छोटे-बच्चे-की-मजेदार-कहान

छोटे बच्चे की मजेदार कहानी | majedar kahani

Spread the Gospel

दोंस्तो आज हम सुनेंगे एक छोटे बच्चे की मजेदार कहानी | majedar kahani यह कहानी का मोरल हमें अपने परमेश्वर पिता पर पूरा भरोसा करना है. तो आइये शुरू करते हैं हिंदी कहानी.

छोटे बच्चे की मजेदार कहानी | majedar kahani

छोटे-बच्चे-की-मजेदार-कहानी
छोटे-बच्चे-की-मजेदार-कहानी Image by Ejup Lila from Pixabay

Father’s Day special

एक बार एक बच्चा अपने परिवार के साथ शहर के सबसे बड़े मॉल में खरीददारी करने गया.

पूरे परिवार ने मॉल से पूरे माह की खरीदारी की जब वे खरीदे हुए समान का पेमेंट करने के लिए काउन्टर में गए तो क्या देखा कि एक बड़े से कांच के जार में ढेर सारी टोफियाँ (sweets) रखी हुईं थी.

जो बहुत ही सुन्दर लग रही थीं. वहां के उस समय उस मॉल का मालिक भी वहीँ मौजूद था. उसने इस छोटे बच्चे को देखा जो बहुत ही सुन्दर था.

उस मॉल के मालिक ने इस बच्चे को कहा बेटा आप इस जार से जितनी भी Sweets निकालना चाहते हो निकाल लो यह बच्चों के इए फ्री है.

लेकिन उस बच्चे ने यह सुनकर कुछ भी नहीं किया. उस मालिक ने वही बात फिर से दोहराई और कहा. बेटे लेलो जितनी भी टोफियाँ लेना चाहते हो ले लो.

लेकिन उस लडके ने अपना हाथ नहीं बढ़ाया. जब उस मालिक ने तीसरी बार कहा तब भी यह बेटा अपने पिता ही को देख रहा था.

तब उसके पिता ने हाथ बढ़ाकर मुट्ठी भर के Sweets उठाईं और अपने बेटे को दे दी. जब यह पूरा परिवार अपने घर की ओर वापस लौट रहा था.

तब पिता जी ने कार चलाते हुए अपने बेटे से पूछा बेटा, मैं जानता हूँ आपको ये Sweets बहुत पसंद हैं.

फिर उन अंकल के बार बार कहने पर आपने Sweets क्यों नहीं उठाईं तब इस बच्चे ने बहुत खूब जवाब दिया. उसने कहा, पापा मैं जानता था कि आपका हाथ मेरे हाथ से बहुत बड़ा है….

मैं उठाऊंगा तो बहुत कम उठा पाऊंगा इसलिए मैं चाहता था कि आप मेरे लिए उठाएं. यह जवाब सुनकर उसके पापा मुस्कुरा दिए.

मजेदार कहानी का मोरल :- दोस्तों यह छोटे बच्चे की मजेदार कहानी हमें यह शिक्षा देती है कि हमारा पिता परमेश्वर भी महान है उसका हाथ हमसे बहुत बड़ा है.

यदि हम अपनी मर्जी से अपने हाथ से ही उठाने की कोशिश करते रहेंगे तो उतना ही उठा सकते हैं जितना हमारा हाथ है

लेकिन यदि हम अपने जीवन में परमेश्वर के हाथ को अनुमति देते हैं तो हमारे जीवन में इतनी आशीषें आ सकती हैं जितना हम अपने जीवन में समा नहीं सकते. और फिर हम भी राजा दाउद के समान कह सकेंगे मेरे कटोरा उमड़ रहा है.

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं छोटे बच्चे की मजेदार कहानी लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..

इन्हें भी पढ़ें

20 बेहतरीन कहानियां

मजेदार कहानियां

चार मजेदार कहानियां

Short Funny Story

सास बहु की मजेदार कहानी

छोटे-बच्चे-की-मजेदार-कहानी
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

Spread the Gospel

1 thought on “छोटे बच्चे की मजेदार कहानी | majedar kahani”

  1. I really liked the story. I hope you will come up with more interesting stories like this. God bless you and your team.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top