दोस्तों परमेश्वर आपको पहचानता है (1कुरु. 8:3) आज हमारे मनन का विषय है परमेश्वर आपका नाम जानता है | God’s Knows Your Name
परमेश्वर आपका नाम जानता है | God’s Knows Your Name
यदि कोई परमेश्वर से प्रेम रखता है, तो उसे परमेश्वर पहिचानता है. (1कुरु. 8:3)
परमेश्वर के दास अजित होरो जी ने एक बात बताई जो मुझे बहुत अच्छी लगी कि साइबेरिया के बर्फीले क्षेत्रों में एक प्रकार के सुंदर पक्षी पाए जाते हैं.
गुलिमोट यह मादा पक्षी शीतकाल में अंडे देते हैं और तीन महीने के लिए एशिया माइनर में आते हैं और फिर वापस जाकर उन लाखों अण्डों में से अपने ही अंडे के ऊपर बैठते हैं.
यह पक्षी जगत पर रिसर्च करने वाले लोगों ने अपनी रिसर्च में बताया है. रुचिकर बात यह है कि वे पक्षी एक से दिखने वाले अन्डो के बावजूद केवल अपने ही अन्डो को पहचान लेते हैं.
ठीक उसी रीती से जिसने उन पक्षियों को बनाया है वो परमेश्वर अपने प्रेम करने वालों को पहिचानता है. उन्हें नाम लेकर बुलाता है.
हे इस्राएल तेरा रचने वाला और हे याकूब तेरा सृजनहार यहोवा अब यों कहता है, मत डर, क्योंकि मैं ने तुझे छुड़ा लिया है; मैं ने तुझे नाम ले कर बुलाया है, तू मेरा ही है.
(यशायाह 43:1)
आत्मिक रीती से आज इस्राएल वे लोग हैं जो परमेश्वर से प्रेम करते हैं उस पर विश्वास करते और उसकी उपासना करते हैं. प्रभु हम से कहता है मत डर, क्योंकि मैंने तुझे छुड़ा लिया है.
मैंने तुझे नाम लेकर पुकारा है तू मेरा ही है. उसने हमें हमारी माता के पेट में पड़ने से पहले से जानता हैं. दुनिया में लाखो करोड़ों नाम हैं लेकिन हम सभी जानते हैं सभी व्यक्ति को उसका नाम बड़ा प्रिय होता है.
मुझे याद है जब मुझे मेरे एक लेख को मेग्जिन में प्रकाशित होने के कारण मुझे इनाम दिया गया और जब मेरे बाइबिल कॉलेज में हजारो लोगों के बीच मेरा नाम पुकारा गया वो समय मेरे लिए बहुत ही सम्मानित समय था.
यहाँ पवित्र शास्त्र में हम पाते हैं कि स्वयं परमेश्वर हमें न केवल जानता है बल्कि हमें नाम लेकर पुकारता है.
बाइबिल में अनेक उदाहरण हैं जहाँ परमेश्वर ने लोगों को नाम लेकर पुकारा.
परमेश्वर ने मूसा के नाम को पुकारा (निर्गमन 3:4)
मूसा अपनी बुद्धि से और अपनी तरह से इस्राएलियों को बचाना चाहता था. उसका मन तो अच्छा था लेकिन उसका तरीका ठीक नहीं था.
इस कारण वह अपनी बुजुर्ग अवस्था में जंगल में भेड़ बकरी चराते हुए शायद निराशा में बिता रहा था.
उस समय परमेश्वर ने एक जलती हुई झाड़ी से मूसा को नाम लेकर पुकारा और उसके बाद मूसा को परमेश्वर ने अपनी तरह से उसे एक महान अगुवा बनाया और इस्रालियों को मिस्र देश से आजाद करवाया.
परमेश्वर ने शमुएल के नाम को पुकारा (1 शमुएल 3:10)
इस्राएल में उन दिनों परमेश्वर का वचन किसी को नहीं मिल रहा था मतलब लोगों ने अपना चालचलन बिगाड़ लिया था.
उन दिनों में एक नि:सन्तान स्त्री ने परमेश्वर से प्रार्थना किया और परमेश्वर ने उसे एक बालक दिया जिसका नाम उसने शमुएल रखा
(मतलब परमेश्वर से मांग कर पाया हुआ) और इस बालक को पचपन से ही परमेश्वर के अराधनालय में छोड़ा गया ताकि प्रभु के भवन में प्रभु की सेवा की जाए.
और एक रात परमेश्वर ने शमुएल को नाम लेकर पुकारा शमुएल शमुएल और शमुएल को भविष्य में घटने वाली सारी बातों को बताया.
उसके बाद शमुएल एक ऐसा नबी बना जिसने राजाओं का अभिषेक किया और उसकी कोई भी बात बिना पूरा हुए नहीं रही.
परमेश्वर ने जक्कई के नाम को पुकारा (लूका 19:5)
हालाकिं चुंगी लेने वाला नाटा व्यक्ति जक्कई धनवान था लेकिन उसके दिल में आनन्द या शांति नहीं था. वह यीशु को देखना चाहता था.
कि यीशु कैसा दिखता है अर्थात वह पहले कभी भी यीशु मसीह से नहीं मिला था. लेकिन जब परमेश्वर स्वयं धरती पर मानव रूप लेकर यीशु मसीह के रूप में आये तो.
जक्कई जो पेड़ पर चढ़कर यीशु को देखना चाह रहा था उसका नाम लेकर पुकारा. और उसके घर में प्रवेश किया.
और प्रभु यीशु ने जैसे ही उसके घर में प्रवेश किया उसका जीवन पूरी रीती से बदल गया वो आनन्द से भर गया. और पाप की कमाई को छोड़ दिया.
परमेश्वर आपको भी नाम लेकर पुकारता है (प्रका. 3:5)
जो जय पाए, उसे इसी प्रकार श्वेत वस्त्र पहिनाया जाएगा, और मैं उसका नाम जीवन की पुस्तक में से किसी रीति से न काटूंगा, पर उसका नाम अपने पिता और उसके स्वर्गदूतों के साम्हने मान लूंगा.
हर एक को जो मेरा कहलाता है, जिस को मैं ने अपनी महिमा के लिये सृजा, जिस को मैं ने रचा और बनाया है. (यशायाह 43:7)
विश्वास करते हैं यह संदेश परमेश्वर आपका नाम जानता है | God’s Knows Your Name आपको पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो आप इसे लोगों तक भी शेयर कर सकते है और हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं.
आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास
परमेश्वर की सिद्ध योजना आपके जीवन के लिए
परमेश्वर-आपका-नाम-जानता-है पास्टर राजेश बावरिया (एक प्रेरक मसीही प्रचारक और बाइबल शिक्षक हैं)