7-amazing-words-in-the-bible

7 Amazing Words in the Bible | बाइबिल में 7 अद्भुत शब्द

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम 7 Amazing Words in the Bible | बाइबिल में 7 अद्भुत शब्द को देखने जा रहे हैं जो परमेश्वर के चरित्र की व्याख्या करते हैं और हमारे जीवन में आशीष लेकर आते हैं आइये शुरू करें.

7 Amazing Words in the Bible | बाइबिल में 7 अद्भुत शब्द

1. अनुग्रह | Grace (रोमियो 5:8)

पबित्रशास्त्र बाइबिल में अनुग्रह एक अद्भुत शब्द है, इसका अर्थ है कि परमेश्वर का ऐसा प्रेम और क्षमा हमें मुफ्त में प्राप्त हो गया उसके हम योग्य नहीं थे. और किसी भी तरह उसे कमा या खरीद नहीं सकते थे.

परमेश्वर ने हमसे निश्वार्थ प्रेम किया ऐसा कि जब हम पापी ही थे तब परमेश्वर का प्रेम हम पर इस रीति से प्रगट हुआ कि उसने हमारे पापों के बलिदान के बदले अपना स्वयं का पुत्र अर्थात यीशु मसीह को दे दिया. (रोमियो 5:8)

2. प्रेम | Love (1 कुरु. 13:4-8)

7-amazing-words-in-the-bible
Image by Michaela, at home in Germany • Thank you very much for a like from Pixabay 7-amazing-words-in-the-bible

बाइबिल का दूसरा अद्भुत शब्द है प्रेम, वास्तव में स्वयं परमेश्वर ही प्रेम है, उसके प्रेम की कहानी हम पूरी बाइबिल में पाते हैं. किसी ने कहा है, बाइबिल परमेश्वर पिता का मानव जाति को दिया गया प्रेम पत्र है.

जो भी बाइबिल पढ़ता और उस पर लिखी आयतों एवं प्रतिज्ञाओं पर भरोसा करता है वह परमेश्वर के सच्चे प्रेम को पहचान पाता है.

जिसे संत पौलुस ने बहुत ही खूबसूरती से 1 कुरुनिथियों के 13 अध्याय में लिखा है….कि प्रेम धीरजवंत है, कृपालु है, प्रेम अपनी बढ़ाई नहीं करता और प्रेम कभी टलता या असफल नहीं होता.

3. Hope | आशा (रोमियो 15:13)

7-amazing-words-in-the-bible
Image by Mary-Jane Burns from Pixabay 7-amazing-words-in-the-bible

बाइबिल का तीसरा बहुत ही खुबसूरत शब्द है आशा. परमेश्वर जो आशा का दाता है तुम्हें विश्वास करने में सब प्रकार के आनन्द और शान्ति से परिपूर्ण करे, कि पवित्र आत्मा की सामर्थ से तुम्हारी आशा बढ़ती जाए.

हम मसीही लोग जो परमेश्वर पर पूरा भरोसा रखते हैं यह आशा करते हैं हमारा प्रभु यीशु जो मृतकों में से जी उठा है वह जल्दी ही अपने लोगों को लेने आने वाला है और वह बादलों में आएगा और हम सभी विश्वासी लोग उसके साथ जाएंगे और हमेशा हमेशा तक उसी के साथ स्वर्ग में रहेंगे.

यही आशा हमारी आत्मा का लंगर है जिसके कारण हम लाख मुसीबतें और कठिनाइयां सहते हुए भी उस में स्थिर रहते हैं.

4. अनंतजीवन | Eternal Life (यूहन्ना 3:16)

7-amazing-words-in-the-bible
Image by Joe from Pixabay 7-amazing-words-in-the-bible

चौथा अद्भुत शब्द है अनंत जीवन. अर्थात एक ऐसा जीवन जो हम इस शारीरिक एवं सांसारिक जीवन के बाद प्राप्त करेंगे जिसका कभी अंत नहीं होगा ऐसा जीवन हम परमेश्वर के साथ स्वर्ग में बिताएंगे.

बाइबिल हमसे प्रतिज्ञा करती है. परमेश्वर ने जगत से ऐसा प्रेम रखा कि उसने अपना एकलौता पुत्र दे दिया ताकि जो कोई उस पर विश्वास करे वो नाश न हो बल्कि अनंत जीवन पाए. (यूहन्ना 3:16)

5. Faith | विश्वास (इब्रानियों 11:1)

7-amazing-words-in-the-bible
https://www.freebibleimages.org/ 7-amazing-words-in-the-bible

पांचवा अद्भुत शब्द है विश्वास हम विश्वास से जीवित हैं विश्वास से चलते हैं, विश्वास से ही जय प्राप्त करर्ते हैं. हमारा विश्वास ही है जो जगत में जय प्राप्त करता है. यह जीवित और कार्यान्वित विश्वास है.

विश्वास अनदेखी वस्तुओं का प्रमाण है. अर्थात परमेश्वर पर सम्पूर्ण भरोसा और निर्भरता. हम जब आराधना करते हुए परमेश्वर के निकट आते हैं तो विश्वास करते हैं कि वो है और वह अपने खोजने वालों को प्रतिफल देता है.

6. क्षमा | Forgiveness (मत्ती 6:14-15)

बाइबिल का छटवां बेहतरीन शब्द है क्षमा. यह क्षमा परमेश्वर की दया और प्रेम पर आधारित है. जो परमेश्वर से प्रेम करता है और उसके नियमों को जानता है वह इस रहस्य को भी जानता है कि दूसरों को क्षमा करने के कारण वह स्वयं स्वतंत्र (आजादी) प्राप्त करता है और अपने जीवन में आशीषों को प्राप्त करता है.

क्योंकि उसके भी गुनाह और पाप गलतियाँ परमेश्वर ने क्षमा की हैं इसलिए वह ख़ुशी ख़ुशी दूसरों की गलतियों को क्षमा कर देता है. यही एक सच्चे मसीही का असली खजाना है.

यदि आप भी अपने कैसे भी गुनाहों की या पापों की क्षमा उस परमेश्वर से मांगते हैं तो वह धर्मी है की आपको इसी क्षण पूरी रीती से आपको क्षमा करेगें. (1 यूहन्ना 1:9)

7. Victory | विजयी / जयवंत जीवन (रोमियो 8:37)

7-amazing-words-in-the-bible
Image by Mystic Art Design from Pixabay 7-amazing-words-in-the-bible

सातवाँ बहुत ही शानदार शब्द है विजयी या जयवंत. लेकिन ये आखरी नहीं है. उपरोक्त तमाम शब्दों के कारण एक मसीही व्यक्ति जयवंत से भी बढ़कर है.

वो प्रतिदिन जय के उत्सव में रहता है. उसे मालुम है उसका विरोधी कितना भी विशाल या ताकतवर क्यों न हो. लेकिन जो उसके अन्दर अर्थात एक विश्वासी के अन्दर है वो शर्वशक्तिमान है.

और इसी कारण हर प्रकार के पाप से रुकावटों से और समस्याओं से और तमाम शत्रुओं से यहाँ तक की शैतान से भी जीत हमेशा परमेश्वर के लोगों की होगी. यदि परमेश्वर हमारी ओर है तो हमारा विरोधी कौन हो सकता है.

Conclusion | निष्कर्ष

जिसने हमसे प्रेम किया है अर्थात मसीह यीशु में हम इन सभी बातों में जयवंत से भी बढ़कर हैं. बाइबिल में ये शब्द हमें बहुत उत्साहित करते हैं. और बल प्रदान करते हैं और भी बहुत से अद्भुत और बेहतरीन शब्द हैं जैसे Joy, Mercy, Truth and Wisdom हम आने वाले दिनों में इन शब्दों पर भी चर्चा करेंगे.

विश्वास करते हैं यह लेख कि 7 Amazing Words in the Bible | बाइबिल में 7 अद्भुत शब्द  पढ़कर आपको अच्छा लगा होगा कृपया कमेन्ट करके अवश्य बताएं आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… और पॉडकास्ट को सुन सकते हैं

इन्हें भी पढ़े

छोटे बच्चे की मजेदार कहानी

मजेदार कहानियां

चार मजेदार कहानियां

Short Funny Story

सास बहु की मजेदार कहानी

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

बाइबिल-के-अनुसार-हमारा-जीवन-क्या-है
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं) rajeshkumarbavaria@gmail.com

Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top