funny-story-in-hindi

Funny story in Hindi | शार्ट कॉमेडी स्टोरी इन हिंदी 2023

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम कुछ Funny story in Hindi | शार्ट कॉमेडी स्टोरी इन हिंदी देखेंगे. ये फनी स्टोरी इन हिंदी हमारे दिमाग को फ्रेस करने के लिए है. हालाकि कहानियां तो अनेक प्रकार की होती हैं जैसे funny moral stories,

funny-story-in-hindi
Image by GraphicMama-team from Pixabay funny-story-in-hindi

comedy hindi kahani, jadui comedy, लेकिन comedy story in hindi की बात ही कुछ और है. कई बार कॉमेडी जोक्स इन हिंदी पढ़कर लगता है सारी थकान मिट गई. तो आइये शुरू करते हैं…

सास बहु की मजेदार कहानी

Funny kahani in hindi #1

एक बार मोहम्मद अली हवाई जहाज में यात्रा कर रहा था. वो एक मुक्केबाज था जो किसी से नहीं डरता था.

तभी हवाई जहाज के बाहर का मौसम बिगड़ने लगा. हवाई जहाज चलाने वाले पायलट ने अनाउन्समेंट (घोषणा) करवाई कि सभी यात्री अपने स्थान में बैठ जाएं और अपनी सीट बेल्ट बाँध लें.

लेकिन कई बार बोलने पर भी मोहम्मद अली ने अपनी सीट बेल्ट नहीं बाँधी. तब एक एयर होस्टेस ने उनके पास जाकर कहा,

सर आप अपनी सीट बेल्ट बाँध लीजिये. मोहम्मद अली ने जवाब दिया, मैडम, “सुपरमेन को किसी सीट बेल्ट की जरूरत नहीं होती.

एयर होस्टेस ने बड़ी गंभीरता से जवाब दिया. सुपरमेन को हवाई जहाज की भी जरूरत नहीं….

पढ़ें – चार मजेदार कहानियाँ

Funny story in hindi #2

एक 19 साल का लड़का जिसे अभी अभी ड्राइविंग लायसेंस मिला था. लगातार अपने पिता जी से मोटर साइकिल मांगता रहता था.

कि मुझे भी एक नई मोटर साइकिल दिला दीजिए. पिता जी हमेशा उत्तर देते यदि इक्जाम (परीक्षा) में अच्छे नम्बर से पास हुए

और बाइबिल पढ़े और अपने लम्बे लम्बे बालों को कटवा लो तो मैं तुम्हें मोटर साइकिल दिलवा दूंगा. इस बार लडके ने रोज बाइबल भी पढ़ी थी

और अच्छे नम्बरों से पास भी हुआ था लेकिन अपने लम्बे लम्बे बालों को नहीं कटवाया था.

और पिता जी से कहने लगा पिता अब तो मोटर साइकिल दिलवा दीजिए. पिता ने कहा, लेकिन तुमने तो अपने बालों को नहीं कटवाया.

तब लडके ने जवाब दिया पिता जी मैंने बाइबल में पढ़ा है. मूसा के लम्बे लम्बे बाल थे,

अब्राहम के और यीशु मसीह के भी लम्बे लम्बे बाल थे. तो लम्बे बालों को रखने में क्या परेशानी है.

तब पिता जी ने कहा, वे सब जहाँ गए पैदल गए थे. मोटर साइकिल में नहीं.

पढ़िए मजेदार कहानियां इन हिंदी

funny-story-in-hindi
https://www.freebibleimages.org/funny-story-in-hindi

funny moral stories #3

एक बार एक बहुत धनवान और बुजुर्ग व्यक्ति बहुत बीमार हो जाता है. और वो अपनी से जो अभी बहुत जवान थी कहता है प्रिय,

मेरी दिल की इच्छा है कि जब मैं मरुँ तो मेरी दौलत में से आधी तुम मेरे कब्र में रख देना और आधी तुम अपने जीवन यापन के लिए रख लेना.

बुजुर्ग ने अपने सभी रिश्तेदारों के सामने अपनी यह अंतिम इच्छा अपनी पत्नी से कहा. तो पत्नी ने भी सभी के सामने कसम खाते हुए कहने लगी.

जैसी तुम्हारे मर्जी मैं कसम खाती हूँ मैं आपकी पूरी दौलत आपके कब्र में रख दूंगी. मैं आपसे बहुत प्यार करती हूँ. इस पर सभी उस स्त्री को बड़ी तरस भरी निगाहों से देखने लगे.

जब वह धनवान मर गया और उसे दफनाने के बाद उसके रिश्तेदार आये और पूछा क्या सचमुच तुमने सारी की सारी दौलत उसके साथ कब्र में रख दी थी.

उस जवान स्त्री ने बड़े Confidence के साथ कहा, हाँ मैंने सारी दौलत का एक चेक बनाकर उनके कब्र में रख दिया था.

Funny story in hindi #4 | मजेदार कहानी

एक बहुत बड़े चर्च में जिसमें सैकड़ों लोग अराधना के लिए आते थे एक बुजुर्ग महिला ने एक व्यक्ति से कहा मैं आगे बैठना चाहती हूँ क्या मुझे आगे की सीट मिल सकती है.

उस व्यक्ति ने कहा, आंटी जी आगे की सीट मत लीजिये क्योंकि आप नहीं जानती यहाँ का पास्टर बहुत बोर करता है.

उसके संदेश बड़े ही उबाऊ होते हैं. इस पर उस महिला ने गुस्से से कहा, क्या तुम जानते हो मैं कौन हूँ. उस व्यक्ति ने कहा नहीं आंटी जी.

उस बुजुर्ग महिला ने कहा, मैं यहाँ के पास्टर की मां हूँ. उस व्यक्ति का दिमाग चकराने लगा और पसीने छूटने लगे.

उसने अपनी लडखडाती आवाज में पूछा आंटी जी क्या आप मुझे पहचानती हैं. उस महिला ने कहा, नहीं…

उस व्यक्ति ने लम्बी सांस लेते हुए बोला ………Thank God……… धन्यवाद प्रभु…….

विश्वास करते हैं यह Funny story in hindi आपको पसंद आई होंगी. ऐसी ही story comedy in hindi पढने के लिए आप इस ब्लॉग में कमेन्ट करके हमें बता सकते हैं और इस एप्प को भी डाउन लोड कर सकते हैं धन्यवाद.

इन्हें भी पढ़ें

20 बेहतरीन कहानियां

पढ़ें – चार मजेदार कहानियाँ

एक अच्छी पत्नी के 7 गुण

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top