बाइबिल में पाए जाने वाले 10 जीव और उनके रोचक तथ्य | Amazing fact about Animal in Hindi

Spread the Gospel

दोस्तों बाइबिल में लगभग 120 प्रकार के जीव जंतुओं के नाम पाए जाते हैं जिसमें से आज हम पवित्र बाइबिल में पाए जाने वाले ऐसे 10 जीवों के विषय में सीखने जा रहे हैं, जिनके जीवन से हम Amazing fact about animal in Hindi भी सीखेंगे पवित्र शास्त्र बाइबिल परमेश्वर का वचन है और इसमें जो कुछ भी है सब कुछ मानव जीवन को कुछ न कुछ सिखाता है. यहाँ तक की इसमें दिए गए Insects, Animal, और Birds से भी बहुत कुछ सीखा जा सकता है तो आइये सीखते हैं 10 Animals and their Life Lessons.

शेर | Amazing facts about Lion in Hindi

amazing-facts-about-animal
Image by Sarah Richter from Pixabay
  • बाइबिल में यीशु मसीह को यहूदा गोत्र का सिंह कहा गया है (प्रकाशितवाक्य 5:5)
  • पूरी दुनिया में शेर अपने आप में एक ही अनोखा प्राणी है जिसे जंगल का राजा भी कहा जाता है.
  • क्योंकि शेर किसी और जानवर से नहीं डरता, चाहे वो सामने वाला जानवर कितना भी भारी हो या बड़ा हो.
  • शेर सभी जानवरों को अपना भोजन समझ कर देखता है जबकि बाकी सभी जानवर उसे शिकारी के रूप में देखकर डरते हैं.
  • शेर ज्यादातर अकेला ही विचरण करता है.
  • शेर अधिकांशत: आंधी तूफान के समय अपना शिकार करते हैं.
  • सीख :- आइये हम भी शेर के समान अपने जीवन में निर्भय जीवन जियें और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए तब तक संघर्ष करें जब तक आखरी सांस है. अपने आपको कभी हीन भावना से ग्रस्त न होने दें.

बिच्छू | Five Amazing fact about scorpion in hindi

amazing-facts-about-animal
amazing-facts-about-animal
  • बाइबिल में लिखा है यदि तुम्हारा बेटा तुमसे अंडा मांगे तो तुम उसे बिच्छू नहीं देते…(लुका 11:12)
  • संसार में लगभग 2000 प्रकार की बिच्छू की प्रजातियाँ पाई जाती हैं. बिच्छुओं में एक अद्भुत बात पाई जाती हैं कि,
  • ‘बिच्छू 6 दिनों तक अपनी सांस रोककर रह सकता है. मतलब 6 दिनों तक बिना सांस लिए बिच्छू जीवित रह सकता है.
  • और तो और बिच्छू पूरे एक साल तक बिना कुछ खाए भूखा रह सकता है…और फिर भी वह जीवित रहेगा …
  • बिच्छू घोर अंधकार में Glow करता है मतलब रौशनी दे सकता है
  • सीख : इससे हम सीख सकते हैं हम भी जगत की ज्योति हैं और अपने चारों ओर फैले पाप रूपी अन्धकार में हमें परमेश्वर की रौशनी बनना है…इस भयानक महामारी जैसे परिस्थिति में भी हमें जीवित रहने का हुनर सीखना है.

सांप | Five Amazing fact about Snakes in hindi

amazing facts about snakes 
biblevani.com
  • प्रभु यीशू मसीह ने एक बार कहा था, सांप के जैसे चतुर और कबूतर के समान भोले बनो (मत्ती 10:16)
  • दोस्तों, पूरी दुनिया में लगभग 3000 प्रकार के सांप पाए जाते हैं जिसमें केवल 600 प्रकार के सांप ही जहरीले होते हैं.
  • सांप की खासियत यह है कि वह अपने भोजन के लिए कुछ भी करने को और कहीं भी जाने को तैयार रहता हैं.
  • सांप अपनी कमजोरी की ओर ध्यान नहीं देता कि उसके पास पैर नहीं है बल्कि अपनी ताकत जहरीले दांत पर भरोषा रखता है.
  • सांप हमेशा मनुष्यों के किसी भी दखलंदाजी से दूर रहता है. वह बिलकुल नहीं चाहता कि कोई मनुष्य उससे छेड़छाड़ करे.
  • सांप अपने जहर का इस्तेमाल कभी भी और कहीं भी नहीं करता मतलब गलत जगह नहीं करता
  • सीख :- हमें अपनी कमजोरियों को देखकर हमेशा हीन भावना से ग्रस्त नहीं रहना चाहिए बल्कि सांप के जैसे चतुर होकर अपने वरदानों पर या अपने टैलेंट पर काम करना चाहिए और उसे ही अपनी ताकत बनाना चाहिए और हाँ अपने काम से काम रखना चाहिए.

मधुमक्खी | Amazing fact about Bee in hindi

amazing-facts-about-animal
  • नीतिवचन 16:24 में लिखा है नम्र मनभावने वचन मधु भरे छत्ते के समान प्राणों को मीठे लगते हैं और हड्डी हड्डी के लिए और स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होते हैं.
  • पूरी दुनिया में लगभग 20 हजार प्रकार की मधुमक्खियाँ पाई जाती हैं
  • और आपको जानकार आश्चर्य होगा कि मधुमक्खी के 5 आखें होती हैं,
  • और सभी मधुमक्खी डंक नहीं मारती कुछ बिना डंक के भी होती हैं.
  • आधा किलो मधु /शहद बनाने के लिए मधुमक्खी को लगभग 88000 किलोमीटर उड़ना पड़ता है, जो कि लगभग 55 हजार मील होता है,
  • और असली शहद की यह पहचान होती है कि वह कभी भी खराब नहीं होता, सड़ता नहीं. खगोलशास्त्रियों ने यह खोज की है कि मिश्र देश के राजा मृतक लोगों के साथ Airtight bottles में शहद भर कर रखा करते थे वो शहद हजारों वर्षों तक भी खराब नहीं होते थे.
  • सीख:- हमें अपने शब्दों का चयन बड़े ही सोच समझ कर करना चाहिए. अपने कोमल और अनुग्रह से भरे शब्दों से हमें अपने चारों ओर सकारात्मकता फैलाना चाहिए. हमारे उत्साह के शब्द इतने मीठे होते हैं की वे लोगों के जीवन को और बेहतर बना सकते हैं.

ऊँट | Fun Amazing fact about Camel in hindi

amazing-facts-about-animal
Image by Paul Brennan from Pixabay
  • दोस्तों दुनिया में कुल तीन प्रकार के ऊँट पाए जाते हैं
  • ऊँट के होंठ बहुत मोटे होते हैं जो उसे कांटेदार झाड़ियों से भी पत्तियों को खाने में मदद करते हैं.
  • ऊँट अपने बचाव के लिए चारो पैरों का इस्तेमाल कर सकते हैं
  • रेगिस्तान में जब रेतीली आंधी चलती है तो ऊँट अपनी लचीली नाक को बंद कर लेते हैं
  • और उनकी आखों की पुतलियाँ बड़ी होने से आंधी में इसे बंद कर लेते हैं जो रेगिस्तान में इनका बचाव करती हैं
  • ऊँट के उठे हुए कूबड़ पानी भरने के लिए नहीं बल्कि इसमें चर्बी (फैट) होती है जो इसे भोजन न मिलने पर जीवित रखती हैं.
  • ऊँट एक बार में 130 लीटर तक पानी पी सकता है.
  • ऊँट रेगिस्तान में एक घोड़े से भी तेज दौड़ सकता है. यही कारण है इसे रेगिस्तान का जहाज भी कहा जाता है.
  • सीख :- हमें जीवन के अपने क्षेत्र के महारथी होना चाहिए, और दुनिया की हर आंधी और बुरी बातों के प्रति अपनी आँखे और कान बंद करने की शक्ति होना चाहिए. अच्छे और बुरे दिनों के लिए तैयार रहना चाहिए.

कौआ | Amazing facts about ravens in hindi

amazing-facts-about-animal
  • प्रभु यीशु ने कहा, कौओ को देखो न तो वे बोते हैं और न वे भण्डार में रखते तो भी परमेश्वर उन्हें पालता है, तुम्हारा मूल्य उनसे बढ़कर है. (लूका 12:24)
  • दोस्तों दुनिया में 10 प्रकार के कौए पाए जाते हैं
  • क्या आप जानते हैं, कौए अकेले में मनुष्य की बोलियाँ की नकल करते हैं ?
  • कौए जब जंगल में कोई मरा हुआ जानवर को पाते हैं तो वो ऐसी आवाज निकालते हैं जिसे लोमड़ी सुनकर प्रतिउत्तर देती है और आकर उस जानवर की ऊपरी मोटी खाल को खा लेते हैं जिससे दोनों का भला हो जाता है.
  • कौए मनुष्य के समान दुसरे कौओं को सांत्वना भी देते हैं…जब दो कौए आपस में लड़ते हैं तो हारने वाले कौए को कुछ कौए सांत्वना भी देते हैं.
  • सीख :- हमें अपने पड़ोसी, अपने समाज में और निराश हताश लोगों को सांत्वना भी देना चाहिए, कौए से हम सीखते हैं कभी कभी Hard work करना चाहिए और कभी कभी हमें Smart work भी करना चाहिए.

भेड़ | surprising Amazing fact about sheep in Hindi

  • प्रभु यीशु ने कहा है, मेरी भेड़ें मेरा शब्द सुनती हैं और मैं उनको जानता हूँ. (युहन्ना 10:27)
  • पूरी दुनिया में भेड़ की लगभग 12 प्रकार की प्रजातियाँ पाई जाती हैं
  • दोस्तों भेड़ें हमारी ही तरह समाजिक होती हैं वे समूह में ही रहना पसंद करती हैं.
  • भेड़ की स्मरण शक्ति गजब की होती है वो एक बार में लगभग 50 चेहरों को या अलग अलग भेड़ों का चेहरा देखकर लगभग दो वर्षों के लिए याद रख रखती हैं…
  • भेड़ों की सबसे हैरान कर देने वाला सच यह है कि भेड़ें अपने आस पास की घास और जड़ी बूटी और पत्तियों से स्व चिकित्सा कर लेती हैं मतलब खुद की डॉक्टर होती हैं…
  • सीख : बहुत बार हम खुद के बनाए हुए परेशानियां और चिंता में, शक संदेह रूपी दलदल में फंसते चले जाते हैं…ऐसे समय में हमें भेड़ों से सीखना चाहिए कि हमें भी अपनी मानसिक और शारीरिक स्व चिकित्सा करके बाहर आना चाहिए. और हमेशा आगे की ओर बढ़ना चाहिए मुड़ मुड़ कर पीछे ही नहीं देखते रहना चाहिए.

चींटी | Most Amazing fact about Ants in Hindi

amazing fact about ant 
biblevani.com
  • बाइबिल में लिखा है, हे आलसी चींटियों के पास जा और उनके कामों पर ध्यान दे. (नीतिवचन 6:6)
  • दोस्तों विश्व में 10 हजार से भी ज्यादा चींटियों की प्रजातियां पाई हैं.
  • चींटियों में सभी जीवों से अलग एक अद्भुत बात पाई जाती है कि वो अपने वजन से 50 गुना अधिक तक भार को उठा सकती है.
  • चींटियाँ भी हमेशा समूह में रहती हैं और एक सीध पर मतलब लाइन बना कर एक के पीछे एक चलती हैं. वो कभी हार नहीं मानती, वो अपना रास्ता किसी न किसी रीति से निकाल ही लेती हैं.
  • एक ही प्रजाति की चींटियाँ आपस में कभी नहीं लड़ती क्योंकि उनके पास काम बहुतायत से होता है. वे लगातार काम करती हैं.
  • जब भी किसी एक चींटी को भोजन सामग्री मिलती है तो वो पुरे समूह को बता देती है और सभी मिलकर उसे ले जाती हैं.
  • चींटियों का कोई भी commander या अगुवा नहीं होता है, फिर भी वे एक साथ रहती और काम करती हैं. वो अपना 100% देती हैं.
  • चींटियाँ Pre Planning के साथ काम करती हैं, जैसे बरसात आने से पहले वे गर्मियों में ही अपना भोजन एकत्र कर लेती हैं.
  • सीख :- चींटियों से हम सीख सकते हैं, कि हमें Hard working होना चाहिए easy way सरल रास्ते न चुन कर हमें चुनौतीपूर्ण कठिन रास्ते को चुनना चाहिए, चींटियाँ हमेशा समय से पहले सोचती हैं, दूर की सोचती हैं…Planning + Hard work + Team Work = Success.

बाज | Amazing facts about Eagle in hindi

  • बाइबिल में लिखा है वो बाज के समान पंख लगाकर आकाश की ओर उड़ जाता है (नीतिवचन 23:5)
  • दुनिया में लगभग 60 प्रकार की बाज की प्रजातियाँ पाई जाती हैं
  • बाज निर्भय प्राणी होते हैं वो तूफान का सामना करके उस तूफान से ऊंचा अकेला ही उड़ता है.
  • बाज चिड़िया और कौए की तरह पंख फडफडा कर नहीं उड़ता बल्कि वो सबसे ऊंचा बादलों के पास अपनी उड़ान में पंख फैलाए हुए उड़ता है.
  • बाज की दृष्टी बहुत तेज होती है वो अपने भोजन को कई मील दूर से देख लेता है.
  • बाज कभी मरा हुआ याकिसी का बचा हुआ बासी भोजन नहीं करता.
  • बाज हमेशा ताजा और स्वयं का शिकार किया हुआ भोजन ही खाता है.
  • बाज अपने बच्चे को उड़ना सिखाने के लिए अपना ही घोसला तोड़ देता है ताकि वो उस घोसले में न आ सके स्वयं उड़े और नया घोसला बनाएं
  • बाज बुजुर्ग (बूढ़ा) होने पर अपने ही चोंच से बड़े ही दर्द को उठाकर अपने ही पंख नोच लेता है ताकि नए पंख पाकर कुछ समय के बाद जवान बाज की तरह उड़ सके.
  • सीख : पुरानी आदतों को छोड़े और नई आदतों को अपनाएं और अपने comfort zone से बाहर आएं तो नए आयाम को प्राप्त कर सकेंगे. सभी नकारात्मक लोगों की संगती त्याग कर अकेले अपने लक्ष्य की ओर चलने का हुनर सीखें.

भेड़िया | Amazing fun fact about Wolf in hindi

amazing-facts-about-animal
  • बाइबिल में लिखा है झूठे शिक्षक भेड़ के भेष में भेड़िया के समान होते हैं (मत्ती 7:15)
  • दुनिया में तीन प्रकार के भेड़िये पाए जाते हैं.
  • दोस्तों भेड़ियों के अपने नियम कानून होते हैं और बर्फीले स्थानों में पाए जाने वाले भेड़िये जीवित रहने के लिए एक साथ मिल कर रहते हैं अकेले रहने से वे मर जाते हैं
  • एक भेड़िया यदि भटक जाता है तो ऐसी आवाज निकालता है Howling करता है जिससे दूसरा भेड़िया को या अपने परिवार से जा मिलता है.
  • एक भेड़िया अपने परिवार से सच्चा प्रेम करता है वो अपने परिवार की रक्षा के लिए अपनी जान भी दे देता है.
  • भेड़िया इतना बहादुर जानवर होता है कि उसे गुलाम बनाना मुश्किल है इसलिए इस जानवर को सर्कस या चिड़ियाघर में नहीं देखा जा सकता.
  • सीख :- भेड़िया का नाम को हमेशा नकारात्मक रूप से लिया जाता है लेकिन उसके जीवन में हम सभी सकारात्मक बातें ही देखते हैं…हो सकता है आपको लोग बाहर से नकारात्मक रूप से जानें लेकिन आपकी सच्ची ताकत आपके अंदर होती है…अपने परिवार से प्रेम करें क्योंकि अपने तो अपने होते हैं.

इन्हें भी पढ़ें

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

बाइबिल के अनमोल वचन

बाइबिल का महत्व (प्रेरणादायक कहानियां)

परमेश्वर के साथ चलना (संदेश)

तुम मसीह की सुगंध हो (sermon outline)


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top