दोस्तों आज हम बात करेंगे कि कैसे हमारा या आपका चमत्कार आ रहा है | Your Miracle is coming परमेश्वर का वचन से सीखेंगे कैसे. तो आइये शुरू करते हैं.
आपका चमत्कार आ रहा है | Your Miracle is coming
तेरे खत्तों पर और जितने कामों में तू हाथ लगाएगा उन सभों पर यहोवा आशीष देगा; इसलिये जो देश तेरा परमेश्वर यहोवा तुझे देता है उस में वह तुझे आशीष देगा. (व्यवस्थाविवरण 28:8)

यहाँ उपरोक्त वचन का एक अंग्रेजी अनुवाद इस प्रकार कहता है, कि जितने कामों में तू हाथ लगाएगा उन सभों पर यहोवा आशीष आने का आदेश देगा.
God will order a blessing on your barns and workplaces. He will bless you in the land that God, your God is giving you. आशीष यहोवा परमेश्वर के आदेश से ही आती है.
परमेश्वर आज भी चमत्कार करते हैं. हमारा प्रभु यीशु कल आज और युगानुयुग एक सा परमेश्वर है. उसे अपने लोगों के लिए चमत्कार करना पसंद है.
बाइबिल हमें बताती है प्रारंभ से ही अर्थात उत्पति की पुस्तक से ही परमेश्वर अपने लोगों के लिए अद्भुत कार्य करके उन्हें आश्चर्य में डालता रहा है.
परमेश्वर हमारे सोचने से बढ़कर कार्य करते हैं.
अब जो ऐसा सामर्थी है, कि हमारी बिनती और समझ से कहीं अधिक काम कर सकता है, उस सामर्थ के अनुसार जो हम में कार्य करता है. (इफिसियों 3:20)
लाल समुद्र को दो भाग करके अपने लोगों के लिए रास्ता निकालना : (निर्गमन 14:21-22) मिस्र की 400 वर्षों की गुलामी से आजाद होने के बाद इस्राएलियों के लिए सबसे बड़ी बाधा थी कि वे समुद्र को कैसे पार करेंगे.
तब परमेश्वर ने लाल समुद्र को बीच से दो भाग करके अपने लोगों के लिए रास्ता निकाला.
सीख : आज यदि आप ऐसे किसी परिस्थिति का सामना कर रहे हैं जहाँ आपको समझ नहीं आ रहा कि अपने जीवन में क्या करें कौन सा रास्ता अपनाएं क्योंकि सारे रास्ते बंद नजर आ रहे हैं
विश्वास करें वो परमेश्वर आपके लिए चमत्कार करने जा रहा है जिसने लाखो इस्राएलियों के लिए समुद्र में से रास्ता निकाला वह आपके लिए भी असंभव को सम्भव करने जा रहा है. क्योंकि विश्वास करने वालों के लिए सब कुछ सम्भव है. (मरकुस 10:27)
नि:सन्तान हन्ना को सन्तान की प्राप्ति (1 शमुएल 1:19)
हन्ना जिसकी कोई सन्तान नहीं थी इसी कारण वह रोती रहती थी क्योंकि बाँझ होने के कारण लोग उसे चिढ़ाते थे और वह अपनी खाली गोद देखकर दुखी रहा करती थी. लेकिन परमेश्वर उसके गोद में एक ऐसे सन्तान को देख रहा था जो बड़ा सामर्थी होगा और पूरे देश का भविष्य बदल के रख देगा. और जब हन्ना ने परमेश्वर के भवन में जाकर प्रार्थना की परमेश्वर ने उसे शमुएल नामक सन्तान को दिया जो आगे चलकर एक बड़ा नबी भविष्यवक्ता बना. राजाओं का अभिषेक करने वाला बना.
सीख : यदि आप को प्रभु के कारण या अपने जीवन में खालीपन के कारण दुःख सहना पड़ रहा है तो आज से यह चिंता छोड़ दें
और प्रभु से प्रार्थना करें वह आपके जीवन में अद्भुत रीती चमत्कार करने जा रहे हैं. जैसे हन्ना फिर कभी दुखी नहीं रही आपका भी चमत्कार आने के बाद सारा दुःख चला जाएगा और आप उद्धार के आनन्द से भर जायेंगे.
एलिय्याह और सारपत की विधवा की कहानी (1 राजा 17:14)
सारपत की विधवा के पास खाने के लिए भी कुछ नहीं था. केवल थोड़ा सा आटा और बहुत थोड़ा सा तेल जो उनके एक बार के खाने के लिए भी पर्याप्त नहीं था.
लेकिन जब एलिय्याह एक परमेश्वर के दास के साथ उनकी मुलाक़ात होती है परमेश्वर उस गरीब विधवा के घर पर चमत्कार करते हैं और उनका तेल बढ़ता ही जाता है और उनकी सारी गरीबी निर्धनता दूर हो जाती है.
सीख : आज परमेश्वर आपको भी ऐसे कोंटेक्ट सम्पर्क देने जा रहे हैं जिनके द्वारा आपके सारे रुके हुए काम बन जाएंगे और आपकी आशीषों के द्वार खुल जायेंगे.
प्रभु के लिए किसी का जीवन बदलना पल भर का काम है.
बाइबिल में ऐसे बहुत से उदाहरण हैं जहाँ अचानक से लोगों के जीवन में परमेश्वर ने चमत्कार भेजे, जैसे पुराने नियम में युसूफ के जीवन में रातो रात वह सीधे जेल से निकल कर प्रधानमन्त्री बन गया.
नए नियम में एक व्यक्ति 38 वर्षों से रोगी होकर पड़ा था लेकिन एक दिन अद्भुत रीती से प्रभु यीशु उसके जीवन में आते हैं और उसे एक ही क्षण में पूर्ण रीती से चंगाई दे देते हैं.
यीशु मसीह के द्वारा 5 रोटी और 2 मछली से हजारों लोगों को खिलाना. याईर की मृतक बेटी को जीवित करना. पानी पर चलकर अपने चेलों को बचाना, पतरस के जेल से रिहाई,
पतरस के नांव में आकर उस असफल व्यक्ति के जीवन में ढेर सारी मछलियाँ देकर उसकी नांव को भर देते हैं यहाँ तक की उसकी नांव भर जाती है और डूबने भी लगती है. और इस प्रकार उसका जीवन बदल जाता है.
परमेश्वर का चमत्कार प्राप्त करने के लिए मैं क्या करूँ
विश्वास करें – बाइबिल कहती है चमत्कार विश्वास करने वालों के लिए होते हैं, इसलिए मैं तुमसे कहता हूँ, जो कुछ तुम प्रार्थना में मांगते हो विश्वास करो कि वह मिल गया है, और वह तुम्हारा हो जाएगा. (मरकुस 11:24)
क्योंकि विश्वास के बिना परमेश्वर को प्रसन्न करना अनहोना है. अत: हमें प्रतीति करते हुए प्रार्थना करना चाहिए.
धीरज रखें और परमेश्वर के समय का इंतजार करें.
परमेश्वर का अपना तरीका है और अपना समय है और वह सिद्ध समय होता है. न तो जल्दी न तो देर से. वो अपने समय से सब कुछ सुन्दर बनाता है. (सभोपदेश 3:11)
कलीसिया (चर्च) जाना संगती करना न छोड़ें.
इब्रानियों 10:25 के अनुसार परमेश्वर चाहते हैं कि हम प्रभु के लोगों के साथ संगती करते रहें. और इस रीती से हमारे चमत्कार अद्भुत रीती से हमारे उपर प्रगट होने लगते हैं.
परमेश्वर कहते हैं तू मेरी उपासना किया करना और इस रीती से मैं तेरे अन्न और जल में आशीष दूंगा. (निर्गमन 23:25)
लगातार प्रार्थना करते रहें. (लूका 18)
हम सभी उस विधवा की कहानी जानते हैं जिसने लगातार अपने हक़ के लिए अपने न्याय के लिए उस अन्यायी जज के पास जाती रही कि अंत में उसके नाक में दम कर दी.
और अपना न्याय ले कर ही रही. उसी प्रकार यदि हम हिम्मत न हारें और लगातार परमेश्वर से प्रार्थना करते रहें तो अवश्य ही हमारा चमत्कार आ जाएगा और परमेश्वर हमें आशीषित करेंगे.
मैं विश्वास करता हूँ यह लेख आपको पसंद आया होगा. प्रभु आपको आशीष दे. इस विषय में यदि आप और पढना चाहते हैं तो कमेन्ट में अवश्य लिखें धन्यवाद.
कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं आपका चमत्कार आ रहा है | Your Miracle is coming लेख आपको कैसा लगा. आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…whatsapp chennel
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
Yeshu ka pariksha
Jai mahsi ke mujhe pardne ko acha laga mujhe aur be my age Janna chata hoo
धन्यवाद आपके कमेन्ट के लिए प्रभु आपको बहुत आशीष दे.