दोस्तों आज हम सीखेंगे प्रार्थना की सामर्थ | Power of Prayer … प्रार्थना इस धरा की सबसे बड़ी सामर्थ है तो आइये इसे शुरू करते हैं.
प्रार्थना की सामर्थ | Power of Prayer

प्रार्थना उस हाथ को चलाती है जो संसार को चलाता है. परमेश्वर उस व्यक्ति के ह्रदय की इच्छा को पूरा करता है जो उसमें बना रहता है. यह हो नहीं सकता परमेश्वर अपने मित्रों की इच्छा को पूरा न करे.
जब वे उसको पुकारते हैं तो वह उतर देगा कि देखो, मैं यहाँ हूँ मसीही जीवन एक अद्भुत जीवन है. इस अद्भुत जीवन के ह्रदय की धड़कन प्रार्थना है. प्रार्थना की सामर्थ्य स्वयं परमेश्वर के समान महान है.
बाइबिल विचित्र अद्भुत कार्यों से भरी हुई एक पुस्तक है. परमेश्वर ने अपने प्रार्थना करने वाले लोगों के लिए प्रतिउत्तर के रूप में अनेक आश्चर्यकर्म किये.
यदि आप बाइबिल के समय में होने वाले आश्चर्यकर्म आज भी देखने के इच्छुक हैं तो बस प्रार्थना में गुटने टेक दीजिये उसका वायदा है अंत के दिनों में वह अपना आत्मा सब प्राणियों पर उंडेलेगा और आश्चर्य कर्म की बाढ़ आ जाएगी.
अब्राहम ने प्रार्थना की और लूट को उसके परिवार सहित, विपत्ति से बचा लिया. प्रार्थना लोगों के जीवन में उद्धार को लाती है.
मूसा ने प्रार्थना की और परमेश्वर का लिखावचन परमेश्वर के द्वारा प्राप्त किया. प्रार्थना परमेश्वर की उपस्थिति तथा उसकी अगुवाई को हमारे तक लाती है.
यहोशु ने प्रार्थना की और सूर्य ठहर गया. प्रार्थना प्रकृति को भी नियन्त्रण में करती है और हमारे अनुकूल बना देती है.
हिजिकिएल ने प्रार्थना की और एक लाख अस्सी हजार अश्श्रियों को नाश किया हाँ, प्रार्थना एक सामर्थी यंत्र है जो शत्रुओं को नाश करता है.
एजरा ने प्रार्थना की और लोगों का जीवन बदल गया. प्रार्थना लोगों के जीवन को भी शुद्ध करती है. एलिय्याह ने प्रार्थना की और मेह न बरसा, फिर उसने प्रार्थना की तो आकाश से वर्षा हुई.
हाँ एक देश की बढती की कुंजी परमेश्वर से प्रार्थना करने वाले लोगों के हाथ में है. दाउद ने प्रार्थना की और आराधना के गीत गाए गए और अपने वरदानो को दूसरो के लिए आशीष के लिए दे दिया.
हाँ प्रार्थना द्वारा आशीष मिलती है. शैमसन ने प्रार्थना की और सार्मथ पाई जिससे उसने शेर के टुकड़े टुकड़े आकर दिए.
प्रार्थना से साहस और सामर्थ भी प्राप्त होता है. नहेम्याह ने प्रार्थना की और यरूशलेम की टूटी हुई दीवारे पुन: बन गईं.
इसी प्रकार प्रार्थना से आत्मिक सेवायों स्थापित होती हैं. भविष्यवक्ताओं ने प्रार्थना की और भविष्य के विषय में दर्शन पाया और वर्तमान के चिन्होने के विषय में भी दर्शन पाया.
प्रार्थना के द्वारा ही परमेश्वर के रहस्यमयी गुप्त भेद खुलते हैं. चेलों ने प्रार्थना की और पवित्र आत्मा से भर गए.
प्रार्थना के द्वारा हम पवित्र आत्मा से और वरदानों से भर जाते हैं. पतरस ने प्रार्थना की और चंगाई की शक्ति उसकी छाया से भी बह निकली.
हाँ परमेश्वर की सामर्थ्य एक प्रार्थना करने वाले व्यक्ति की उपस्थिति से बह निकलती है. पौलुस और सिलास ने प्रार्थना की और बंदीगृह के द्वार खुल गए.
हाँ प्रार्थना से हर एक बाड़ा टूट जाता है. प्रार्थना करने वालों ने ही जागृति लाये, यहाँ तक की राज्यों को हिला दिया प्रार्थना की शक्ति अद्भुत और महान है.
प्रभु यीशु मसीह की प्रार्थना
प्रभु यीशु ने प्रार्थना के द्वारा ही सब कुछ पूरा किया. उसने प्रार्थना की और स्वर्ग के द्वार खुल गए. उसने प्रार्थना की और स्वर्गीय कबूतर उतरा.
उसने प्रार्थना की और अपने पिता के आवाज को सुना. उसने प्रार्थना की और शैतान पर विजय पायी. उसने प्रार्थना की और कुछ ही रोटियों के द्वारा हजारों को खिलाया.
उसने प्रार्थना से ही परमेश्वर पिता की इच्छा को जाना. उसने प्रार्थना की और दुष्टात्माओं को भगा दिया. उसने प्रार्थना की और आने वाली विपत्तियों के विषय में बदलाया और उसने प्रार्थना करके अपने आपको दे दिया.
उसने प्रार्थना की और क्रूस पर दूसरों के लिए दुःख उठाया. उसने प्रार्थना की और उस सहायक को अपने चेलों के उपर भेजा. वह आज भी प्रार्थना करता है वह आज भी प्रार्थना करता है और उसकी प्रार्थना हमारी रक्षा करती है.
हाँ प्रार्थना स्वर्ग को भी पृथ्वी पर उतार लाती है. हमें एक हारा हुआ जीवन व्यतीत करके की आवश्यकता नहीं है. जबकि प्रार्थना की सार्मथ हमारे हाथों में है.
प्रार्थना करने आले व्यक्ति के जीवन में आश्चर्य कर्म होते हैं. प्रार्थना करने वाले लोग परीक्षाओं से व्याकुल नहीं होते हैं. वे शैतान की युक्तियों से नहीं घबराते.
आप प्रचार करके नाश हो सकते हैं, लेकिन प्रार्थना करके नहीं. प्रार्थना स्वर्ग को खोलती है, और नरक को बंद करती है.
क्या आप अपने आपको एक प्रार्थना के जीवन के लिए आज ही देंगे ? आज से और अभी से इसे शुरू करें….
यह लेख भविष्यवक्ता इजिकिया फ्रांसिस के प्रचार एवं लेखों से प्रभावित है.
सुसमाचार की सेवा में हमारे साथ पार्टनर बनने के लिए आप नीचे दिए गए बारकोड के जरिये सहायता कर सकते हैं हर्ष से देने वाले से परमेश्वर प्रसन्न होता है आपकी एक छोटी सी भेंट भी सराहनीय है. धन्यवाद.

Read these also | इन बेहतरीन लेखों को भी अवश्य पढ़े
यीशु मसीह की प्रेरणादायक कहानी
आत्मिक शिक्षा देने वाली कहानियाँ
