gospel-short-sermons-in-hindi

Gospel Short Sermons in Hindi | बाइबल सन्देश हिंदी में

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम पढेंगे कुछ Gospel Short Sermons in Hindi | बाइबल सन्देश हिंदी में यह बाइबिल मैसेज सभी के लिए हैं.

Gospel Short Sermons in Hindi | बाइबल सन्देश हिंदी में

gospel-short-sermons-in-hindi
gospel-short-sermons-in-hindi | Image by Pexels from Pixabay

परमेश्वर के साथ साथ चलना (उत्पति 5: 19-24)

कल शुक्रवार की बाइबिल अध्ययन में जाने के तुरंत पहले हमें एक फोन आया कि हमारे एक जवान पड़ोसी का हार्ट अटैक आने से मृत्यु हो गई.

हम थोड़े दुखी थे तो मैंने बाइबिल अध्ययन में लोगों से एक सवाल किया. हमारा जीवन क्या है. क्यों हम इस पृथ्वी में हैं.

अर्थात हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य क्या है. लोगों ने अलग अलग प्रतिउत्तर दिया. फिर मैंने पूछा क्या हममें से कोई अपने दादा जी के दादा जी का नाम बता सकते हैं.

किसी ने भी उत्तर नहीं दिया और यहाँ तक की मैं भी अपने दादा जी के दादा जी नाम नहीं जनता. सदियों से लोग जन्म ले रहे हैं विवाह कर रहे हैं जी रहे हैं और मर रहे हैं.

फिर कुछ वर्षों बाद उन्हें भुला दिया जाता है कोई उन्हें याद नहीं करता. उनका परिश्रम उनके भले काम कोई स्मरण नहीं करता.

बाइबिल में भी ऐसी ही वंशावली पाई जाती है. उत्पत्ति 5 अध्याय में जब हम देखते हैं आदम की वंशावली में हम पाते हैं वे लोग सैकड़ो वर्ष तक जीवित रहते थे.

लेकिन एक के बाद एक सभी मर गए. लेकिन उस वंशावली में एक व्यक्ति ने ऐसा निर्णय लिया कि उसके कारण पूरा इतिहास ही बदल गया. उसका नाम था हनोक,

बाइबिल कहती है हनोक जब पैंसठ वर्ष का था. तब उसका एक पुत्र उत्पन्न हुआ जिसका नाम मतुशलेह रखा गया.

उस समय जब उसने अपने पुत्र नवजात शिशु को अपने हाथ में लिया होगा उस समय उसने एक निर्णय लिया कि मैं परमेश्वर के साथ साथ चलूँगा.

और फिर उसके जीवन में सब कुछ बदल गया. और उसके पश्चात वह तीन सौ वर्षों तक परमेश्वर के साथ साथ चलता रहा.

कई बार मसीह लोग विश्वासी लोग कुछ महीने या कुछ वर्षों तक परमेश्वर के साथ साथ चलते हैं कलीसिया (चर्च) आते हैं फिर वे बोर हो जाते हैं

ऊब जाते हैं और धीरे धीरे वे परमेश्वर के साथ साथ चलना छोड़ देते हैं क्योंकि उन्हें प्रभु के साथ साथ चलना उत्साहित नहीं करता.

लेकिन यहाँ देखिये एक पुरुष जो तीन सौ वर्षों तक परमेश्वर के संग संग एक मित्र के समान चला. और उसके और भी पुत्र और पुत्रियाँ का जन्म हुआ.

अर्थात एक व्यक्ति जब प्रभु के संग संग चलता वह अपने परिवार के संग भी रह सकता है. पारिवारिक जीवन एक व्यक्ति को अपवित्र नहीं बनाता.

मतलब प्रभु के संग चलने के लिए किसी संन्यासी के जैसे जीवन बिताने की कोई आवश्यकता नहीं. हम गृहस्त जीवन जी कर भी पवित्र रह सकते हैं.

जैसा कि हनोक ने किया. और बाइबिल बताती है जब वह बुजुर्ग हो गया तो एक दिन परमेश्वर ने उसे स्वर्ग में जीवित उठा लिया.

उसका पता नहीं मिला क्योंकि परमेश्वर ने उसे उठा लिया था. वह परमेश्वर के घर चला गया. परमेश्वर के साथ चलने के लिए उसके साथ एक मन होना अनिवार्य है. (आमोस 3:3)

हमारे जीवन की तमाम समस्याओं का एक मात्र समाधान है परमेश्वर की उपस्थति यदि हमारे जीवन में प्रभु की उपस्थिति है

तब समस्त समस्याओं का समाधान अपने आप ही मिलता चला जाएगा. ऐसा नहीं है कि हनोक ही एक मात्र व्यक्ति था जो परमेश्वर के संग संग चला

लेकिन पवित्रशास्त्र में ऐसे बहुत से परमेश्वर के दास हुए जो परमेश्वर के संग संग चलते थे. स्मरण करें जब इस्राएलियों को परमेश्वर ने मिश्र देश की गुलामी से आजाद करवाया.

तब वे 40 वर्षों तक मरुभूमि से होकर उस कनान देश की और जा रहे थे, जहाँ दूध और मधु की धाराएं बहती थीं.

उस समय मूसा ने परमेश्वर से कहा था प्रभु यदि आप हमारे साथ नहीं चलते तो हमें भी आगे मत भेज.

और परमेश्वर ने उनके साथ चलने की सहमती जताई और प्रभु परमेश्वर के साथ रहने के कारण उन लाखो इस्राएलियों के लिए समुद्र में रास्ता मिला, चट्टान से पानी मिला.

भूख लगने पर स्वर्ग से मन्ना मिला जिसके कारण वे खाकर तृप्त होते थे. और रात को ठण्ड से बचने के लिए परमेश्वर उनके सामने आग का खंबा बन जाता था

और दिन में धूप लगने पर बादल की छाँव बनकर उनकी अगुवाई करता था. यदि हम भी इस नव वर्ष में निर्णय लें

कि प्रभु परमेश्वर के संग संग चलेंगे तो हमारी भी तमाम समस्याओं का समाधान स्वत: ही हो जाएगा.

प्रभु आपको इन वचनों के द्वारा आशीष दे.

विश्वास करते हैं यह लेख कि Gospel Short Sermons in Hindi | बाइबल सन्देश हिंदी में पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा कृपया कमेन्ट करके अवश्य बताएं आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… और पॉडकास्ट को सुन सकते हैं

इन्हें भी पढ़े

छोटे बच्चे की मजेदार कहानी

मजेदार कहानियां

चार मजेदार कहानियां

Short Funny Story

सास बहु की मजेदार कहानी

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

Related Post

प्रभु यीशु मसीह के द्वारा सुनाई गई बेहतरीन कहानी

पवित्र आत्मा के फल क्या हैं

परमेश्वर का मित्र कौन बन सकता है

बाइबल के बेहतरीन 10 लघु संदेश

मानवजाति के लिए परमेश्वर के 5 अद्भुत वायदे

gospel-short-sermons-in-hindi
gospel-short-sermons-in-hindi पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

Spread the Gospel

2 thoughts on “Gospel Short Sermons in Hindi | बाइबल सन्देश हिंदी में”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top