बाइबिल-नोट्स

Hindi devotion notes | बाइबिल नोट्स

Spread the Gospel

दोस्तों आज सीखेंगे छोटे Hindi devotion notes | बाइबिल नोट्स यह संदेश हमारी आत्मिक आशीषों के लिए हैं आइये शुरू करते हैं.

बाइबिल-नोट्स

शीर्षक – अपना भेद किसी को ना बताएं | hindi devotion

न्यायियों 16: 17
तब उस ने अपने मन का सारा भेद खोलकर उस से कहा, मेरे सिर पर छुरा कभी नहीं फिरा, क्योंकि मैं मां के पेट ही से परमेश्वर का नाजीर हूं, यदि मैं मूड़ा जाऊं, तो मेरा बल इतना घट जाएगा, कि मैं साधारण मनुष्य सा हो जाऊंगा।

हमारे मन में बहुत सारी बातें होती है और बहुत से भेद भरी बातों को हम अपने अंदर छुपा के रखते हैं हमारे जीवन के कई ऐसे राज है जिसको लोग नहीं जानते और हमें उनको बताना भी नहीं है.

क्योंकि मनुष्य के ऊपर भरोसा करना व्यर्थ है शिमसोन ने एक वेश्या स्त्री को अपना भेद खोल कर बता दिया कि वह कैसे अपने सामर्थ और अपने अभिषेक को खो सकता है.

और जैसे ही उस स्त्री को पता चला कि उसके सिर के बालों को मुड़वा देंगे तो वह साधारण व्यक्ति हो जाएगा।

क्योंकि उसके सर के बालों में सामर्थ था क्योंकि बचपन से वह परमेश्वर का नजीर था और यह बात अन्य जाति के लोग नहीं जानते थे.

लेकिन जैसे ही यह भेद की बात उनको पता चला वे लोग इसका फायदा उठाएं और शिमसोन के दोनों आंखों को फोड़ दिए और उसे बंदी बना लिया ।

अगर वह अपनी भेद की बात,उनको नहीं बताता। तो आज उसकी दशा एक अंधे व्यक्ति के समान ,एक कैदी व्यक्ति के समान नहीं होता इसलिए याद रखिए अपना भेद आप परमेश्वर को छोड़ किसी को ना बताएं।

क्योंकि लोग इसका गलत फायदा उठाते हैं इसलिए सावधान।

मत्ती 7: 16
उन के फलों से तुम उन्हें पहचान लोगे क्या झाड़ियों से अंगूर, वा ऊंटकटारों से अंजीर तोड़ते हैं?

प्रभु यीशु मसीह ने अपने लोगों को यह सिखाया है कि संसार में बहुत से ऐसे लोग आएंगे जो तुम्हें भरमाएंगे आएंगे अपने झूठी शिक्षाओं के द्वारा, झूठी भविष्यवाणी के द्वारा,

झूठे प्रचार के द्वारा और झूठ चिन्ह और चमत्कार के द्वारा और तुम उन्हें देखकर पहचान जाओगे ।उनके फलों से तुम उन्हें पहचानोगे कि उनके जीवन में कैसा फल दिखाई देता है

बाइबल में आत्मा के नौ फलों के बारे में बताया गया है वह 9 फल उनके जीवन में दिखाई देना चाहिए अगर दिखाई नहीं दे रहा है

तो आप समझ लेना कि वे बाहर से कुछ और है और अंदर से कुछ और। अगर हम इन लोगों को नहीं पहचान पाए तो हम इनके बहकावे में आएंगे और अपने विश्वास से पीछे हट जाएंगे

और अपने जीवन में वो सब कुछ खो देंगे जो परमेश्वर ने हमें दिया है। हमें लोगों की सही पहचान होनी चाहिए और उसके लिए सबसे बेहतर तरीका यही है कि हम उनके जीवन के फलों को देखकर पहचान जाएंगे कि वे कौन है ?

कहां से आए हैं? कैसे लोग हैं? उनका उद्देश्य क्या है ?और इन बातों को समझ कर हम अपने जीवन में सावधान हो जाएंगे।

शीर्षक – एक बार परमेश्वर को परख कर देखें।

भजन संहिता 34: 8
परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरूष जो उसकी शरण लेता है।

क्या आपने अपने जीवन में कभी परमेश्वर को परख कर देखा है? अगर नहीं देखे हैं तो एक बार आप अपने परमेश्वर को परख कर देखें वह परमेश्वर भला है अच्छा है

वह जरूर मुसीबत में हमारा साथ देता है बाइबल में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्होंने परमेश्वर को परख के देखा है उदाहरण के लिए गिदौन के जीवन के बारे में हम देखते हैं

जब परमेश्वर ने उसे इसराइलियों के ऊपर एक न्याय के रूप में नियुक्त किया तो वह परमेश्वर को परख के देखा है। वह परमेश्वर से कहता है

यदि परमेश्वर सच में तूने मुझे इसराइलियों को छुड़ाने के लिए चुना है तो मैं एक भेदी की ऊन खलियान में रखूंगा और यदि ओस केवल उस ऊन पर पड़े और उसे छोड़ सारी भूमि सुखी रह जाए तो मैं जान लूंगा

कि तू अपने वचन के अनुसार इजरायल को मेरे द्वारा छुड़ाएगा और ऐसा ही हुआ। उस रात केवल ओस ऊन के ऊपर ही पड़ा और सारी भूमि सुखी रही।

परमेश्वर के इस अद्भुत काम को देखकर गिदौन ने अपना जीवन परमेश्वर को दे दिया और वह इसराइलियों को छुड़ाने के लिए उनका न्यायी बन गया।

हम भी अपने जीवन के हर एक मोड में परमेश्वर को परख के देखे परमेश्वर हमारे साथ हमेशा खड़ा रहेगा।

भजन संहिता 27: 4
एक वर मैं ने यहोवा से मांगा है, उसी के यत्न में लगा रहूंगा; कि मैं जीवन भर यहोवा के भवन में रहने पाऊं।

हम सब दाऊद के जीवन के बारे में अच्छे से जानते हैं कि जब वह अपने भेड़ बकरियों को चराया करता था तभी से वह यहोवा परमेश्वर को ढूंढने में परमेश्वर की आराधना करने में समय बिताया करता था

दाऊद इतना यत्न करता है कि वह परमेश्वर को प्राप्त करें और अपने जीवन भर परमेश्वर के भवन में रहने पाए । दाऊद के अंदर की भूख, प्यास और तड़प जो था वह केवल परमेश्वर के लिए था।

वह परमेश्वर को पाने के लिए इतना प्रयत्न करता है जिसकी कोई सीमा नहीं है आज आप क्या पाने की कोशिश कर रहे हैं

किसके लिए आप इतना प्रयत्न कर रहे हैं क्या आपकी भूख ,प्यास और तड़प केवल संसार के लिए है जो कुछ समय के लिए है।

हमारा परमेश्वर सदा के लिए है परमेश्वर को पाने के लिए,परमेश्वर के भवन में रहने के लिए ,परमेश्वर की आराधना करने के लिए आप प्रयत्न करें मेहनत करें अधिक से अधिक समय परमेश्वर को दे,

क्योंकि वही आपके जीवन के अंत तक आपके साथ रहेगा।

उपरोक्त लघु संदेश भाई अजेश के द्वारा लिखे गए हैं भाई अजेश छत्तीसगढ़ में सेवा करते हैं. बीमारों के लिए और गरीब अनाथों के लिए मुफ्त सेवा प्रदान करते हैं,

इन्हें भी पढ़े

उपवास प्रार्थना कैसे करें ?

बाइबल की 20 बेहतरीन कहानियां

जीवन में दुःख और सुख दोनों जरूरी हैं

हिंदी सरमन आउटलाइन

यीशु की प्रार्थना

पवित्र बाइबिल नया नियम का इतिहास

31 शोर्ट पावरफुल सरमन

यीशु कौन है

कभी हिम्मत न हारें

हम कैसे विश्वास को बढ़ा सकते हैं

प्रार्थना के 20 फायदे

प्रतिदिन बाइबल पढ़ने के 25 फायदे

प्रकाशितवाक्य की शिक्षा

कृपया अपने कमेन्ट करके अवश्य बताएं Hindi devotion notes | बाइबिल नोट्स   लेख आपको कैसा लगा.  आप हमारे हिंदी बाइबिल स्टडी app को गूगल प्ले स्टोर से डाउन लोड आप इस लिंक से उस लेख को पढ़ सकते हैं.. हमारे इन्स्ताग्राम को भी फोलो कर सकते हैं…


Spread the Gospel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top