दोस्तों आज हम दिल के विषय में बातें करेंगे. इस बाइबल मैसेज | Bible message in hindi | नीतिवचन 23:26 से लिया गया है जहाँ लिखा है हे मेरे पुत्र मुझे अपना ह्रदय दे.
बाइबल मैसेज | Bible message in hindi | नीतिवचन 23:26
हे मेरे पुत्र, अपना मन (दिल या ह्रदय) मेरी ओर लगा, और तेरी दृष्टि मेरे चाल चलन पर लगी रहे. | My son, give me your heart and let your eyes delight in my ways. (नीतिवचन 23:26)
यहाँ बुद्धिमान राजा सुलेमान अपने पुत्र रहोबियाम से कह रहा है, हे मेरे पुत्र अपना ह्रदय मेरी ओर लगा….या मुझे अपना ह्रदय दे. क्यों राजा सुलेमान अपने बेटे को ऐसा कहा,
शायद इसलिए क्योंकि ह्रदय ही एक ऐसी चीज है जहाँ से दुनिया की तमाम भली और बुरी बातें निकलती हैं ..सब से अधिक अपने मन की रक्षा कर; क्योंकि जीवन का मूल स्रोत वही है. (नीतिवचन 4:23)
शायद सुलेमान का पुत्र रहोबियाम बचपन से ही गलत संगती में चलने लगा था. इसलिए उसका पिता राजा सुलेमान उसे सही मार्ग में लाना चाहता था.
वह कहता है तेरी दृष्टि मेरे चाल चलन पर लगी रहे. यह किसी भी माता पिता के लिए एक आदर्श की बात और उत्तम गवाही हो सकती है कि वह अपनी सन्तान से यह कहे कि तू मेरे जैसे जीवन बिता.
राजा दाउद का ह्रदय
राजा सुलेमान अपने धर्मी पिता राजा दाउद से परमेश्वर की आराधना करना और परमेश्वर के वचनों को सीखा था.
और उसने देखा था कि किस रीति से उसका पिता राजा दाउद परमेश्वर के नियमों को मानता था और यही कारण था परमेश्वर उसे हर युद्ध में विजयी करता था.
और राजा दाउद के विषय में परमेश्वर ने कहा था, यह मेरे दिल सा अर्थात ह्रदय का सा व्यक्ति है. ऐसा नहीं है कि सुलेमान राजा दाउद का एकलौता बेटा था दाउद का एक और बेटा था.
मतलब सुलेमान का भाई अबशालोम लेकिन उसका ह्रदय बुरा था वह बुरी संगती के कारण दुष्ट हो गया था और उसने अपने ही घर की बर्बादी के लिए कदम उठाए थे. जिसका भयानक परिणाम उसे भुगतना भी पड़ा था.
इसलिए आज सुलेमान राजा अपने बेटे रहोबियाम को यह चिताते हुए कह रहा है बेटे अपना ह्रदय शुद्ध कर अपना हृदय मुझे दे दे….
ह्रदय सबसे अधिक धोखा देने वाला है बाइबल कहती है इसमें असाध्य रोग लगा हुआ है. यह जो भी सोचता है बुरा ही सोचता है.
हम प्रभु के पास इसलिए नहीं आते क्योंकि हमारा ह्रदय अच्छा है बल्कि इसलिए आते हैं क्योंकि हमें अच्छा और भला ह्रदय मिले.
प्रभु ने कहा भी है मैं तुझमें से पत्थर का ह्रदय निकालकर मांस का ह्रदय दूंगा. इसका क्या अर्थ होता है क्या हमारे अन्दर सचमुच पत्थर का ह्रदय है. कई बार यह वाक्य हमने लोगों को कहते सुना है.
इस व्यक्ति के अन्दर तो पत्थर का ह्रदय है. या कैसी मां है इसका ह्रदय तो पत्थर का है आदि…इसका सीधा सा अर्थ होता है कठोर हटीला मन.
हम जानते हैं अपने कठोर ह्रदय और हटीले मन के कारण राजा फिरौंन भी अपनी सेना समेत समुद्र में डूब मरा.
परमेश्वर को कठोर और पत्थर जैसा ह्रदय पसंद नहीं है वह टूटे हुए मन को ह्रदय को तुच्छ नहीं जानता. टूटा हुआ ह्रदय परमेश्वर के लिए ग्रहण योग्य बलिदान है.
कठोर और हटीले ह्रदय का दुष्परिनाम
हम जानते हैं राजा सुलेमान की म्रत्यु के पश्चात जब उसका पुत्र रहोबियाम राजा बना तब उसने लोगों के साथ कैसा बुरा वर्ताव किया था.
जब प्रजा के लोग उसके पास आये और कहा, हे राजा हम लोगों को थोड़ा आराम चाहिए बहुत वर्षों से हम भवन और महलों का निर्माण कार्य करते करते थक चुके हैं इसलिए तू हमें थोड़ा विश्राम दे दे.
तब इस कठोर राजा रहोबियाम ने अपने दुष्ट मित्रों की बात मानकर उन प्रजा से उत्तर देते हुए कहा था, कि मेरी सबसे छोटी ऊँगली भी मेरे पिता की कमर से ज्यादा मोटी है,
यदि मेरे पिता सेर थे तो मैं सवा सेर हूँ…मैं तुम पर मेरे पिता से भी भारी जुआ रखूँगा…मेरे पिता से अधिक मैं तुम्हें हंटर से मारूंगा.
यही कारण हुआ कि उसके राज्य में विद्रोह छिड़ गया और एक समय आकर रहोबियाम को अपने हटीले मन ह्रदय के कारण अपने राज्य को खोना पड़ा.
कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं बाइबल मैसेज | Bible message in hindi | नीतिवचन 23:26 लेख आपको कैसा लगा. आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं..
दोस्तों यदि आप अपने दशवांश या भेंट के रूप में इस सेवकाई की सहायता करना चाहते हैं तो हम आपका परमेश्वर के प्रति इस प्रेम की सराहना करते हैं.
परमेश्वर के वचनों को बहुत से लोगों तक पहुंचाने हेतु हमें कुछ यंत्र जैसे कम्पुटर आदि खरीदना है इस हेतु आपका छोटा सा भी योगदान हमारे लिए आशीष का कारण होगा आप हमें नीचे दिए गए बारकोड के जरिये यह छोटी से छोटी धनराशी सेंड कर सकते हैं. हम आपके लिए अवश्य प्रार्थना करेंगे. धन्यवाद
आप हमारे ऑडियो संदेश को सुनने के लिए इस लिंक से व्हाटसप ग्रुप में जुड़ सकते हैं जुड़ने के लिए धन्यवाद.
इन्हें भी पढ़ें
परमेश्वर की भेंट पर तीन अद्भुत कहानियां