चंगाई-के-लिए-वचन

चंगाई के लिए वचन | Bible verses for healing

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम पढेंगे चंगाई के लिए वचन | Bible verses for healing जिसे बीमारी से छुटकारा पाने के लिए प्रार्थना में पढ़ा जा सकता है.

चंगाई के लिए वचन | Bible verses for healing

चंगाई-के-लिए-वचन
Image by 李磊瑜伽 from Pixabay चंगाई-के-लिए-वचन
"वह अपने वचन को भेज कर उन को चंगा करता और जिस मौत के गड़हे में वे पड़े हैं, उससे निकालता है." (भजन 107:20)

यह एक गहरा प्रकाशन है, कि चंगाई परमेश्वर के वचन से आती है. कई मनुष्य प्रार्थना में चिल्लाते हैं उछल कूद करते हैं,

और सोचते हैं शायद ऐसा करने के द्वारा सामने वाला बीमार व्यक्ति चंगाई प्राप्त करेगा. लेकिन सच्चाई यही है कि परमेश्वर के सामर्थी वचन में चंगाई है.

चंगाई के लिए प्रार्थना कैसे करें

जब भी किसी बीमार व्यक्ति के लिए प्रार्थना की जाए या स्वयं के लिए प्रार्थना की जाए ध्यान रहे हमें परमेश्वर के वचन में अर्थात बाइबिल में दी गई उन प्रतिज्ञाओं को अंगीकार करते हुए प्रार्थना करना चाहिए जहाँ,

चंगाई के वचन हैं और चंगाई की प्रतिज्ञाएं लिखी हुई हैं. क्योंकि यह कोई व्यक्ति की सामर्थ नहीं है की किसी को चंगा करे

बल्कि यह परमेश्वर के वचन की अर्थात परमेश्वर की सामर्थ है जो एक बीमार पड़े व्यक्ति को स्वस्थ्य करती है.

चंगाई के लिए प्रार्थना | बीमारी से चंगाई प्रार्थना

यह एक उदाहरण है आप इस तरह से अपनी प्रार्थना भी बना सकते हैं जैसे….

हे सर्वशक्तिमान परमेश्वर मैं आपके पुत्र प्रभु यीशु मसीह के नाम से आपके करीब आता हूँ.

और अपने आप को और अपने परिवार को यीशु के लहू में ढाकता हूँ. और इस व्यक्ति (उस बीमार व्यक्ति का नाम लेते हुए) को आपके चरणों में रखता हूँ.

इसकी सभी बीमारी को मैं यीशु मसीह के नाम से डांटता हूँ. सारी बीमारी यीशु मसीह के नाम से दूर हो.

क्योंकि आपका वचन कहता है विश्वास करने वालों के यह चिन्ह होंगे कि वे बीमारों के लिए प्रार्थना करेंगे और उनकी बीमारी ठीक हो जाएगी.

प्रभु आपने हम सभी की बीमारी की चंगाई के लिए अपने ऊपर कोड़े खाए हैं. आपके कोड़े खाने से हम पूरी रीती से चंगे हो गए हैं.

उसी विश्वास से आज मैं इस व्यक्ति के शरीर में चंगाई और जीवन बोलता हूँ.

प्रभु यीशु आपने हमारे सारे रोगों को अपने साथ क्रूस पर उठा लिया है इसलिए हम चंगाई पाते हैं.

हम विश्वास करते हैं यह व्यक्ति चंगाई प्राप्त कर रहा है.

और इसके सभी रोग पूरी रीती से ठीक हो रहे हैं.

आज मैं प्रभु यीशु मसीह के नाम से इसके जीवन में चंगाई और जीवन की घोषणा करता हूँ.

आपने इसके सारे जाने अंजाने पापों और गुनाहों को माफ़ कर दिया है.

आज इस प्रार्थना के द्वारा इसके पीढ़ी दर पीढ़ी के सभी पाप और शाप क्षमा हो रहे हैं और टूट रहे हैं.

इसका शरीर आपका मंदिर है इसलिए इसमें कोई रोग और बीमारी नहीं रह सकती…

आप अपने वचन को भेजें और चंगाई दीजिए इस प्रार्थना को मैं प्रभु यीशु मसीह के नाम से मांगता हूँ.

आमेन.

आप अपने लिए किसी दूसरी प्रार्थना को भी जो बाइबिल के वचन के अनुसार हो बना सकते हैं. और उसे दोहरा कर प्रार्थना कर सकते हैं.

अर्थात जैसे पवित्र आत्मा आपको अगुवाई करता है उसी के अनुसार आप प्रार्थना कीजिए. और वचन को अवश्य दोहराइए.

चंगाई के लिए बाइबिल का उदाहरण

बाइबिल में हम पाते हैं जब प्रभु यीशु मसीह शिमौन पतरस के घर पहुंचे तो वहां पतरस की सास को बुखार था

और लोगों ने प्रभु यीशु मसीह से विनती की कि उसे चंगा कर दीजिए और यीशु ने पतरस की सास के उस बुखार (ज्वर) को डांटा

और उसका ज्वर तुरंत उतर गया और वह उठकर यीशु की सेवा टहल करने लगी. इस घटना से पता चलता है कि ज्वर या बुखार को भी डांटा जा सकता है.

प्रभु यीशु मसीह के नाम में सामर्थ है क्योंकि प्रभु ने स्वयं कहा है, जो कुछ तुम मेरे पिता से मेरे नाम से मांगोगे वह तुम्हारे लिए हो जाएगा.

इसलिए हम जब प्रभु यीशु मसीह के नाम से बुखार को भी डांटँगे तो बुखार और सभी रोग भी निकल जाएंगे.

इसलिए विश्वास के साथ उस बुखार को या रोग को डांटते रहे.

रोगों से चंगाई पाने के लिए बाइबिल वचन | Bible verses for Healing

नीचे दिए गए कुछ वचनों को आप अपनी चंगाई के लिए प्रार्थना में दोहरा सकते हैं.

तुम अपने परमेश्वर यहोवा की उपासना करना, तब वह तेरे अन्न जल पर आशीष देगा, और तेरे बीच में से रोग दूर करेगा. (निर्गमन 23:25)

देख, मैं इस नगर का इलाज कर के इसके निवासियों चंगा करूंगा; और उन पर पूरी शान्ति और सच्चाई प्रगट करूंगा. (यिर्मयाह 33:6)

परन्तु वह हमारे ही अपराधो के कारण घायल किया गया, वह हमारे अधर्म के कामों के हेतु कुचला गया; हमारी ही शान्ति के लिये उस पर ताड़ना पड़ी कि उसके कोड़े खाने से हम चंगे हो जाएं. (यशायाह 53:5)

मैं तेरा इलाज कर के तेरे घावों को चंगा करूंगा, यहोवा की यह वाणी है; क्योंकि तेरा नाम ठुकराई हुई पड़ा है: वह तो सिय्योन है, उसकी चिन्ता कौन करता है? (यिर्मयाह 30:17)

 यदि तू अपने परमेश्वर यहोवा का वचन तन मन से सुने, और जो उसकी दृष्टि में ठीक है वही करे, और उसकी आज्ञाओं पर कान लगाए, और उसकी सब विधियों को माने, तो जितने रोग मैं ने मिस्रियों पर भेजा है उन में से एक भी तुझ पर न भेजूंगा; क्योंकि मैं तुम्हारा चंगा करने वाला यहोवा हूं. (निर्गमन 15:26)

हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैं ने तेरी दोहाई दी और तू ने मुझे चंगा किया है. (भजन 30:2)

इन्हें भी पढ़ें

क्रिसमस (बड़े दिन) का बाइबिल सन्देश

एक वर मैंने यहोवा से माँगा है

परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां

यीशु कौन है

चमत्कार पाने के 5 तरीके

आदर्श पत्नी के 7 गुण

हिंदी सरमन आउटलाइन

प्रार्थना के 20 फायदे

आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.

चंगाई-के-लिए-वचन
चंगाई-के-लिए-वचन

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं चंगाई के लिए वचन | Bible verses for healing   लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

आप हमारे online Hindi bible study course के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं.

चंगाई-के-लिए-वचन
चंगाई-के-लिए-वचन पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं

मसीही लोग क्यों सदैव आनन्दित रहते हैं


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top