शैतान की चाल | बाइबल की कहानियाँ हिंदी में

Spread the Gospel

जय मसीह की दोस्तों, आज हम सीखेंगे शैतान की चाल | बाइबल की कहानियाँ हिंदी में इस प्रकार की आत्मिक शिक्षा देने वाली कहानियां हमारे जीवन में आत्मिक उन्नति करती हैं.

बाइबल की कहानियाँ हिंदी में

बाइबल-की-कहानियाँ-हिंदी-में

“उसने उसको पहिचान लिया, और कहा, हाँ, यह मेरे ही पुत्र का अंगरखा है, किसी दुष्ट पशु ने उसको खा लिया है.

निःसंदेह युसूफ फाड़ डाला गया है. तब याकूब ने अपने वस्त्र फाड़े और कमर में टाट लपेटा और अपने पुत्र के लिए बहुत दिनों तक विलाप करता रहा.” (उत्प. 37:33-34)

युसूफ को मिद्यानियों के हाथ बेचने के बाद, उसके भाइयों ने युसूफ के कपड़ों को एक बकरे के लहू में डुबोकर उसे उसके पिता के पास भेज दिया.

पिता याकूब ने उसे पहचान कर शैतान एक उस बड़े झूठ पर विश्वास कर लिया. उसने पूरी रीती से मान लिया की किसी जंगली जानवर ने युसूफ को फाड़ डाला और उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए होंगें.

याकूब ने अपने कपडे फाड़े और सर पर राख माली शोक की आत्मा को अपने ऊपर हावी होने दिया और किसी से भी सांत्वना पानी न चाही. (उत्पति 37:31-35)

यदि याकूब जानता कि वास्तव में युसूफ के साथ क्या हुआ था तो कल्पना करें कि उसका जीवन कैसा सम्पन्न हुआ होता.

उसके सारे गँवाए हुए वर्ष और आंसुओं को रोका गया होता. और दुःख को व्यक्त करने के बदले कि सब कुछ मेरे विरुद्ध है.

वह पुकार उठता कि सब कुछ मेरी भलाई के लिए है. और अपने पैरों पर उछलकर अपने पुत्र के पास जाता जो सारे मिस्र का अधिकारी है.

क्या आप देख पाते हैं कि शैतान का एक वाक्य आपने जीवन को जीती जागता नरक बनाता है? मसीह में आपकी आँखे परमेश्वर के वचन की सम्पूर्ण साहता की और खुली हुई हैं.

आपका युसूफ अभी मारा नहीं है. वह आपकी खातिर ऊंचे पर उठाया गया है. (फिली 2:9)

वह सारे विलाप करने वालों को सांत्वना और राख के बदले सुन्दरता का मुकुट, शोक के बदले हर्ष का तेल और निराशा की आत्मा के बदले स्तुति के वस्त्र देने के लिए आया. (यशा. 61:3)

वह कभी भी आपके दुःख और भय का कारण न होगा. वह तो केवल आपको सांत्वना देने और सुशोभित करने के लिए जीवित है.

आपके मार्ग में कभी भी हानि न होगी आप कभी भी शोकित नहीं होंगे. आप परमेश्वर की योजना के अनुसार बुलाए गए हैं. सब कुछ आपके लिए मिलाकर भलाई को ही उत्पन्न होगा. (रोमियो 8:28)

अपने सारे विलाप को बंद कीजिये…अपने टाट को फेंक दीजिये ये साल आपके लिए आशीषों का और बरकतों का होने जा रहा है.

बेशक याकूब ने एक स्वाभाविक व्यक्ति होने के कारण अपने स्वाभिविक बेटों के झूठ पर विश्वास कर लिया. मसीह में आप अपने अलौकिक पिता परमेश्वर की अलौकिक सन्तान हैं. झूठ के पिता ने अविश्वासियों को अंधा कर दिया है . (2 कुरु. 4:4)

मसीह में आने से पहले आपकी आत्मिक आँखें बंद थी. आप साड़ी बातों को नकारात्मक दृष्टिकोण से देखते थे.

आप लगातार भय में रहे और हमेशा कुछ बुरी बातों के होने की आशंका में रहते थे परन्तु अब आप मसीह में संपूर्ण रूप से स्वतंत्र हो गए हैं.

यीशु ने आपकी आत्मिक आँखें खोल दीं हैं, और आपको महिमामय सुसमाचार का तेजोमय प्रकाशन दिया गया है. अब आप शैतान और उसकी युक्तियों और योजनाओं से अनजान नहीं है (2 कुरु. 2:11)

जितना अधिक आप परमेश्वर के वचन की सत्यता को जानेंगे उतना ही अधिक आपकी आँखे प्रकाशमान होंगी. (इफिसियों 3:18)

आप सत्य को जानेगे और सत्य आपको हर एक छल से स्वतंत्र करेगा. (यूहन्ना 8:32)

सुसमाचार की सेवा में हमारे साथ पार्टनर बनने के लिए आप नीचे दिए गए बारकोड के जरिये सहायता कर सकते हैं हर्ष से देने वाले से परमेश्वर प्रसन्न होता है आपकी एक छोटी सी भेंट भी सराहनीय है. धन्यवाद.

बाइबल-की-कहानियाँ-हिंदी-में

यीशु मसीह की प्रेरणादायक कहानी

आत्मिक शिक्षा देने वाली कहानियाँ

मसीही जीवन की कहानियाँ

विश्वास और चमत्कार की कहानी

वायरल हिंदी कहानी

दिल को छू लेने वाली कहानी

जीवन बदलने वाली कहानी हिंदी

कहानी जो सोच बदल दे

सच्चाई पर आधारित कहानी


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top