संकट-के-समय-बाइबिल-वचन-से-7-सबक

संकट के समय बाइबिल वचन से 7 सबक | Encouraging bible verse

Spread the Gospel

दोस्तों आज हम चर्चा करेंगे संकट के समय बाइबिल वचन से 7 सबक | Encouraging bible verse तो आइये शुरू करते हैं.

संकट के समय बाइबिल वचन से 7 सबक | Encouraging bible verse

संकट-के-समय-बाइबिल-वचन-से-7-सबक
संकट-के-समय-बाइबिल-वचन-से-7-सबक Image by Peggy und Marco Lachmann-Anke from Pixabay
मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिस से मैं तेरी विधियों को सीख सकूं. (भजन संहिता 119:71) 

संकट और दुःख जब किसी व्यक्ति के जीवन में आते हैं तो या तो कुछ लोग टूट जाते हैं जबकि कुछ लोग रिकॉर्ड तोड़ देते हैं. अपने जीवन कि कठिनाइयों पर यदि हम गौर करें और अच्छे से पुनर्विचार करें तथा उन अनुभवों से प्राप्त सबक और फायदों को पहचाने

यदि ध्यान से ढूंढे तो हमें आये हुए संकट या दुःख के पीछे छिपे हुए लाभ भी दिखाई देंगे, एक महान लेखक और प्रेरक वक्ता ने इसे इस प्रकार कहा है.

हर विपत्ति अपने साथ अपने समतुल्य या उससे अधिक लाभ का बीज लेकर आती है.

(नेपोलियन हिल)

1. दुःख और संकट हमें एक नई दृष्टि प्रदान करते हैं.

जिस प्रकार भजनकार कहता है जो दुःख मुझे हुआ वह भला हुआ क्योंकि मैं तेरी विधियों को सीख सकूँ. उसी प्रकार कई बार हमारे जीवन में भी जब दुःख संकट आते हैं तो हम उन बातों को देख पाते हैं जिन्हें हम बाकी किसी अच्छे दिनों में नहीं देख पाए थे.

जैसे एक नौकरी छूट जाती है तब पता चलता है हम तो व्यापार में बहुत अच्छे हैं और सफल हो रहे हैं. आदि.

2. दुःख और संकट हमें कृतज्ञता (उपकार मानना) सिखाते है

दुःख संकट के समय आप रोजमर्रा कि छोटी मोटी तकलीफों से ऊपर उठकर, उन क्षेत्रों पर ध्यान केन्द्रित करने लगते हैं, जो वास्तव में आपके जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होती हैं.

जब हमारी कोई प्रिय वस्तु छिनी नहीं जाती तब तक कई बार हमें उसका महत्व समझ नहीं आता. इसलिए यदि हम उन बातों कि ओर ध्यान केन्द्रित करें जिन बातों के लिए हमें धन्यवादी होना चाहिए तो उन चीजों को हम अपनी और आकृषित कर सकते हैं.

3. दुःख और संकट हमारी छिपी हुई क्षमता या प्रतिभा को उजागर करते हैं.

किसी कठिन दौर से गुजरने या कोई बाधा पार करने के बाद आप भावनात्मक रूप से सशक्त होकर उभरते हैं. जिन्दगी ने आप कि परीक्षा ली और आपने उसे बराबरी कि टक्कर दी.

इसलिए यदि अब आगे कोई संकट या दुःख आये तो आप उसका सामना करने के लिए पहले कि बजाय अधिक तैयार होंगे. दुःख और संकट हमसे हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाकर ही रहती हैं. जिसके कारण हमें अपनी उन योग्यताओं के बारे में पता चलता है जिनके बारे में हमें पहले पता नहीं था.

यदि जिन्दगी हमें पथरीली राह पर चलने के लिए विवश नहीं करती तो शायद हम में से कई लोग जान ही नहीं पाते कि हमारे भीतर कितनी प्रतिभाएं छिपी हुई हैं.

संकट-के-समय-बाइबिल-वचन-से-7-सबक
संकट-के-समय-बाइबिल-वचन-से-7-सबक https://www.freebibleimages.org/

4. दुःख और संकट हमें बदलाव करने और एक्शन लेने लिए प्रोत्साहित करते हैं.

अधिकतर लोग पुरानी प्रचलित मान्यताओं से चिपके रहते हैं, भले ही इसके कारण उनका जीवन कितना ही उबाऊ या दुखदायी ही क्यों न हो गया हो.

अक्सर कोई संकट या मुश्किलों का दौर ही, उन्हें समझौते करने के लिए प्रोत्साहित करता है. समस्याएं जीवन का आपको यह समझाने का तरीका होता है कि आप भटक गए हैं और आपको इसे सुधारने के लिए सही एक्शन लेना होगा.

5. दुःख और संकट हमें मूल्यवान सबक सिखाते हैं.

आप अपने जीवन में सेवकाई या किसी कार्य का उदाहरण लें इसे शुरू करने वाला जब किसी समस्याओं का सामना करके उसमें सफल होता या असफल होता है और वह दृढ संकल्प के साथ उसे लगातार करता रहता है तो वह अपने अगले कार्य में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त करके ही रहता है.

6. दुःख और संकट एक नया द्वार खोल देती हैं.

उबड़ खाबड़ राह ही महानता कि ऊंचाइयों तक पहुंचाती हैं.

(सीनेका)

यदि आपके जीवन में एक द्वार बंद हो जाता है तो याद रखें की कहीं उससे भी बेहतर एक और द्वार खुलने कि प्रतीक्षा में है या पहले से खुला हुआ है हमें बस वहां तक पहुंचना है.

7. दुःख और संकट आत्मविश्वास और आत्मसम्मान कि भावनाएं जगाते हैं.

जो चीजें पीड़ा देती हैं, वही हमें शिक्षा भी देती हैं.

(बेंजामिन फ्रैंकलिन)

जब आप अपना पूरा साहस बटोरकर दृढ निश्चय के साथ किसी दुःख या मुसीबत या बाधा को पार कर लेते हैं तो आप एक आत्मविश्वास अर्जित कर लेते हैं और स्वयं को और अधिक समर्थ मह्सू करने लगते हैं.

आपको अपनी सार्थकता का गहराई से अहसास होता है और आप इन पोजिटिव भावनाओं को अपनी आगामी गतिविधियों तक अपने साथ रखते हैं.

आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.

संकट-के-समय-बाइबिल-वचन-से-7-सबक
संकट-के-समय-बाइबिल-वचन-से-7-सबक पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)

इन्हें भी पढ़े

छोटे बच्चे की मजेदार कहानी

मजेदार कहानियां

चार मजेदार कहानियां

Short Funny Story

सास बहु की मजेदार कहानी

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

Related Post

प्रभु यीशु मसीह के द्वारा सुनाई गई बेहतरीन कहानी

पवित्र आत्मा के फल क्या हैं

परमेश्वर का मित्र कौन बन सकता है

बाइबल के बेहतरीन 10 लघु संदेश

मानवजाति के लिए परमेश्वर के 5 अद्भुत वायदे

आप अपना दसवांश या सेवा हेतु भेंट इस बार कोड के जरिये प्रदान कर सकते हैं प्रभु आपको सुसमाचार प्रचार हेतु सहायता के लिए बहुत आशीष दे.

संकट-के-समय-बाइबिल-वचन-से-7-सबक
संकट-के-समय-बाइबिल-वचन-से-7-सबक

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं संकट के समय बाइबिल वचन से 7 सबक | Encouraging bible verse  लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top