the-dangers-of-a-visionless-life

The Dangers of a Visionless Life | दर्शन रहित जीवन

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे The Dangers of a Visionless Life | दर्शन रहित जीवन The Importance of Having a Clear Vision for Your Life. तो आइये शुरू करते हैं.

The Dangers of a Visionless Life

Introduction

सबसे बड़ा खतरा यह नहीं कि हमारा दर्शन बहुत बड़ा है बल्कि विडंबना यह है, कि हमारा दर्शन बहुत छोटा है और अक्सर हम इसे पा लेते हैं.

जहां दर्शन की बात नहीं होती, वहां लोग निरंकुश हो जाते हैं, और जो व्यवस्था को मानता है वह धन्य होता है.

(नीतिवचन 29:18)

दर्शन क्या है?

दर्शन कोई तस्वीर नहीं है जो हमें केवल यह बताए कि क्या हो सकता है बल्कि यह परमेश्वर की ओर से एक आह्वान है जो यह बताती है तुम क्या बनने के लिए बुलाये गए हो.

दर्शन अपनी वर्तमान परिस्थिति के पार देखने का वरदान है. जो एक व्यक्ति को उसके जीवन का उद्देश्य बताती है.

दर्शन न होने के खतरे

बिना दर्शन के लोग अपनी मंजिल से आसानी से भटक सकते हैं. दर्शन के बिना लोगों के अंदर जूनून की कमी आ जाती है.

जिसके कारण वे अपने जीवन में निराशा और निम्नतर जीवन जीने में मजबूर हो जाते हैं. बिना दर्शन के मनुष्य एक मजबूत निर्णय लेने में दिक्कत आती है.

और जब उसके सामने अवसर द्वार खटखटाता है तब वे उसे खतरा समझने लगते हैं और उस खतरे को नहीं उठाना चाहते. जिसके कारण उनकी उन्नति रुक जाती है.

बिना दर्शन के मनुष्य अपने लक्ष्य को और अपने जीवन के उद्देश्य को प्राप्त करने से चूक जाता है. और हमेशा संघर्ष ही करता रह जाता है.

सबसे बढ़कर बिना दर्शन के मनुष्य वो नहीं कर पाता जिसके लिए परमेश्वर ने उसे बनाया है.

इसलिए हेलन केलर ने एक बार कहा था, एक व्यक्ति के आँख न होने से भी ज्यादा कुछ बुरा हो सकता है वो है आँख होते हुए भी दर्शन का न होना.

दर्शन हमें प्रेरणा देता है

बिना दर्शन के हम उस जहाज के समान हैं जिसका कोई चालक नहीं. दर्शन के द्वारा ही हम अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने हेतु प्रेरणा प्राप्त करते हैं.

दर्शन के कारण ही हमें स्पष्ट रूप से पता होता है कि हम कहाँ और किस दिशा में जा रहे हैं. जिसके कारण हम अपने मार्ग में आने वाली तमाम बाधाओं को पार करने के लिए कठिन परिश्रम करते हैं.

और उसे प्राप्त करने के लिए हर प्रकार का बलिदान करने के लिए तैयार रहते हैं.

दर्शन निर्णय लेने हेतु प्रोत्साहित करता है

दर्शन हमें निर्णय लेने और उस पर कार्य करने को प्रोत्साहित करते हैं.

महान व्यापारी रतन टाटा कहते हैं मैं निर्णय लेते समय यह नहीं सोचता की यह निर्णय गलत होगा या सही मैं केवल निर्णय लेता हूँ.

यदि निर्णय गलत होता है तो बाद में उसे मैं सही कर लेता हूँ. जिसके पास दर्शन होता है वह अपने जीवन में समय का तथा प्राप्त तमाम संसाधनों का बड़ी ही मितव्ययिता के साथ इस्तेमाल करता है.

जिस प्रकार यीशु मसीह ने कहा था कुछ भी बर्बाद मत करो. (यूहना 6:12)

बिना दर्शन वाले बाज की कहानी

the-dangers-of-a-visionless-life
Image by 1979Tater from Pixabay the-dangers-of-a-visionless-life

आपने वो कहानी सुनी होगी कि एक बाज का अंडा किसी तरह लुड़ककर मुर्गियों के अण्डों में जा मिलता है और उसे भी मुर्गी सेती है और जब वह अंडे से निकलता है.

तो उन्हीं मुर्गी के चूजों की तरह पाला पोसा जाता है और वही भोजन करता है जो चुजें करते हैं एक दिन वह बड़े बाज को आकाश में उड़ते देखता है.

और आश्चर्य से पूछता है यह क्या है. चूजे कहते हैं यह बाज आकाश के पक्षियों का बादशाह इससे बच के रहना. वो कहता है क्या वो भी ऐसे ही उड़ सकता है सभी इस बात पर हँसते हैं और कहते हैं सोचना भी नहीं हम चूजे हैं चूजे…

और इस तरह वह एक मुर्गी जैसे ही जिया और मर गया. यह कहानी हमें याद दिलाती है की किस प्रकार वह बाज दर्शन न होने के कारण अपनी पूरी क्षमता को न पहचान पाया.

Conclusion

उसी प्रकार यदि हमारे पास दर्शन नहीं है तो परमेश्वर का वचन हमसे कहता है, उसकी प्रजा भी बिना दर्शन के नाश हो रही है. आइये अपने पंखों को फैलाएं और विश्वास के कदम बढाते हुए अपने जीवन पूरी ऊंचाई पर उड़ें और अपने जीवन का असली उद्देश्य को प्राप्त करें.

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं The Dangers of a Visionless life  लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

इन्हें भी पढ़ें

20 बेहतरीन कहानियां

छोटे बच्चे की मजेदार कहानी

मजेदार कहानियां

चार मजेदार कहानियां

Short Funny Story

सास बहु की मजेदार कहानी

the-dangers-of-a-visionless-life
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

Spread the Gospel

2 thoughts on “The Dangers of a Visionless Life | दर्शन रहित जीवन”

  1. Sir Maine aapka har article read Kiya bhut Acha lagta hai jab aap biblebani app main article dalte hai parbu ke marg main badne main bhut shayata milti hai. Parbhu aapko aur gahri baton ko logo ko batane ke liye shayta kre . Aap aur aapka parivar parbhu ke naam main badta Jaye

    1. Rajesh Bavaria

      बहुत बहुत धन्यवाद अरुण भाई प्रभु आपको बहुत आशीष दे लोगो को शेयर किजिए इस बाइबिल वाणी को

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top