दोस्तों आज हम सीखेंगे मसीह में आजादी | Hindi Bible Sandesh बाइबिल कहती है तुम सत्य को जानोगे और सत्य तुम्हें स्वतंत्र करेगा. तो आइये शुरू करते हैं.
मसीह में आजादी | Hindi Bible Sandesh

मत्ती 18 में एक सामर्थी दृष्टांत प्रभु यीशु मसीह के द्वारा बताया गया है. एक दास अपने स्वामी का लगभग 90 लाख रुपये का कर्जदार था.
पर वह लौटाने में असमर्थ था. यदि वह दास अपनी पत्नी, बच्चों और अपनी सारी सम्पत्ति को भी बेच देता तो भी इतना पैसा जमा न हो पाटा कि कर्जा चूका दिया जाता.
वह राजा के सामने दंडवत होकर गिर गया और कहने लगा, स्वामी, धैर्य रख. मैं सब कुछ चूका दूंगा. (मत्ती 18:26) राजा ने तरस खाकर उसे छोड़ दिया और उसका कर्जा भी क्षमा कर दिया.
फिर वह दास बाहर निकला और उसकी भेंट संगी दासों में से एक से हुई जो उसका लगभग 540 रूपए का कर्जदार था. उसने उसे पकड़ा और उसका गला दबाकर कहा, मेरा कर्जा तुरंत चूका.
उसने उस दास की अनुनय विनय भी नहीं सुनी और उसे बंदीगृह में डलवा दिया. जब राजा को इस बात का समाचार मिला तो वह बहुत दुखी हुआ और उसने उस दास को बुलाया और कहा, मैंने जिस पारकर तुझ पर दया की, क्या उसी पारकर तुझे भी अपने संगी दास पर दया नहीं करनी चाहिए थी?
तब राजा ने क्रोध से भरकर उसे यातना देने वालों को सौंप दिया कि कर्जा चुकाने तक उन्हीं के हाथों में रहे.
इसी प्रकार यदि तुममें से प्रत्येक अपने भाई को ह्रदय से क्षमा न करे तो मेरा स्वर्गीय पिता भी तुम्हारे साथ वैसा ही करेगा.
आप यहाँ पढ़ सकते हैं कि क्षमा न करने वाला दास यातना देने वालों को सौंप दिया जाता है.
यदि आप दूसरों को सच्चे ह्रदय के साथ क्षमा नहीं करेंगे तो यातनाएं देने वाली ये दुष्टात्माएं आपको अपने अधिकार में ले लेंगी.
आज बिलकुल ऐसा ही होता दिखाई दे रहा है. जिस प्रभु ने आपको अनगिनत पापों की क्षमा किया है, वह आशा करता है कि आप भी दूसरन को क्षमा करें.
परमेश्वर की अनेक संताने आज यानाएं देने वाली आत्मान के द्वारा याताएं व पीडाएं सह रही हैं.
क्षमाशील न होने के कारण अनेक बीमारियाँ जन्म ले लेती है. एक मशहूर सेवक ने ऐसी अनेक बीमारियों की सूचि तैयार की है और अपनी चंगाई सेवा के अनुभवों के आधार पर उन्होंने उस सूचि को सत्य प्रमाणित भी किया है.
वे बलपूर्वक कहते हैं कि गठिया और कमर दर्द आदि रोग क्षमाशील न होने के कारण उत्पन्न होते हैं.
कभी कभी ऐसा देखा गया है कि पूर्वजों की कडवाहट या घृणा का परिमाण आने वाली पीढ़ी को भी भुगतना पड़ता है.
यदि आप अपने ह्रदय की गहराइयों में कडवाहट या शत्रुता या घृणा क पाले रहेंगे तो आप दुष्टात्मा के चंगुल से कभी नहीं बच सकते.
ये साड़ी बातें आपके द्वारा पवित्र आत्मा को स्वतंत्रता से कार्य करने में बाधा डालती हैं.
मैं कुछ ऐसे लोगन के विरुद्ध, जिन्होंने मेरी बुराई की थी, कडवाहट पाले रहा, मैंने दृढ़तापूर्वक कहा कि मैं न तो उन्हें क्षमा करूँगा और न ही ऐसे लोगों का चेहरा मरते दम तक देखूंगा.
लेकिन जब मैंने प्रार्थना और उपवास के साथ प्रभु की ओर दृष्टि की तो प्रभु ने सारी घृणा और कडवाहट मिटा दी.
इस अनुभव के बाद परमेश्वर मुझे फिर से अपनी सेवकाई के लिए बहुतायत से प्रयोग करने लगा. मैं अब हमेशा प्रार्थना करता हूँ
कि मेरे द्वारा परमेश्वर का प्रेम और तरस लोगों तक हमेशा बहता रहे. बाइबिल हमें सलाह देती है, हर प्रकार की बुराई से बचें.
हर एक उस बात से अलग रहिये ज आपको पाप की ओर अग्रसर करती है. यहाँ तक कि यदि वह वास्तु आपको इतनी प्रिय है जैसे आपकी आँखें, तो तैयार रहे कि आँखें निकालकर फेंक दे.
किसी भी प्रकार का ऐसा पदार्थ अपने पास न रखिये जो काम वासना उत्तेजित करता है.
खोज कीजिये कि कहीं आपके घर में कोई अश्लील साहित्य वीडियो- ऑडियो मूर्ति, जादू की पुस्तक आदि तो नहीं है.
यदि है तो उसे नष्ट कर दीजिये …कोई भी ऐसी घृणित अपने पास न रखें और इन वस्तुओं से अपने आपको बचा कर रखें.
आप स्वतंत्र रहने के लिए बुलाए गए हैं.
यदि आप इस मसीह में आजादी | Hindi Bible Sandesh के द्वारा आशीष को पाएं हैं तो कृपया हमारे साथ कमेन्ट में लिखकर बताएं और अपने प्रिय लोगों के साथ भी साझा करें.
we appreciate your gracious and genrous support for spreading Gospel. be a partner for the Kingdom of God. May God continue to bless you.

Read these also | इन बेहतरीन लेखों को भी अवश्य पढ़े
यीशु मसीह की प्रेरणादायक कहानी
आत्मिक शिक्षा देने वाली कहानियाँ
