दोस्तों आज हम मनन करेंगे 5 जीवन बदल देने वाले बाइबिल वचन | Encouraging Daily Bible Devotions in Hindi जो हमें संकट में और परेशानियों में प्रोत्साहित करेंगे.
5 जीवन बदल देने वाले बाइबिल वचन | Inspirational Bible Devotions
1. पवित्र बाइबल का वचन | Short devotion about life
आकाश के पक्षियों को देखो…जंगली सोसनों पर ध्यान दो. (मत्ती 6:26-28)
आकाश के पक्षियों को देखो! वे न बोते हैं, न काटते हैं, और न खत्तों में बटोरते हैं; तौभी तुम्हारा स्वर्गीय पिता उन को खिलाता है; क्या तुम उन से अधिक मूल्य नहीं रखते?
वास्तव में परमेश्वर जब हमसे कह रहा है कि जंगली सोसनों पर ध्यान दो उसका गहरा मतलब है हम उस जंगली सोसनों को बढाने वाले और आकाश के पक्षियों को खिलाने वाले परमेश्वर पर ध्यान करें.
जानें कि कौन है जो इस संसार को चला रहा है, वो जिसने इस संसार को बनाया है वो इस संसार का सृष्टिकर्ता है लेकिन वो हमारा पिता परमेश्वर है. हमारा सम्बन्ध कुछ अलग और बेहतर है.
हम अपने पिता से प्यार कर सकते हैं उसे अब्बा पिता कहकर पुकार सकते हैं. हमारा सारा ध्यान उस परमेश्वर पर होना चाहिए.
उसे ही हमें अपने सुख का मूल समझना चाहिए फिर उसका वायदा है कि वो हमारे सारे मनोरथों को पूरा करेगा.
हम अपनी समस्याओं पर अपना ध्यान न लगाने पाएं बल्कि अपने परमेश्वर पर ही अपना पूरा ध्यान केन्द्रित करें.
तब हम देखेंगे कि वो हमें जंगली सोसनों से कहीं बढ़कर बढ़ाएगा और आकाश के पक्षियों से कहीं बढ़कर खिलाएगा. वह हमें आत्मिक रीती से बलवंत करेगा.
2. प्रभु का वचन | Short powerful devotions
जो कोई मांगता है, उसे मिलता है. (लूका 11:10)
आपने माँगा नहीं इसलिए आपको मिला नहीं. मांगने में अपार सामर्थ्य है. लेकिन माँगना इतना सरल भी नहीं है हमारे ईगो के सामने आने के कारण यह और भी कठिन हो जाता है.
हम प्राप्त तो करना चाहते हैं लेकिन माँगना नहीं चाहते. परमेश्वर के वचन का सिद्धांत है जो मांगेगा उसे मिलेगा जो कोई ढूंढेगा वो पाएगा जो खटखटाएगा उसके लिए खोला जाएगा.
हमें परमेश्वर कि इच्छा के अनुसार माँगना चाहिए इसके लिए हमें परमेश्वर के साथ एक सम्बन्ध कि जरूरत है और तभी हम उसकी इच्छा को समझ सकते हैं.
हम जितना चाहे उतना मांग सकते हैं जो चाहे वो मांग सकते हैं यहाँ तक कि हमें बुद्धि की घटी भी है तो हम वो भी मांग सकते हैं.
और वह बिना डांटे बिना उलाहना दिए प्रदान करता है, फिर इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि मांगने वाला कौन से समाज से है या रंग भेद या कौन सी भाषा का है … जो कोई मांगता है, उसे मिलता है.
3. आज का वचन यीशु मसीह का | Best inspirational devotions
ढूंढो तो तुम पाओगे (लूका 11:9)
यदि आप ने पाया नहीं है, तो ढूंढे. तुम मांगते तो हो और पाते नहीं इसलिए कि बुरी इच्छा से मांगते हो. (याकूब 4:3)
यदि आप परमेश्वर के बजाय जीवन से चीजें मांगते हैं, तो बुरी इच्छा से मांगते हैं. यानी आप आत्म संतुष्टि की अभिलाषा से मांगते हैं.
आप अपनी संतुष्टि जितनी ज्यादा करेंगे, परमेश्वर कि खोज उतनी ही कम करेंगे. ढूंढो तो तुम पाओगे. काम में लग जाएं और अपने सारे ध्यान और सारी रूचि को इस एक काम में लगा दे.
क्या आपने कभी अपने पूरे ह्रदय से परमेश्वर कि खोज की है, या भावनात्मक रूप से किसी दुखदायी अनुभव के बाद सिर्फ एक कमजोर सी आवाज से पुकारा है. ढूंढो तो तुम अवश्य पाओगे.
4. हिंदी बाइबिल मनन | Short devotion about life
अपने प्राण के लिए चिंता न करना (मत्ती 6:25)
एक चेतावनी जिसे बार बार दोहराने कि जरुरत है यह है कि इस संसार की चिंताओं, धन दौलत के धोखे, और दूसरी चीजों के लालच के आने से वे सब चीजें, दब जाएंगी जो परमेश्वर जीवन में लाता है.
हम इस अनाधिकार कब्जे के बार बार आनेवाले ज्वार भाटा से कभी मुक्त नहीं होते. यदि यह कपड़ों और भोजन के सम्बन्ध में नहीं आता,
तो पैसे या पैसे की कमी के सम्बन्ध में या मित्रों या मित्रों कि कमी के सम्बन्ध में या कठिन परिस्थितियों के सम्बन्ध में आ जाता है.
यह एक लागातार होनेवाला अनाधिकार कब्जा है. और यदि हम परमेश्वर के आत्मा को अपना झंडा खड़ा नहीं करने देंगे तो ये चीजें एक बाढ़ कि तरह आ जाएंगी.
5. आज का बाइबल संदेश | Best inspirational devotions
“तब उसने मुझसे पूछा हे मनुष्य के सन्तान, क्या ये हड्डियाँ जी सकती हैं.”(यहेजकेल 37:3)
जीवन के निराशा के दिनों में हम कई बार अपने आप से अनेक सवाल पूछते हैं, क्या ये परिस्थिति बदल सकती है? क्या मेरी हालत में कुछ सुधार हो सकता है? क्या मेरे रोग दूर हो सकते हैं?
मेरे आस पास ऐसे लोग जो मृत्यु के साए में रह रहे हैं, शराब और अनेक प्रकार के नशे में जकड़े हुए हैं.
क्या इनके जीवन में कुछ सुधार हो सकता है? क्या परमेश्वर सचमुच मुझे इस्तेमाल कर सकता है ? इन सभी सवालों का उचित जवाब है, “हे परमेश्वर यहोवा, तू ही जानता है.” (37:3)
परमेश्वर के दास ने क्या ही बेहतरीन प्रतिउत्तर दिया, उस उत्तर में परमेश्वर पर भरोसा झलकता है, अपने उपर नहीं. हम अपनी चालाकी और बुद्धिमानी से परमेश्वर के हाथ से कुछ नहीं करवा सकते.
लेकिन जब हम उस पर पूरा भरोसा करते हैं तो अपने जीवन में और अपनी परिस्थिति को बेहतर में बदलता हुआ देख पाते हैं.
उसके पास आने वालों को विश्वास करना चाहिए कि वो है और वह अपने खोजने वालों को जो दिल से उसे खोजते हैं प्रतिफल देता है. (इब्रा. 11:6)
वह हमारे लिए सब कुछ पूरा करेगा, वो जिसने जमीन और आसमान को बनाया है जो वहां मार्ग तैयार करता जहाँ कोई मार्ग है ही नहीं.
और मृतकों को जी उठा सकता है. जो समय से बाहर है, जिसके लिए कुछ भी असम्भव नहीं, जिसके लिए सब कुछ सम्भव है
वो आज जब आप इस लेख को पढ़ रहे हो आपसे बात कर रहा है और वो आपसे कहता है मैं तेरे लिए सब कुछ पूरा करूँगा…क्या मेरे लिए कुछ काम कठिन है.
तू मत डर मैं तेरे साथ हूँ मैं तुझे अपने दाहिने हाथ से सम्हालूँगा और ऊंचे पर लिए फिरूंगा. मैं तुझे न कभी छोडूंगा और न कभी त्यागूँगा. मैं तेरा परमेश्वर पिता हूँ.
जिसने तुझे तेरी माता के गर्भ से अब तक सम्हाला हूँ. मैं आगे भी तेरी अगुवाई करूँगा.
आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.
इन्हें भी पढ़े
हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं
प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे
आप अपना दसवांश या सेवा हेतु भेंट इस बार कोड के जरिये प्रदान कर सकते हैं प्रभु आपको सुसमाचार प्रचार हेतु सहायता के लिए बहुत आशीष दे.
कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं 5 जीवन बदल देने वाले बाइबिल वचन | Inspirational Bible Devotions लेख आपको कैसा लगा. आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..