दोस्तों आज हम सुनेंगे हिंदी बाइबिल संदेश, अब तू बड़े काम का है | Bible Hindi Sermon यह फिलेमोन की पुस्तक से लिया गया है.
अब तू बड़े काम का है | Bible Hindi Sermon
वह तो पहले तेरे कुछ काम का न था, परन्तु अब तेरे और मेरे दोनों के बड़े काम का है. (फिलेमोन 1:11)
उनेसिमुस की कहानी
उपरोक्त वचन बाइबिल में से फिलेमोन की पुस्तक में से लिया गया है. यहाँ घटना इस प्रकार है.
उनेसिमुस नामक एक व्यक्ति था जिसने फिलेमोन के घर में कुछ ऐसा गुनाह या पाप किया था जिसके कारण उसे सेण्टर जेल में कैद किया गया था.
शायद वह कोई चोर था या कुछ ऐसा पापी जिसके कारण उसे भयानक कारावास की सजा सुनाई गई थी. लेकिन प्रभु के अनुग्रह से उसी जेल में उसकी मुलाक़ात होती है परमेश्वर के एक अभिषिक्त दास पौलुस से.
संत पौलुस सुसमाचार सुनाने के कारण उसी जेल में कैद थे. संत पौलुस जहाँ भी गए उन्होंने अपनी सुसमाचार की सेवा को कभी बंद नहीं किया.
वे एक और जेल में थे जहाँ वे अपने मित्र सिलास के साथ जेल में ही आराधना कर रहे थे. और उस जेल की नींव डोल उठी थी. आज इस सेंटर जेल में भी संत पौलुस प्रभु की सेवा निभा रहे थे.
उन्होंने कैदियों को ही सुसमाचार सुनाना शुरू किया. और बहुत से कैदी प्रभु का तेजोमय सुसमाचार सुनकर प्रभु पर विश्वास किये और उनका जीवन पूरी रीती से बदल गया.
सुसमाचार में है ही इतनी सामर्थ्य की वह किसी भी व्यक्ति का जीवन बदल सकता है. उन लोगों में एक व्यक्ति उनेसिमुस भी था.
उनेसिमुस सुसमाचार सुनकर पूरी रीती से मन फिराता है और अपने पापों का अंगीकार करके संत पौलुस का शिष्य बन जाता है.
संत पौलुस उसे अपने आत्मिक पुत्र की भाँती प्यार करते हैं और उसे फिर से पाप को न दोहराने की हिदायत देते हैं. और बात करने पर पता चलता है कि यह उनेसिमुस ने एक धनी व्यक्ति फिलेमोन के विरुद्ध पाप किया था.
संत पौलुस बताते हैं अरे फिलेमोन तो प्रभु में एक विश्वासी भाई है. और संत पौलुस का मित्र है. उनेसिमुस फिलेमोन से बहुत डरता है और बताता है कि वह पहले फिलेमोन के घर पर दास हुआ करता था.
लेकिन अब वह कैसे अपना मुंह अपने स्वामी को दिखाएगा ? …
तब संत पौलुस फिलेमोन को एक पत्र लिखता था और उस पत्र में वह बताता है, कि कैसे उसकी मुलाक़ात उनेसिमुस से हुई
और किस प्रकार सुसमाचार के जरिये परमेश्वर ने उनेसिमुस के जीवन में एक अविश्वसनीय परिवर्तन लाया है. अब वह परमेश्वर की सन्तान बन गया है. और पौलुस का आत्मिक बेटा बन गया है.
पौलुस बताते हैं पहले वो (उनेसिमुस) किसी के कोई काम का नहीं था लेकिन अब वह तेरे और मेरे दोनों के बड़े काम का है.
हमारी मसीही गवाही
मित्रों हम भी जब प्रभु यीशु को नहीं जानते थे तब हम अपने ही पापों में लिप्त थे. हम जो चाहते थे वो पाप किया करते थे.
अपनी शारीरिक अभिलाषाओं के वशीभूत शैतान की इच्छाओं को पूरा किया करते थे. लेकिन जब हमने सुसमाचार सुना और उस पर विश्वास करके प्रभु यीशु को अपना मुक्तिदाता स्वीकार किया.
तब से हम पूरी रीती से बदल गए. यह केवल परमेश्वर के अनुग्रह से हुआ है. हम पहले किसी के कोई काम के नहीं थे लेकिन केवल सुसमाचार ने हमें अब काम का बना दिया.
निष्कर्ष | Conclusion
यदि आप जो इस लेख को यहाँ तक पढ़ लिया है अब तक आप सोचते हैं कि मैं किसी के कोई काम का नहीं हूँ
मैं आपसे निवेदन करता हूँ आप प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करें और बाइबिल अध्ययन करें किसी अच्छे कलीसिया में जाकर संगती करें मै आपको निश्चय दिलाता हूँ
आप प्रभु यीशु की सन्तान बन के इस संसार के लिए और अपने परिवार के लिए बड़े काम के हो जायेंगे.
क्योंकि बाइबिल कहती है,” जो कोई मसीह में है वो एक नई सृष्टि है, देखो पुरानी बातें बीत गई और सब कुछ नया हो गया है.” 2 कुरु. 5:17
विश्वास करते हैं यह संदेश अब तू बड़े काम का है | Bible Hindi Sermon आपको पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो आप इसे लोगों तक भी शेयर कर सकते है और हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं.आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
परमेश्वर की सिद्ध योजना आपके जीवन के लिए
पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)