दोस्तों आज हम पढेंगे बच्चों के लिए मसीही कहानियां | आसान भाषा में बाइबिल की कहानियां ये कहानियां बाइबिल की प्रसिद्द कहानियाँ हैं जो आपके sunday school और youth meetings में काम आएँगी.
बच्चों के लिए मसीही कहानियां | आसान भाषा में बाइबिल की कहानियां

इन बाइबिल की कहानियों को मैंने बच्चों के समझने के लिए सरल किया है, तथा उनका अर्थ बताने का प्रयत्न किया है
जिसे आप पढ़कर बच्चों को समझा सकते हैं और किसी बच्चों या जवानो की सभा में दोहरा सकते हैं. लेकिन कृपया इसे पढने से पहले बाइबिल में इसे जरुर पढ़ लें.
खोई हुई भेड़ की कहानी (लूका 15:1-7)
बहुत समय पहले यरूशलेम के एक गाँव में एक बुजुर्ग दयालु चरवाहा रहता था. उसके पास सौ भेंडे थीं.
वह उन सभी भेंडों से बहुत प्यार करता था. इसलिए उन्हें वह जंगल में और हरे हरे मैदानों में ले जाता था ताकि वे भरपेट चारा खा सकें.
और जब उन भेंडों को प्यास लगती तो वह उन्हें ठंडे सुखदायी जल के झरने के पास ले जाता था. उसने सभी का नाम रखा था. और उन्हें नाम लेकर पुकारता था.
सभी भेंड़ें भी अपने चरवाहे की आवाज को पहचानती थीं. और जानती थीं कि उनका चरवाहा बहुत दयालु और प्रेम करने वाला है.
हर दिन की तरह आज शाम भी वह सभी भेड़ों को लाकर सुरक्षित बाड़े के अन्दर उन्हें रख रहा था,
और गिनता जा रहा था.. 97…98…99… कि तभी वह चौककर जोर से बोला अरे…एक भेड कहाँ गई….???
उसने फिर से सभी को फिर से गिना तब उसे पता चला…वो उछल कूद करने वाली नटखट छोटी भेड़ कहीं खो गई है. वो हमेशा से बड़ी चंचल थी…
चरवाहा उसे प्यारु कह कर पुकारता था. उसने आव देखा न ताव ….अपनी 99 भेड़ों को सुरक्षित बाड़े में रखकर और बाड़े का दरवाजा बंद करके जंगल की ओर अपनी प्यारु को ढूंढने निकल पड़ा.
रात हो रही थी…अंधियारा बढ़ते जा रहा था….वह कंटीले और पथरीले रास्ते में बड़ी तेजी से जंगल की ओर अपनी प्यारु भेड़ को खोजता हुआ चिल्लाता जा रहा था. प्यारु… प्यारु… तू कहाँ है.
अंधियारा जितना ज्यादा हो रहा था चरवाहे के मन में उसकी प्यारु भेड़ के प्रति प्रेम उतना ही बढ़ता जा रहा था.
चरवाहे ने हिम्मत नहीं हारी और उस घोर अन्धकार में जंगल की झाड़ियों में से एक करूण मिमियाने की आवाज सुनी ….म्मेहहह…म्मेहहह…..
अपनी प्यारु की आवाज सुनकर चरवाहे ने अपने पैरों में लगे कांटो की परवाह न करते हुए तुरंत उस भेड़ को जो अभी मेमना सी ही थी उठाकर गले लगाते हुए बोला मेरी प्यारु मेरी प्यारु मैं आ गया हूँ…..
अब डरना मत ….देख तुझे कुछ नहीं होगा. मैं तेरे साथ हूँ. और उसे अपने कंधे में बैठाकर मारे ख़ुशी के ऐसा लौट आ रहा था मानो उसने जगत को जीत लिया है….
वह अपनी सारी परेशानी और दुःख भूल चूका था…उसकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा और ख़ुशी के मारे उसने रात को ही अपने गाँव के आसपास के सभी मित्रों और पड़ोसियों को बुलाकर दावत दी
और कहा, मेरे साथ आओ और आनंद मनाओ मेरी प्यारु खो गई थी और फिर मिल गई है….मेरी खोई हुई भेड़ मुझे मिल गई है…..
बाइबिल की इस कहानी से सीख | बाइबिल की कहानी का अर्थ
यह कहानी प्रभु यीशु मसीह के द्वारा सुनाई गई कहानी है, जिसमें वे हमें बताना चाहते हैं. कि इस संसार में हरेक व्यक्ति बहुत अनमोल हैं और आप भी उसकी नजरों में अनमोल हो.
लेकिन यदि कोई व्यक्ति रास्ता भटक जाता है और पाप रूपी जंगल में खो जाता है तो परमेश्वर लगातार उसे ढूंढते हैं. और चाहते हैं वो व्यक्ति वापस आ जाए.
और जब कोई व्यक्ति अपना मन फिराता है और पापों से तौबा कर लेता है उसके लिए परमेश्वर स्वर्ग में अपने स्वर्गदूतों के साथ आनंद के साथ उत्सव मानता है.
क्योंकि प्रभु नहीं चाहता कि कोई भी नाश हो बल्कि हर कोई मन फिराकर जीवन पाए. (2 पतरस 3:9) परमेश्वर हमसे चाहता है कि हम उससे दूर न जाएं बल्कि उसकी संगती में ही रहें …
यदि आप आज अपने जीवन के किसी भी क्षेत्र में भटका हुआ सा महसूस कर रहे हैं…तो प्रभु यीशु के नाम से मन फिराएं और पश्चाताप करें…
प्रभु पर भरोसा करें वो आपको कभी नहीं छोड़ेगा और कभी नहीं त्यागेगा….
विश्वास करते हैं यह संदेश बच्चों के लिए मसीही कहानियां | आसान भाषा में बाइबिल की कहानियां आपको पसंद आया होगा यदि आपको अच्छा लगा तो आप इसे लोगों तक भी शेयर कर सकते है और हमें कमेन्ट के माध्यम से बता सकते हैं.
आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं… हमारे साप्ताहिक बाइबिल अध्ययन में जुड़ने के लिए ज्वाइन कीजिए …whatsapp chennel
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां
पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

आप हमारे साथ इस सेवकाई में अपनी भेंट देकर सुसमाचार सुनाने में हमारी मदद कर सकते हैं. प्रभु हर्ष से देने वाले से प्रसन्न होते हैं. आपकी छोटी से छोटी सहायता भी सराहनीय होगी…धन्यवाद प्रभु आपको बहुत आशीष दे.
Bible ke darstant ko bahut hi ache tarike se aapne ise ek alag roop diya hai, isse hum sansarik kalpanik kahaniyan sunane se acha hai ki bible ki ye sachi kahani bachcho ko sunaye or sikhaye. Apka ye karya sach me sarahniya hai. Prabhu apko bahut ashish de.
Thank you pastor Avinash ji prbhu aapko bhi bahut aashish de…