दोस्तों आज का संदेश बहुत ही प्रेरणादायक और मजेदार है जिसका नाम है Leap of Faith Sermon in Hindi | विश्वास का कदम. यहाँ हम सीखेंगे कि किस प्रकार हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते हैं. तो आइये शुरू करते हैं.
Leap of Faith Sermon in Hindi | विश्वास का कदम
पतरस ने उस को उत्तर दिया, हे प्रभु, यदि तू ही है, तो मुझे अपने पास पानी पर चलकर आने की आज्ञा दे उस ने कहा, आ: तब पतरस नाव पर से उतरकर यीशु के पास जाने को पानी पर चलने लगा. (मत्ती 14:28-29)
आज सुबह यह घटना मुझे स्मरण आई और मैं सोचने लगा आप के साथ इस घटना की चर्चा करूँ. यह घटना तब की है जब प्रभु यीशु ने एक बड़ा चमत्कार किया था
कि पांच हजार पुरुषों को और स्त्री लोगो को पांच रोटी और दो मछली से सभी को पेट भर भोजन खिलाया था और बच भी गया था.
और फिर यीशु ने अपने चेलों को नांव से विदा किया क्योंकि रात हो रही थी. और स्वयं प्रार्थना करने हेतु पहाड़ पर चला गया था.
आधी रात को जब उसके चेले समुद्र के बीच में थे तो एक बड़ी आंधी तूफ़ान आया और उसके चेले घबरा गए, उन्हें लगा अब वे नहीं बचेंगे.
तभी प्रभु यीशु मसीह पानी पर चलते हुए, अपने चेलों को बचाने को आये और यह देखकर उसके चेले और भी घबरा गए…वे सोचने लगे यह भूत है.
लेकिन प्रभु ने कहा, घबराओ मत, मैं हूँ. समुद्र में आंधी तूफ़ान शांत हो चूका था और सारे के सारे चेले चुपचाप यीशु को देख रहे थे.
ऐसे समय में यीशु के बारह चेलों में से एक पतरस ने हिम्मत करके कहा यदि प्रभु आप हैं तो मुझे भी पानी में चलकर आपके पास आने की आज्ञा दीजिए.
प्रभु यीशु ने उसे मना नहीं किया बल्कि कहा आ तब पतरस नांव पर से उतरकर यीशु के पास जाने को पानी पर चलने लगा.
उसने बचपन से अब तक झील में समुद्र में मछलियाँ पकड़ने का अनुभव था लेकिन आज वह पानी पर चल रहा है. और बाकी सारे चेले डर के मारे नांव पर ही बैठे हैं. मौन दर्शक बने हुए हैं.
प्रिय मित्र आइये विचार करें उस स्थान में हम होते तो क्या करते क्या हम पतरस के समान नांव से उतरने का जोखिम लेकर पानी में चलने का अद्भुत अनुभव लेते या डर के मारे चुपचाप नांव में ही बैठे रहते.
हम सबके पास एक ही जीवन है और किसी ने कहा है यह जीवन एक खेल है जिसमें कई लोग मैदान में उतर का खेल का भरपूर आनन्द लेते हैं
और कई लोग जीवन भर किनारे बैठकर मैच को देखकर आनन्द लेते हैं वो जीवन में किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं लेना चाहते.
यदि हम पतरस का जीवन देखें तो पायेंगे वह बहुत ही साधारण मछुआरा था वह बात बात में गुस्सा हो जाता था और प्रभु यीशु मसीह जहाँ भी उसे लेकर गए वो वहां सो जाता था.
एक बार उसने प्रभु यीशु को समझाना भी चाहा कि वो जो उपदेश दे रहे हैं वैसा नहीं देना चाहिए. लेकिन इतनी कमजोरियों के बावजूद उसने पानी में चलने की इच्छा जताई और पानी में चला भी.
अपने जीवन में ऐसे अद्भुत कामों को चमत्कार को देखने के लिए हम पतरस की इस घटना से बहुत कूछ सीख सकते हैं.
जीवन में अच्छाई के लिए Risk लेना सीखें
यदि हम अपने जीवन में चेलों के समान नांव के उस comfort zone ही बैठे रहेंगे तो उन तमाम आशीषों का आनन्द लेने से वंचित रह जाएगे जो हमारे जीवन में हो सकती हैं.
Life में हर मोड़ में Risk है और जीवन में Risk न लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है. यदि जीवन का भरपूर आनन्द प्राप्त करना है तो जोखिम तो उठाना ही पड़ेगा.
Never Give up Short Hindi Stories
निर्णय लें और कदम बढ़ाएं
यदि जीवन में उन्नति प्राप्त करना है और अपने जीवन को वैसा बनाना है जैसा आप बनते हुए देखना चाहते हैं तो आपको स्वयं निर्णय लेना और कदम बढ़ाना होगा.
हो सकता है खेल के मैदान के बाहर दर्शकों के लिए कुर्सियां बड़ी आरामदायक हों लेकिन मेरी रूचि उनमें नहीं है मैं इस जीवन में खेलने के लिए आया हूँ.
क्योंकि मैं और आप दोनों जानते हैं, आज तक जीवन में कभी भी कोई भी comfort zone में रहकर अच्छी वस्तुएं नहीं प्राप्त किया है.
जीवन को पूरी तरह जियो
जोखिम और संघर्ष जितना बड़ा होगा सफलता भी उतनी बड़ी होगी. खेल के मैदान में गिरेंगे भी और चोट भी लग सकती है और कपड़े गंदे भी होंगे पसीने से लत पत होकर जब खेल का भरपूर आनन्द लेंगे.
तो जब जीत होगी तो ईनाम भी उसी को मिलेगा और जय जयकार भी उसी की होगी जो मैदान में उतर कर खेला था. न कि जो चुपचाप बैठकर खेल को देखा था.
Conclusion
इफिसियों 2:10 के अनुसार हम सभी परमेश्वर के द्वारा बनाए गए मास्टर पीस हैं मतलब सबसे बढ़िया रचना हैं और उसने हमारे लिए पहले से कुछ बढिया भला काम करने के लिए रख छोड़ा है.
और इस दुनिया में प्रभु की सेवा करना और आत्माओं को बचाने से बढ़कर और क्या बेहतर काम हो सकता है. जिसके लिए स्वयं प्रभु यीशु इस धरती पर मानव रूप लेकर आये थे.
तो आइये उस भले काम को करने के लिए कंधे से कंधा मिलाएं और नरक जा रही आत्माओं को बचाएं. सुसमाचार पूरी दुनिया में सुनाएं.
विश्वास करते हैं यह लेख कि Leap of Faith Sermon in Hindi पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा कृपया कमेन्ट करके अवश्य बताएं आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…