how-to-pray-like-jabez-in-hindi

याबेस की प्रार्थना | How to pray like Jabez in Hindi

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे कि How to Pray like Jabez in HIndi | बाइबल में एक छोटी लेकिन सामर्थी प्रार्थना है जिसे हम सभी को प्रतिदिन करना चाहिए वह है, याबेस की प्रार्थना

How to Pray like Jabez in HIndi | याबेस की प्रार्थना

how-to-pray-like-jabez-in-hindi
how-to-pray-like-jabez-in-hindi Image by John Hain from Pixabay

याबेस ने इस्राएल के परमेश्वर को यह कह कर पुकारा, कि भला होता, कि तू मुझे सचमुच आशीष देता, और मेरा देश बढाता, और तेरा हाथ मेरे साथ रहता, और तू मुझे बुराई से ऐसा बचा रखता कि मैं उस से पीड़ित न होता! और जो कुछ उसने मांगा, वह परमेश्वर ने उसे दिया. (1 इतिहास 4:10)

Introdcution

हम कह सकते हैं, कि याबेस ने अपने जीवन में आत्मिक सिद्धांत को इस्तेमाल किया. क्योंकि लिखा है मांगो तो तुम पाओगे… तुमने इसलिए नहीं पाया क्योंकि तुमने माँगा ही नहीं. (याकूब 4:2)

कई बार हम अपने आत्मिक जीवन में बड़े संतुष्ट हो जाते हैं और सोचते हैं मेरे परिवार के लिए और मेरे लिए इतना पर्याप्त है

लेकिन अपने आस पास और समाज की ओर हमारी दृष्टि नहीं जाती इसलिए उस बड़ी आशीष से हम और हमारा समाज वंचित रह जाता है जिसके लिए प्रभु ने हमें बुलाया है.

उसके लिए याबेस के समान साहस के साथ प्रार्थना करने की आवश्यकता है.

पढ़ें – दर्शन रहित जीवन के दुष्परिणाम

याबेस ने परमेश्वर से साहस के साथ माँगा

जब उसने परमेश्वर से बड़ी बातों की मांग की और प्रार्थना में बड़े साहस के साथ बड़ी बातों को माँगा उस बात ने परमेश्वर के दिल को खुश कर दिया.

परमेश्वर का दिल आनन्द से भर जाता है जब उसके बच्चे उसकी सन्तान सिंहासन के पास आकर बड़े साहस से उस पर पूरा भरोसा करते हुए बड़ी बातों की मांग करते हैं.

अब हो सकता है कुछ बुद्धिमान लोग कहें देखो प्रार्थना में यह नहीं माँगना चाहिए या वो नहीं माँगना चाहिए ऐसे शब्द या वैसे शब्द नहीं बोलने चाहिए.

और हो सकता है धर्मविज्ञान (थिओलोजिकलि) वे सही भी हों. लेकिन हमारा प्रभु किसी भी थियोलोजी से कहीं बड़ा है.

महान है. कई बार हमारे बनाए गए नियम कानून हमारी प्रार्थना जीवन को और आत्मिक जीवन को अपंग बना देते हैं.

लेकिन यदि हम बड़े साहस के साथ उस प्रार्थना के कमरे में प्रवेश करते हैं. और अपने जीवन से भी बड़ी बातों की मांग करते हैं.

और जिसका सम्बन्ध प्रभु के साथ सही होता है और स्वयं को परमेश्वर के हाथों में सौंपता है

और हर प्रकार के सुधार के लिए प्रभु पर भरोसा रखता है प्रभु ऐसे प्रार्थना करने वाली सन्तान की मनसा को भी ठीक कर देते हैं.

हमारी प्रार्थनाएं आग के समान हैं जहाँ कम आग होती है वहां कम ताप होता है लेकिन अधिक आग के कारण अधिक ताप होता है.

उसी प्रकार छोटी और संकुचित प्रार्थना कम असर लाती है लेकिन महान प्रार्थनाएं महान उत्तर भी लाती हैं.

how-to-pray-like-jabez-in-hindi
how-to-pray-like-jabez-in-hindi https://www.freebibleimages.org/

सकारात्मक सोच विकसित करने के 10 तरीके

याबेस ने अपने देश के लिए भी माँगा

ध्यान दें याबेस ने क्या प्रार्थना की थी. उसने प्रार्थना की प्रभु मेरे देश को बढ़ा. और मुझे सचमुच आशीष दे. और तेरा हाथ मेरे साथ रहे.

याबेस ने जीवन में परमेश्वर की उपस्थिति माँगा

उस समय जमीन जायदाद ही धनी होने की निशानी थी. याबेस ने खुलकर माँगा वह केवल धनी होना नहीं चाहता था बल्कि वह चाहता था कि परमेश्वर की संगती भी उसके साथ रहे.

वो कहता है तेरा हाथ मेरे साथ रहे…..वह परमेश्वर की उपस्थिति में आनन्द मनाना चाहता था. वह अपने तमाम कामों में परमेश्वर के हाथ को महसूस करना चाहता था.

याबेस ने परमेश्वर का मार्गदर्शन को माँगा

और वह यह भी चाहता था कि परमेश्वर का हाथ उसका मार्गदर्शन करे अगुवाई करे और तमाम बुराई से उसे रक्षा प्रदान करे.

इस छोटी लेकिन सामर्थी प्रार्थना के अंत में याबेस अपना दिल उंडेल कर कहता है प्रभु मुझे बुराई से बचा रखना कि मैं पीड़ित न हो जाऊं.

जयवंत जीवन कैसे जियें

याबेस जीवन में पाप और बुराई से बचाव माँगा

अर्थात उस पर भी सभी मनुष्य के जैसे पाप का स्वभाव दबाव डालता था लेकिन वह उस बुरे स्वभाव में जय पाने के लिए और हर प्रकार के नुक्सान से बचे रहने के लिए अपने परमेश्वर पर भरोसा रखता है.

वह एक नम्र व्यक्ति था. इसलिए उसने इस प्रकार की प्रार्थना की. और लेखक कहता है…और जो कुछ उसने माँगा, वह परमेश्वर ने उसे दिया.

हमें नहीं बताया गया कब और कैसे लेकिन हमें मालुम है एक अच्छे पिता की भाँती हमारा परमेश्वर भी अपनी उस सन्तान को जो पूरा भरोसा करते हुए नम्रता और साहस के साथ और खुलकर मांगता है

तो वो पिता परमेश्वर उसके सभी मनोरथो को पूरा करता है. परमेश्वर के महान दास विलियम केरी ने इस प्रकार कहा था,

परमेश्वर से महान बातों के लिए प्रार्थना करो और परमेश्वर के लिए महान महान काम करो.

विश्वास पर सामर्थी वचन

Conclusion

आइये हम भी अपने जीवन में परमेश्वर से महान बातों की मांग करें और उसके लिए अपने जीवन में महान काम करें.

कहें प्रभु हमारे तम्बू को चौड़ा कर हमारे जीवन में और भी बहुत आत्माओं को बचाने का सुअवसर प्रदान करें और उसकी महिमा के लिए और इस्तेमाल करें.

हमें भी याबेस की प्रार्थना अपने जीवन में प्रतिदिन करना चाहिए.

प्रभु आपको बहुत आशीष दे.

सत्य क्या है और कैसे आजाद करता है

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं How to Pray like Jabez in HIndi लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…

छोटे बच्चे की मजेदार कहानी

मुंह के शब्दों पर नियंत्रण

मजेदार कहानियां

चार मजेदार कहानियां

Short Funny Story

सास बहु की मजेदार कहानी

how-to-pray-like-jabez-in-hindi
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top