दोस्तों आज हम परमेश्वर के वचन पवित्र बाइबिल से सीखेंगे 7 Benefits of keeping Silence | शांत रहने के 7 फायदे तो आइये शुरू करते हैं.
7 Benefits of keeping Silence | शांत रहने के 7 फायदे
चुप हो जाओ, और जान लो, कि मैं ही परमेश्वर हूं. मैं जातियों में महान हूं, मैं पृथ्वी भर में महान हूं. (भजन 46:10)
शान्त (चुप) रहने पर एक शानदार कहानी पढ़िए
1. परमेश्वर की शांति हमारे हृदय और विचारों को सुरक्षित रखती है (फिली 4:7 )
किसी भी बात की चिन्ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख अपस्थित किए जाएं. तब परमेश्वर की शान्ति, जो समझ से बिलकुल परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरिक्षत रखेगी.
शांत व्यक्ति का हर जगह स्वागत होता है | Quiet persons are welcome everywhere
Thomas fuller
2. मन की शान्ति हृदय को तरोताजा करती है (भजन 23:2-3)
वह मुझे हरी हरी चराइयों में बिठाता है और शांत सुखदाई जल के झरने के पास लेकर जाता है. वह मेरे जी में जी ले आता है.
शांत रहने से बहुत से लड़ाई और झगड़े अपने आप शांत हो जाते हैं, और वहां अमन और चैन हो जाता है.
एक बुद्धिमान व्यक्ति का बेहतरीन उत्तर होता है शांत रहना. और शांत रहने वाला व्यक्ति बहुत कम गलतियाँ करता है.
मूर्ख व्यक्ति कुछ करे या न करे लेकिन वह शांत नहीं रह सकता. जो बातें ज्यादा करता है वह काम कम करता है. और अपना भेद खोल देता है.
आप हमारे Youtube Chennal को भी सबस्क्राइब कर सकते हैं धन्यवाद
3. शान्ति में हम परमेश्वर की उपस्थिति को अनुभव करते हैं. (भजन 46:10)
चुप हो जाओ, और जान लो, कि मैं ही परमेश्वर हूं। मैं जातियों में महान हूं, मैं पृथ्वी भर में महान हूं.
जब आप ज्यादा शांत रहने लगते हैं तो आपके विरोधियों में खलबली मच जाती है कि इस पर दोष क्या लगाएं. याद रखें एक गहरी नदी हमेशा शांत बहती है
4. शान्ति परमेश्वर के प्रति हमारे भरोसे को मजबूत करती है. (भजन 62:5)
हे मेरे मन, परमेश्वर के साम्हने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है.
युसूफ के जीवन में अनेक परेशानियां आईं लेकिन वह चुपचाप था और अपने परमेश्वर पर भरोसा रखे हुए था एक दिन प्रभु ने उसके उस भरोसा का प्रतिफल दिया और वह मिश्र का प्रधानमंत्री बन गया.
5. शांति टूटे रिश्तों को जोड़ देती है. (नीतिवचन 17:9)
जो दूसरे के अपराध को ढांप देता, वह प्रेम का खोजी ठहरता है, परन्तु जो बात की चर्चा बार बार करता है, वह परम मित्रों में भी फूट करा देता है.
ज्यादा आवाज और शोर को कभी भी ताकतवर समझने की गलती मत करना और न ही शांत को कमजोर. क्योंकि एक मुर्ख के सामने चुप रहना ही बेहतर जवाब है.
जो शान्ति से और मेहनत से लगातार काम करता है उसकी सफलता एक दिन शोर मचा देती है.
Read : Seven Amazing words in the bible
6. शांति के कारण हमारा परमेश्वर के साथ घनिष्टता होती है. (भजन 62:1)
सचमुच मैं चुपचाप होकर परमेरश्वर की ओर मन लगाए हूं; मेरा उद्धार उसी से होता है.
चींटियाँ शान्ति से धूपकाल में भोजनवस्तुएं बटोरती हैं इसलिए उनके पास बरसात के समय भी भोजन रहता है लेकिन टिड्डे शोर मचाते और उछल कूद करते रहते हैं इसलिए बरसात में भूख से मारे जाते हैं.
7. शांत रहने और सुनने से हम बुद्धिमान बनते हैं (याकूब 1:19)
हे मेरे प्रिय भाइयो, यह बात तुम जानते हो: इसलिये हर एक मनुष्य सुनने के लिये तत्पर और बोलने में धीरा और क्रोध में धीमा हो.
किसी ने कहा है, यदि किसी बेकार की बहस को जीतना चाहते हो तो शांत हो जाओ. कुछ न बोलना भी कई बार बहुत कुछ बोल जाता है और यह एक बेहतरीन जवाब हो सकता है.
Conclusion | निष्कर्ष
जब आप असमंजस में पड़ जाओ की यहाँ पर इस मुद्दे पर बोलना है या शांत रहना है तो दूसरा विकल्प ही चुनिए. आप फायदे में रहोगे. दिमाग को शांत करने की दवा है प्रार्थना.
शांत मन के फायदे हैं कि आप जितना ज्यादा बुद्धिमान और स्मार्ट होते जाते हो आप शांत रहने का हुनर सीखने लगते हो मतलब एक बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा शांत नहीं रहता लेकिन उसे पता होता है कि कब उसे शांत रहना है.
विश्वास करते हैं यह लेख कि 7 Benefits of keeping Silence | शांत रहने के 7 फायदे पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा कृपया कमेन्ट करके अवश्य बताएं आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… और पॉडकास्ट को सुन सकते हैं
इन्हें भी पढ़े
जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं
प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे
जय मसिह,
इस वचन से परमेश्वरने आशिष दिया है। परमेश्वर आपके परिवारमे,मण्डलीमे, जीवनमे बहुतायतसे आनेवाले दिनोमे और भी अपनी सामर्थ्यसे अन्य देश मे और भी गावँ मे प्रयाेग मे लाएँ।
मे नेपाल से हुँ। और मुझे नेपाल मे १८ वर्षो से मण्डली मे पास्टरिय सेवा मे होनेके लिए प्रभु सहायता कर रहे है।आप मुझसे नेपाल कि सेवाकाई के बारे मे जानकारी लेना चाहते है तो आपका whats’ app number दे सकते है।
धन्यवाद।
बहुत बहुत धन्यवाद भाई फिलिप तमंग जी प्रभु आपको बहुत आशीष दे मैं अभी पिछले सप्ताह नेपाल के दैलेख जिले में सेवा करने गया था