10-powerful-proverbs-on-hard-work-in-hindi

10 Powerful Proverbs on hard work in Hindi | परिश्रम के लाभ

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सीखेंगे 10 Powerful Proverbs on hard work in Hindi | परिश्रम के लाभ जिसमें हम सीखेंगे कि मेहनत करने से क्या लाभ होता है. तो आइये शुरू करते हैं परिश्रम पर एक निबंध.

10 Powerful Proverbs on hard work in Hindi | परिश्रम के लाभ

10-powerful-proverbs-on-hard-work-in-hindi
10-powerful-proverbs-on-hard-work-in-hindi Image by Barbara Jackson from Pixabay

1. No pain, no gain

गरीबी का कारण आलस्य है पर कठोर परिश्रम से गरीब मनुष्य भी धनवान हो जाता है. (नीतिवचन 10:4)
 Lazy hands make for poverty,
    but diligent hands bring wealth.

परिश्रमी व्यक्ति के जीवन में कभी भी किसी भली चीज का अभाव नहीं पाया जाता. वह अपनी मेहनत के बल पर चाहे जो हासिल कर सकता है.

वह अपने सभी मित्र एवं रिश्तेदारों का चहेता बन जाता है. उसका व्यक्तित्व सभी को अच्छा लगता है. उससे सभी मित्र बनाना चाहते हैं. वह सभी को अपने Hard Work से प्रभावित कर लेता है.

Success का कोई शोर्ट कट नहीं है उसके लिए Hard Work करना ही पड़ता है.

2. The fruit of hard work is sweet | मेहनत का फल मीठा होता है

आलसी का प्राण लालसा तो करता है, और उसको कुछ नहीं मिलता, परन्तु कामकाजी हष्ट पुष्ट हो जाते हैं. (नीतिवचन 13:4) A sluggard’s appetite is never filled, 
but the desires of the diligent are fully satisfied.

इसका अर्थ है आलसी के मन में बहुत सी इच्छाएं तो उत्पन्न होती हैं, पर वह उनको पूरा नहीं कर पाता लेकिन Hard work करने वाला व्यक्ति अपने कठिन परिश्रम से सब अभिलाषाओं को पूरी कर लेता है. प

रिश्रमी व्यक्ति को कभी भी असफलता का मुंह नहीं देखना पड़ता. क्योंकि उनमें तुरंत निर्णय लेने की क्षमता होती है.

3. Hard work pays off in the end.

परिश्रम से सदा लाभ होता है लेकिन बकवाद करने से केवल घटी होती है. (नीतिवचन 14:23) 
All hard work brings a profit, 
but mere talk leads only to poverty.

मलतब कोरी बक बक या गप्पे हांकने से केवल गरीबी आती है. परिश्रमी व्यक्ति कभी भी परिस्थितियों का गुलाम नहीं होता, वह किसी भी परिस्थिति को अपने अनुकूल मोड़ने की सामर्थ रखता है.

परिश्रमी व्यक्ति दूसरों के लिए एक आदर्श एवं प्रेरणा बनकर उपस्थित होता है. यदि Hard Work आपका हथियार है तो Success आपकी गुलाम हो जाएगी.

4. मेहनत से पहले सफलता केवल डिक्शनरी में आती है.

कामकाजी (परिश्रमी) की कल्पनाओं से केवल लाभ होता है, परन्तु उतावली करनेवाले को केवल घटी होती है. (नीतिवचन 21:5)  
The plans of the diligent lead to profit 
 as surely as haste leads to poverty

परिश्रमी व्यक्ति अपने दृढ़ निश्चय पर हमेशा अटल रहता है, उसे अपनी शक्ति योग्यता एवं अनुभव पर पूरा भरोसा होता है. उसी के बल पर वह तीव्र गति से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ता रहता है.

उसे उसके निश्चय से कभी कोई नहीं डिगा सकता, उसे जो भी कार्य सौंपा जाता है, उसे वह एकाग्रचित होकर पूरा करता है.

5. कड़ी मेहनत सफलता लाती है

यदि तू ऐसा पुरूष देखे जो कामकाज में निपुण हो, तो वह राजाओं के सम्मुख खड़ा होगा; छोटे लोगों के सम्मुख नहीं. (नीतिवचन 22:29) 
Do you see someone skilled in their work? 
They will serve before kings; they will not serve before officials of low rank. 

मेरे पिताजी कहा करते थे कार्य ही कार्य को सिखाता है. यदि हम पूरी लगन से किसी काम को करते है तो एक दिन उस काम में दक्ष हो जाते हैं. और वह कला कौशल ही हमें प्रसिद्धि और सफलता दिलाती है.

जब मैंने लिखना शुरू किया था तो मैं बहुत दिनों तक यही सोचता था कि कैसे लिखूं लेकिन लिखते लिखते अब मुझे लिखने में मजा आने लगा है. जब तक प्रतिदिन एक लेख न लिख लूँ मुझे अच्छा नहीं लगता. और मुझे लगता है मैं पहले से बेहतर होते जा रहा हूँ.

मैं रोज कुछ नए विषय पर लिखने के लिए सोचता हूँ सीखता हूँ…और सीखते जा रहा हूँ. उसी प्रकार जो व्यक्ति छोटे छोटे काम को भी बड़े ईमानदारी से करता है, वही बड़े कामों को भी ईमानदारी से कर सकता है.

6. work hard in silence and let your success make noice.

परिश्रमी की लालसा उसके लिये परिश्रम करती है, उसकी भूख तो उस को उभारती रहती है. (नीतिवचन 16:26)
The appetite of laborers works for them;
    their hunger drives them on.

परिश्रम करना एक बढिया बात है, इसे जीवन में सभी को अपनाना चाहिए. जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में परिश्रम ही सर्वोपरि है. परिश्रम के अभाव में व्यक्ति को अपना जीवन गुजार पाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है.

यदि हम दिन भर बेकार ही घर में पड़े रहे और किसी भी कार्य में दिलचस्पी न लें तो हमारे सभी हुनर और कौशल बेकार हो जायेंगे, और हमारा दिन भी खराब हो जाएगा.

7. मेहनती ही मालिक बनते हैं.

कामकाजी लोग प्रभुता करते हैं, परन्तु आलसी बेगारी में पकड़े जाते हैं, (नीतिवचन 12:24) 
Diligent hands will rule,
    but laziness ends in forced labor. 

कहने का मतलब है जो मेहनती है, कड़ा परिश्रम करता है वह एक दिन मालिक बन जाता है लेकिन जो आलसी है और आलस्य में ही रहता है वह लोगों की नौकरी ही करता रह जाता है.

परिश्रम से जी चुराने वाले व्यक्ति को कोई पसंद नहीं करता, उसे सुस्त और निकम्मा समझा जाता है. ऐसे व्यक्ति का न तो कोई मित्र होता है और न ही कोई सहयोगी वह सदा आलस्य में ही घिरा रहता है.

ऐसा व्यक्ति हमेशा किस्मत के भरोसे बैठकर यही सोचता रहता है यदि भाग्य में होगा तो मिल जाएगा….

परिश्रमी व्यक्ति के हौसले हमेशा बुलंद होते हैं वह कभी यह नहीं सोचता कि मेरे पास साधन नहीं हैं उसके पास जो कुछ है वह उसका भरपूर इस्तेमाल करता है और वह जहाँ है वहीँ से प्रारंभ करता है.

ऐसे व्यक्ति में गजब का आत्मविश्वास और मनोबल पाया जाता है. कार्य ही मनुष्य का सबसे अच्छा मित्र है यदि आपके पास कोई समस्या है तो उस पर कार्य कीजिये.

यदि आपके पास कोई योजना है तो उस पर कार्य कीजिए. यदि आपको किसी बात से डर लग रहा है तो उस पर कार्य कीजिए. परमेश्वर ने जब आदम को बनाया तो उसे अदन की वाटिका में काम करने के लिए रखा था.

8. आलसी का काम कभी पूरा नहीं होता.

आलसी मनुष्य शीत के कारण हल नहीं जोतता; इसलिये कटनी के समय वह भीख मांगता, और कुछ नहीं पाता. (नीतिवचन 20:4)
 The sluggard does not plow in season; so at harvest time he looks but finds nothing.

एक उदाहरण से समझिये. यदि आप और आपका कोई परम मित्र मिलकर किसी तीसरे मित्र के पास गए जिसके घर में उसके विवाह की तैयारी चल रही है.

वह आपके साथ आये मित्र को कई कार्य सौंप देता है लेकिन आप को कुछ भी कार्य नहीं देता तो आपको कैसा लगेगा. आपको लगेगा यह तो आपके साथ पक्षपात हो रहा है.

इस उदाहरण से समझ में आता है कार्य एक आशीष है, न की शाप. जिसे करने में संतुष्टि मिलती है. हमारा परमेश्वर भी कार्य करने वाला परमेश्वर है और वह कार्य करने वालों से प्रसन्न होता है.

उसने जब भी किसी को अपने सेवकाई के लिए बुलाया तो उसे तभी बुलाया जब वह किसी न किसी कार्य में संलग्न थे.

9. मेहनती धनी बनता है

आलसी अहेर का पीछा नहीं करता, परन्तु कामकाजी को अनमोल वस्तु मिलती है, (नीतिवचन 12:27) 
The lazy do not roast any game, 
but the diligent feed on the riches of the hunt. 

जब आप परिश्रम पर विश्वास करते हैं तो आप प्रत्येक प्रकार के सुख को प्राप्त कर सकते हो. मेहनत के बल पर आप वह सब कुछ हासिल कर सकते हो जो कि जीवन में खुशहाली लाने के लिए जरूरी होता है.

10. मेहनती बुद्धिमान भी होता है.

 हे आलसी, चींटियों के पास जा, उनके काम पर ध्यान दे, और बुद्धिमान हो. (नीतिवचन 6:6)
 Go  to the ant, you sluggard; 
consider its ways and be wise.

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं  10 powerful proverbs on hard work in hindi लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

चमत्कार पाने के 5 तरीके

आदर्श पत्नी के 7 गुण

हिंदी सरमन आउटलाइन

प्रार्थना के 20 फायदे

10-powerful-proverbs-on-hard-work-in-hindi
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

rajeshkumarbavaria@gmail.com


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top