-hindi

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं Short Bible Messages in Hindi | हिंदी बाइबिल मैसेज   लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top