hindi-bible-sermon-outline-on-faith-free-download-2023

Hindi bible sermon outline on Faith free download 2023

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम सुनेंगे Hindi bible sermon outline on Faith free download 2023 विश्वास पर बाइबिल संदेश यह कुछ प्रेक्टिकल बातों पर आधारित है. तो आइये शुरू करते हैं.

Hindi bible sermon outline on Faith free download 2023

पहले मैं तुम सब के लिए यीशु मसीह के द्वारा अपने परमेश्वर का धन्यवाद करता हूँ, क्योंकि तुम्हारे विश्वास की चर्चा सारे जगत में हो रही है. (रोमियो 1:8)
hindi-bible-sermon-outline-on-faith-free-download-2023
hindi-bible-sermon-outline-on-faith-free-download-2023

Introduction

संत पौलुस रोमियो की कलीसिया को यह पत्र लिखते हुए एवं उनके विश्वास के विषय में प्रोत्साहित करते हुए प्रारंभ करते हैं. और कहते हैं तुम्हारे विश्वास की चर्चा सारे जगत में हो रही है.

अर्थात जहाँ कहीं रोमंस (रोमी) लोग रहते हैं उन सभी स्थानों में तुम्हारे विश्वास की चर्चा हो रही है. मतलब तुम सभी लोग अपने विश्वास के कारण प्रसिद्ध हो चुके हो.

थोड़ा विचार करें ऐसा क्या हुआ होगा की उनके विश्वास की चर्चा सभी जगह हो रही है. अब सवाल यह होता है लोगों को कैसे पता चला कि इनका विश्वास बहुत बढ़िया है.

रोमियो की कलीसिया के लोगों के विश्वास में कुछ तो भलाई की बात होगी जिसकी तारीफ़ संत पौलुस कर रहे हैं… सवाल उठता है क्या विश्वास देखा जा सकता है?

क्या विश्वास दिखाई देता है.

उत्तर है हाँ, विश्वास हमारे कर्म के द्वारा दिखाई देता है. किसी ने कहा है बाइबल में तो चार सुसमाचार हैं मत्ती मरकुस लूका और यूहन्ना लेकिन पांचवा सुसमाचार हम हैं अर्थात जो उस पर विश्वास करते हैं.

समाज के लोग हमें देखते हैं. वो हमें कुछ कहे या न कहें लेकिन वो हमें ध्यान से देखते हैं कि विश्वास करने वाले लोग कैसे होते हैं.

क्या करते हैं. समाज में लोगों के साथ कैसे व्यवहार करते हैं. क्या यीशु मसीह का स्वभाव इनके अन्दर दिखाई देता है या नहीं.

देखिये एक विश्वासी वही है जिसके अन्दर प्रभु यीशु का स्वभाव दिखाई देता हो. जैसे प्रेम, नम्रता, संयम, क्षमा, और दया आदि.

याकूब अपनी पत्री में कहता है, विश्वास भी यदि कर्म सहित न हो तो अपने स्वभाव में मरा हुआ है. वरन कोई कह सकता है, “तुझे विश्वास है और मैं कर्म करता हूँ.

तू अपना विश्वास मुझे कर्म बिना तो दिखा और मैं अपना विश्वास कर्मों के द्वारा तुझे दिखाऊंगा…..क्या तू नहीं जानता कि कर्म बिना विश्वास व्यर्थ है. (याकूब 2:17-19)

मसीह लोगों के लिए यह थोड़ी कड़वी सच्चाई है. लेकिन इसे नजरंदाज नहीं किया जा सकता.

बहुत से लोग कहते हैं हम विश्वास करते हैं लेकिन जब कार्य के द्वारा अपने विश्वास को दिखाने की बारी आती है तो असफल हो जाते हैं.

ऐसे विश्वास को बाइबल मरा हुआ या व्यर्थ का विश्वास कहती है.

एक सच्ची घटना का उदाहरण – एक बुजुर्ग महिला की किसी बिमारी के कारण मृत्यु हो गई थी, यह बुजुर्ग महिला के सभी परिवार के सदस्य विश्वासी थी.

और गाँव के आस पास ही रहा करते थे. मुझे एक पासवान होने के नाते उस मृतक महिला का अंतिम संस्कार करने के लिए बुलाया गया था. मैं अपने कलीसिया के कुछ लोगों के साथ वहां मौजूद था.

क्योंकि यह गाँव बहुत ही बीहड़ था मतलब शहर से बहुत दूर था वहां आस पास कोई भी खाने पीने की वस्तुएं खरीदने के लिए कोई दूकान नहीं थे.

मैंने देखा इस महिला के अपने स्वयं नाती पोते और बहुत से छोटे बच्चे जो सुबह से भूखे थे…उन्होंने कुछ भी नहीं खाया था क्योंकि ऐसी धारणा है जिस घर में दुःख हो जाता है वहां चूल्हा नहीं जलाया जाता.

मतलब कुछ भी खाना नहीं पकाया जाएगा. गाँव के बहुत से लोग इन लोगों से मिलने आ रहे थे और जा रहे थे. लेकिन कोई भी इन बच्चों की ओर ध्यान नहीं दे रहा था.

पूरी रात और लगभग पूरा दिन यहाँ सभी लोग भूखे थे. मैंने एक बच्चे से पूछा बेटा आपने कुछ खाया है तब वह बड़ी आस से मेरी ओर देखकर बोला नहीं कुछ नहीं खाया…

ऐसा सुनकर मैंने वहां के एक जवान को दबाव देकर कहा. जाओ और इसी समय कुछ दर्जन केले लेकर आओ और इन बच्चों को और बड़ों को दो ताकि कुछ तो सहारा हो.

पढ़ें – दर्शन रहित जीवन के दुष्परिणाम

hindi-bible-sermon-outline-on-faith-free-download-2023
Image by Hunny Taneja from Pixabay hindi-bible-sermon-outline-on-faith-free-download-2023

प्रिय दोस्तों यह कहानी मैं क्यों बता रहा हूँ. गाँव के ये सभी लोग विश्वासी लोग थे. लेकिन कैसा विश्वास ???

मैं जानता हूँ गाँव के लोग जो आकर मिल रहे थे अपने अपने घर में तो खाना अवश्य खाए होंगे लेकिन इन्हें उस परिवार के विषय में कोई चिंता नहीं.

और बहुत से लोग तम्बाखू और नशा करने वाले थे…..माफ़ करें यह सब लिखने के लिए लेकिन मुझे लगता है…एक प्रभु का दास होने के नाते मुझे इस विषय पर बोलना चाहिए.

यदि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो यह शिक्षा अपने मसीह लोगों के बीच अवश्य फैलाइये. यदि यह नियम नहीं है तो अपनी कलीसिया में यह नियम बनाइये…

कि यदि कोई मृत्यु होती है तो उस घर में कलीसिया के दूसरे विश्वासी लोग कम से कम कुछ भोजन बना कर पहुंचाएं.

और यदि कोई किसी गरीब बीमार व्यक्ति से मिलने जाते हैं या उनके घर या अस्पताल मिलने जाते हैं तो कुछ पैसे उसके हाथ में रखकर आएं.

बहुत बार हम शादी विवाह में हजारों रूपए खर्च करते हैं और उन्हें मंहगे महंगे उपहार गिफ्ट देते हैं. लेकिन जब ऐसे गरीब को जब वास्तव में दवा की और भोजन की जरूरत होती है

तो हम केवल उसका हाल चाल पूछकर आ जाते हैं. और कहते हैं प्रार्थना करेंगे. आइये प्रार्थना के साथ कुछ कर्म भी करें…

सकारात्मक सोच विकसित करने के 10 तरीके

Take it easy Or Make it easy

हम take it easy वाले लोग नहीं हैं बल्कि Make it easy वाले लोग हैं . मतलब हम वो लोग हैं जो अपने समाज के लोगों का जीवन सरल बनाने के लिए हैं.

कम से कम जो हम कर सकते हैं वो करें और हमारी उपस्थिति के कारण लोगों का जीवन थोड़ा ही सही सरल हो जाए. दूसरों की जरुरत के विषय में अवश्य विचार करें.

क्योंकि हम जानते हैं यदि हमने किसी जरुरत मंद की उस जरुरत में सहायता की है तो हमने वास्तव में यीशु मसीह की मदद की हैं.

यदि हम किसी कंगाल के लिए या जरूरत मंद के सहायता के लिए अपने हाथ खोलते हैं तो हम परमेश्वर को उधार देते हैं. (नीतिवचन 19:17)

और जो प्रभु को उधार देता है तो स्मरण रहे परमेश्वर किसी का कर्जदार नहीं है. वो अवश्य उसे सौ गुना और हजार गुना वापस करके रहता है.

प्रभु यीशु ने कहाँ जो कोई भी इन छोटे से छोटे को एक गिलास ठंडा पानी भी पिलाएगा तो उनका प्रतिफल उनसे किसी रीती से न छीना जाएगा.

कई बार हमारी आत्मिक और भौतिक आशीषें भी इसी लिए हमें नहीं मिल पाती क्योंकि हम ऐसे जरूरत लोगों की जरूरतों के समय उन्हें नजरंदाज कर देते हैं.

जयवंत जीवन कैसे जियें

Are we using or Are we loosing our faith | विश्वास को इस्तेमाल करें

रोमियो की कलीसिया के लोग विश्वास को इस्तेमाल कर रहे थे इसलिए संत पौलुस कहते हैं तुम्हारे विश्वास की चर्चा सारे जगत में फ़ैल गई है.

लेकिन यदि हम अपने विश्वास को इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो वह विश्वास वास्तव में मर जाएगा. प्रकृति का नियम है यदि कोई चीज इस्तेमाल नहीं की जाती तो वह समाप्त हो जाती है.

use it or you will loose it. विश्वास भी ऐसा ही है either you are using it or you will be loosing it.

सत्य क्या है और कैसे आजाद करता है

Conclusion

इस लेख को लिखने का उद्देश्य किसी भी प्रकार से मसीह लोगों की बुराई करना नहीं है बल्कि उनके बीच फैली कुरीतियों को हटाना है.

आने वाले समय में प्रभु ने चाहा तो और भी कुरीतियों की ओर आपका ध्यान ले जाऊँगा जैसे जातिवाद की कुरीति, और ऊंच नीच आदि की कुरीतियाँ.

मैं विश्वास करता हूँ मसीहियत दुनिया में सबसे उत्तम समाज है लेकिन यदि इनके अन्दर से कुरीतियाँ हटा दी जाएं तो

जिस प्रकार गंदगी हटाने से सोना कीमती और चमकदार हो जाता है उसी प्रकार मसीहियत भी चमक जाएगी और सभी उसे ग्रहण करना चाहेंगे. प्रभु आपको बहुत आशीष दे.

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं Hindi bible sermon outline on Faith free download 2023 लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…

छोटे बच्चे की मजेदार कहानी

मुंह के शब्दों पर नियंत्रण

मजेदार कहानियां

चार मजेदार कहानियां

Short Funny Story

सास बहु की मजेदार कहानी

hindi-bible-sermon-outline-on-faith-free-download-2023
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top