दोस्तों आज हम सीखेंगे पति पत्नी पर बाइबिल के वचन | how to improve relationship of husband wife ये वचन एक परिवार के लिए लिखे गए हैं. परमेश्वर चाहता है परिवार में पति और पत्नी दोनों प्रभु के भय में प्रेम से रहें.
पति पत्नी पर बाइबिल के वचन | how to improve relationship of husband wife
घर और धन पुरखाओं के भाग में, परन्तु बुद्धिमती पत्नी यहोवा ही से मिलती है (नीतिवचन 19:14)
उसी प्रकार एक बुद्धिमान पति भी परमेश्वर की ओर से ही मिलता है. …कई बार बड़ी आसानी से पति या पत्नी एक दूसरे को बड़े हलके में ले लेते हैं.
क्योंकि हम ज्यादातर आत्म केंदित होते हैं. पति अपनी पत्नी के अन्दर हमेशा किसी मोडल या किसी मूवी की ऐक्ट्रेस को देखना चाहता है.
और पत्नी भी हमेशा अपने पति में एक हीरो के समान सुन्दर तेज और हर बात में उसके लिए उपस्थित रहने वाला देखना चाहती है. …
लेकिन झूठी और अवास्तविक उम्मीदें हमेशा निराशा की ओर लेकर जाती हैं. अपने पति या पत्नी से बहुत ज्यादा चाह या मांग करने के बदले हमें उसके प्रति दिल से धन्यवादी होना चाहिए.
बहुत ही अद्भुत बातें होती हैं जब हम किसी के प्रति दिल से धन्यवादी होते हैं.
बहुत बार नकारात्मक शब्दों को लगातार अपने पति या पत्नी के ऊपर बोलने से हम उन पर वैसा ही प्रभाव देखने लगते हैं.
यदि हम कहते हैं तुम आलसी हो, तुम मोटे हो, तुम में अक्ल नहीं हैं…आदि आदि….
हम धीरे धीरे वही लक्षण उनके अन्दर पनपते हुए देखने लगते हैं. रिसर्च कहती है, एक पौधे को भी लगातार कोसते रहने से वह पौधा मुरझा जाता है और फिर मर जाता है.
लेकिन यदि हम अपने पति या पत्नी के अन्दर कुछ भलाइयों को अच्छाइयों को देखेने की कोशिश करें और उन अच्छे गुणों की सराहना करते हुए कुछ शब्दों को उनके सामने बोलें तो विश्वास करें उसी दिन चमत्कार हो जाएगा.
उनका दिन बन जाएगा…दिल में गार्डन गार्डन हो जाएगा…
हम कितने भी बड़े हों जाएं कितने भी धनवान या महान हों जाएं लेकिन हम सभी के अंदर एक बचपन होता है जो सच्ची प्रसंसा चाहता है और वह अपने लोगों से चाहता है.
सच्ची प्रसंसा के कुछ शब्द दुनिया में किसी भी बड़ी दौलत से बढ़कर हैं. विश्वास नहीं होता तो आज इनका इस्तेमाल कर के देंखें.
एक सफल और बेहतर विवाहिक जीवन कोई संयोग से या कोई दुर्घटनावश नहीं होता यह एक ऐसा पौधा है जिसमें लगातार इन्वेस्टमेंट के रूप में समय लगाना होता है और समय समय में क्षमा की खाद…एक दूसरे के आदर रूपी धूप और प्रार्थना और प्रेम रूपी जीवन दायी हवा देना बहुत जरूरी है तभी इसमें आशीषों के फल लगते हैं. और यह पौधा एक पेड़ बन पाता है.
राजेश बावरिया
यदि आप आज अपने पति और पत्नी के बीच रिश्ते में चमत्कार देखना चाहते हैं तो एक यह करें…
जिस प्रकार आज का वचन हमसे कहता है भली और बुद्धिमान पति या पत्नी दोनों परमेश्वर की ओर से वरदान हैं गिफ्ट हैं
इसलिए आज ही उनके अन्दर पांच भलाइयों के विषय में सूचि बनाओ और कम से कम एक बात उनकी सराहना के लिए दिल से उनके सामने बोलें और अपना चमत्कार प्राप्त करें….
पति और पत्नी के लिए बाइबल के वचन
इसी प्रकार उचित है, कि पति अपनी अपनी पत्नी से अपनी देह के समान प्रेम रखें। जो अपनी पत्नी से प्रेम रखता है, वह अपने आप से प्रेम रखता है. (इफिसियों 5:28)
जैसे कलीसिया मसीह के आधीन है, वैसे ही पत्नियां भी हर बात में अपने अपने पति के आधीन रहें. (इफिसियों 5:24)
पर तुम में से हर एक अपनी पत्नी से अपने समान प्रेम रखे, और पत्नी भी अपने पति का भय माने. (इफिसियों 5:33)
Conclusion
विश्वास करते हैं आज का लेख पति पत्नी पर बाइबिल के वचन आपकी आत्मिक उन्नति के लिए बहुत ही लाभकारी होंगे और इसे आप और इसे आप आत्मिक उन्नति के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..
इन्हें भी पढ़े
जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं
प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)